Posts

Showing posts from May, 2021

ग्रामोदय विश्वविद्यालय डेरी की भूमिका पर एक जून को वर्चुअल संगोष्ठी करेगा

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय डेरी की भूमिका पर एक जून को वर्चुअल संगोष्ठी करेगा चित्रकूट, 31 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के तत्वावधान में एक जून 2021 को अपराह्न तीन बजे से देश की आर्थिक स्थिति बढ़ाने में डेयरी की भूमिका विषय को लेकर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो डी आर सिंह मुख्य उद्बोधन देगें। अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम करेगें।स्वागत उद्बोधन अधिष्ठाता प्रो डी पी राय और विषय प्रवर्तन मृदा विज्ञान के प्राध्यापक डॉ पावन सिरोठिया व पृष्ठभूमि प्रस्तुति पशुपालन एवं डेरी के सचिव डॉ उमेश कुुमार शुक्ला ने बताया कि तकनीकी सत्र के मुख्य अतिथि प्रभारी आई टी प्रो भरत मिश्रा होंगे। डॉ बृजेश सिंह पंतनगर, डॉ अंजनी कुमार मिश्रा व डॉ बी के मिश्रा मेघालय विशिष्ट वक्तव्य देगें। कृषि प्रसार प्राध्यापक डॉ  योगेंद्र कुमार सिंह व श्रीकांत धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेगें।

आरोग्यधाम चित्रकूट में बापू की राम कथा का तीसरा दिन

Image
'रामचरित मानस' ही सत्य, प्रेम, करुणा का प्रत्यक्ष परिचय है - मोरारी बापू आरोग्यधाम चित्रकूट में बापू की राम कथा का तीसरा दिन चित्रकूट 31 मई 2021। दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम परिसर चित्रकूट में अर्न्तराष्ट्रीय मानस मर्मज्ञ संत मोरारी बापू ने रामकथा के तीसरे दिन‘‘ प्रनवऊ प्रथम भरत के चरना, जासु नेम ब्रत जाइ न बरना। रामचरन पंकज मन जासू, लुबुध मधुप इव तनइ न पासू।।‘‘ चौपाई के माध्यम से भरत जी का सजीव चित्रण कराते हुऐ मानस भरत जो इस नौ दिवसीय रामकथा का केन्द्र बिन्दु है, इसको परिक्रमा करते हुये एक संवाद के रूप में भरत जी का दर्शन कराया।  कथा के माध्यम से मोरारी बापू ने कहा कि इस परम पावन चित्रकूट धाम में सहज स्वाभाविक नौ दिवसीय रामकथा के तीसरे दिन के आरंभ में मंदाकिनी के प्रवाहमान चेतना को, स्फटिक शिला की प्रकाशवान चेतना को, कामदगिरि की धीर गंभीर चेतना को, अनुसुइया जी-सुतीक्षण मुनि जी की व्रतमयी चेतना को व्यासपीठ से मेरा प्रणाम। भरत धर्मज्ञ है। भरत जी के नियम, व्रत का वर्णन नहीं किया जा सकता।  भरत चरित्र पर राम कथा को समर्पित करते हुए बापू ने कहा कि भरत चरित्र को बखा

ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य

ग्रामोदय विश्वविद्यालय  स्टाफ़ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य अब ग्रामोदय कैम्पस में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा बुखार, खाँसी, जुकाम,शरीर दर्द सिम्टम्स वालो को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना होगा सरकारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्टाफ़ अपने कार्यालय में रहे कुलपति प्रो गौतम अपनी ऑनलाइन वर्चुअल समीक्षा जारी  रखेंगे चित्रकूट, 30 मई 2021 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज अपनी वर्चुअल बैठक में कहा है कि संज्ञान में आया है   कि ग्रामोदय स्टाफ के कुछ-एक  लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है।उन्होंने अपील की है यदि कोई पर्याप्त कारण न हो तो यथाशीघ्र अपने आयु वर्ग की पात्रता के अनुरूप अनिवार्य रूप से अपने और अपने परिवार के लोगो को कोविड -19 की वैक्सीन लगवाये। ज्ञातव्य है कि कुलसचिव डॉ अजय कुमार द्वारा कोविड से बचाव के लिए विश्वविद्यालय स्टाफ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना संक्रमण को यूनिवर्सिटी कैंपस को बाहर ही रोकने के लिए सम्पूर्ण स्टाफ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य करने के साथ मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।बगैर मास

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी दो जून को चित्रकूट में कोरोना प्रबंधन पर वर्चुअल संगोष्ठी करेगा

Image
  पोस्ट कोविड प्रॉब्लम्स का इलाज चिकित्सक की राय पर करें : प्रो गौतम, कुलपति ग्रामोदय कृषि फार्म जैविक खाद से उत्पादित अन्न कोविड से संक्रमित स्टाफ को उपलब्ध कराएगा ग्रामोदय यूनिवर्सिटी दो जून को चित्रकूट में कोरोना प्रबंधन पर वर्चुअल संगोष्ठी करेगा वर्चुअल चर्चा में जिलाप्रशासन, समाजसेवी,सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालो के चिकित्साधिकारी और चिकित्सा प्राध्यापक भी शामिल होगें।  चित्रकूट, 28 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने वालो को पोस्ट कोविड समस्याओं से निजात पाने के लिए सुयोग्य चिकित्सक से सम्पर्क कर इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड समस्या को नजरअंदाज न करते हुए इम्यून सिस्टम को मजबूती देने वाले सारे प्रयास करें।कुलपति प्रो गौतम ने आज वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर आये ग्रामोदय स्टाफ से वर्चुअल चर्चा की और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने यूनिवर्सिटी कृषि फार्म के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना से जीतने वाले यूनिवर्सिटी स्टाफ़ सहित अन्य यूनिवर्सिटी स्टा

दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Image
दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित चित्रकूट 27 मई 2021।  दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में ग्राम बंदर कोल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी चित्रकूट के निर्देश में जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री अभय महाजन जी द्वारा कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों में जागरूकता हेतु अभियान लिया गया माननीय अभय महाजन जी के दिशा निर्देशों में जन शिक्षण संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बंदर कोल ग्राम में डोर टू डोर संपर्क किया तथा कोविड-19 वैक्सीन लगाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा बताया कि यदि हम सभी ग्रामवासी स्वयम की प्ररणा से वैक्सीन लगवाते है तो आप के ग्राम में टीका करण केंद्र बनाकर शतप्रतिशत टीका लगवाया जाएगा जिससे हैम सुरक्षित हो कर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।आत्मनिर्भर भारत की संगोष्ठी में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री रमाशंकर त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर शब्

प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित उपायों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

Image
ग्रामोदय विचार प्रवाह प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित उपायों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। चित्रकूट, 27/05/2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा के प्राध्यापक डॉ आर के श्रीवास्तव ने कहा कि मानव के स्वास्थ्य की पहली शर्त है प्रकृति के साथ समीपता। सदियों से मानव का प्रकृति के साथ पारस्परिक संबंध रहा है। अनंतकाल से प्रकृति मां की तरह मानव का पालन पोषण करती रही है किन्तु मानव ने अपनी जिज्ञासु प्रवृति और प्रकृति पर विजय प्राप्त करने की महत्वाकांक्षा के कारण अपने स्वास्थ्य का अपक्षय किया है। औद्योगिकीकरण की अंधी दौड़ में , विकास की अनंत यात्रा ने जहां एक ओर राष्ट्र को अत्यधिक सुख सुविधा से संपन्न बनाया है वहीं दूसरी और मानव को प्रकृति से दूर ले जाकर पर्यावरण को दूषित नित नए रोगों का शिकार बना रहीं है। वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण विलासी जीवन का ही दुष्परिणाम है। कोरोना संक्रमण से दुनिया हिल चुकी है। लाखों लोगों की जान चली गई है। ऐसा लगता है कि मानों प्रकृति ने अपने रिमोट कंट्रोल से रीसेट बटन दबाकर रिप्रोग्रामिंग कर रही है। यह

थाईलैंड सहित भारत के चिकित्सा विद्द्वानो ने अपने विचार रखे

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित थाईलैंड सहित भारत के चिकित्सा विद्द्वानो ने अपने विचार रखे आयुर्वेद,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाये - डॉ अलका गुप्ता, थाईलैंड दूषित खान पान शैली को त्यागें - कुलपति प्रो गौतम  आयुर्वेद,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा कोरोना से बचाव विषय को लेकर विद्द्वानो ने किया वर्चुअल वार्ता चित्रकूट , 26 मई 2021। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देश सामाजिक आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। मनुष्य जाति विशेष रूप से प्रभावित हुई है। मानव शरीर में अनेक प्रकार के विकार उत्पन्न होने के चलते व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक कष्ट भोग रहा है। वर्तमान परिस्थितियों के निदान हेतु आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व बताते हुए डॉ अलका गुप्ता, थाईलैंड ने आयुर्वेद पद्धति पर प्रकाश डाला। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणा स्रोत भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख, की प्रेरणा औऱ कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन व विश्व

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 'आयुर्वेद- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कोरोना से बचाव ' पर कल अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 'आयुर्वेद- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कोरोना से बचाव ' पर कल अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार  चित्रकूट, 25 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा "आयुर्वेद- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा कोरोना से बचाव " विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन कल दिनांक 26 मई 2021 को किया जाएगा। ‌ कार्यक्रम के आयोजन सचिव वैद्य डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव प्रभारी आयुर्वेद, ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने बताया कि एक दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में थाईलैंड से आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में प्रख्यात डॉ अलका गुप्ता , कंट्री हेड अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन थाईलैंड मुख्य वक्ता रहेंगी। यह अंतरराष्ट्रीय वेब वार्ता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम के संरक्षक्तव में संपन्न होगी। जिसमें कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ आंजनेय पाण्डेय, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय और कार्यक्रम के सह सचिव डॉ उमेश चंद राजपूत है। कल यह अंतरराष्ट्रीय वेब वार्ता भारतीय समय

कोरोना काल मे शोधकर्ताओ को उपाधि में बिलम्ब को रोकने के लिए कुलपति प्रो गौतम ने लिया साहसिक निर्णय

सद्प्रयास : ग्रामोदय विश्वविद्यालय शोधकर्ताओं का वाइवा अब ऑनलाइन होगा कोरोना काल मे शोधकर्ताओ को उपाधि में बिलम्ब को रोकने के लिए कुलपति प्रो गौतम ने लिया साहसिक निर्णय शोधकर्ता की थीसिस मूल्यांकन रिपोर्ट अब ऑनलाइन मंगाई जाएगी  शोध छात्र , शोध गाइड औऱ एक्सटर्नल एक्सपर्ट को ऑनलाइन वाइवा के पत्र भेजने के निर्देश जारी चित्रकूट,25 मई 2021।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत थीसिस के मूल्यांकन और वाइवा कराने में कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव व बिलम्ब को रोकने के लिए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज निर्देशित किया कि शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत थीसिस के मूल्यांकन, एक्सपर्ट की मूल्यांकन रिपोर्ट और वाइवा की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।कुलपति प्रो गौतम ने इस पर जून माह के प्रथम सप्ताह के कार्ययोजना को भी मंजूरी दी।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर शोधकर्ताओं की थीसिस का मूल्यांकन, वाइवा औऱ परिणाम घोषित कर पात्र शोधकर्ताओं को प्रोविसिनल डिग्री प्रदान की जाय।कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास से शोध उपाधि प्राप्त करने वाले विद्

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विज्ञान वार्ता श्रृंखला का प्रारंभ

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विज्ञान वार्ता श्रृंखला का प्रारंभ महामारी में तनाव प्रबंधन को लेकर से विचार विमर्श चित्रकूट,25 मई 2021 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में पर्यावरण और विज्ञान संकाय के अंतर्गत जैविक विज्ञान विभाग के तत्वावधान में विज्ञान वार्ता श्रृंखला का प्रारंभ किया गया। श्रृंखला के प्रथम पुष्प को लोकार्पित करते हुए आज  स्वामी चेतनानंद परमहंस , शिवा योग पीठम योगाश्रम ट्रस्ट बाराबंकी, उत्तरप्रदेश के ट्रस्टी अध्यक्ष ने कहा  कि महामारी तो स्वयं में ही तनाव है। चारों तरफ हाहाकार मचा है।, इस समय हमको अपना धैर्य और मनोबल बनाए रखना है। जीवन में तनाव मुख्यता तीन प्रकार के होते हैं पहला मांस पेशी तनाव, दूसरा मानसिक तनाव, तीसरा भावनात्मक तनाव।उन्होंने कहा कि अपने संपूर्ण जीवन में एकत्रित अनुभव ही हमारे मांसपेशीय शरीर में संचित होते हैं, इन्हीं में विस्फोट होने पर हम तनावग्रस्त हो जाते हैं तनाव से विरत रहने के लिए हमको स्वयं का प्रबंधन करना होगा। इसके लिए हमको योग का सहारा लेना चाहिए। हमारी संस्कृति और ऋषियों के प्रयोगात्मक अनुभव बताते हैं कि शांति हमा

भूमि सुपोषण एवं संरक्षण के लिए भारत रत्न नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र बंदरकोल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Image
भूमि सुपोषण एवं संरक्षण के लिए भारत रत्न नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र बंदरकोल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन चित्रकूट, 24 मई 2021। भारतीय कृषि चिंतन में भूमि को धरती माता ऐसे संबोधित किया है। हमारे प्राचीन ग्रंथो में इसके उदाहरण सहजता से पाए जाते है। अथर्वेद के भूमि सूक्त मे कहा गया है, ‘माता भूमिः पुत्रो अहं पृथिव्याः।’ इसका भावार्थ है कि भूमि हमारी माता है एवं हम उस के पुत्र। तात्पर्य, भूमि के पोषण कि व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर आज चित्रकूट जनपद के ग्राम बंदरकोल में भारत रत्न नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र पर भूमि सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बंदरकोल के कृषकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने-अपने खेतों से कलश में मिट्टी भरकर नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र पर लाया गया और वहां उनका विधिवत पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूजन के उपरांत उस मिट्टी को अपने अपने खेतों में छिड़काव किया गया। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने 24 जुलाई 2021 तक चलने वाले इस राष्ट्रीय जन अभियान में होने वाली गतिविधियों

कृषि एवं खाद्य उत्पादों के मानकीकरण विषय को लेकर ग्रामोदय यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

Image
कृषि एवं खाद्य उत्पादों के मानकीकरण विषय को लेकर ग्रामोदय यूनिवर्सिटी द्वारा राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित मानक संस्थाओं सहित अनेक वैज्ञानिकों ने रखें अपने विचार कृषक मानकीकरण प्रक्रिया अपनाकर कृषि उत्पाद का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कर सकते हैं - प्रो गौतम, कुलपति चित्रकूट, 24 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय और कृषि संकाय के संयुक्त तत्वाधान में ' कृषि एवं खाद्य उत्पादों का मानकीकरण ' विषय को लेकर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्रीधर पांडेय , मानक संवर्धन अधिकारी  बी.आई.एस भोपाल मध्य प्रदेश थे।अध्यक्षता कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की।इस अवसर पर वैज्ञानिक श्रीधर पांडेय ने भारतीय मानक ब्यूरो के संदर्भ में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि वर्तमान परिदृश्य में कृषि उत्पादों के मानकीकरण की आवश्यकता है ? उन्होंने बीआईएस के बारे में बताया कि भारतीय मानक संस्थान आई एस आई 1947 में स्थापना एवं भारत सरकार के अधिनियम 1952 के तहत विभिन्न उत्पादों को गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रद

ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा कोविड महामारी का अर्थव्यवस्था में हुए प्रभाव पर वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा कोविड महामारी का अर्थव्यवस्था में हुए प्रभाव पर वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित  दो विश्वविद्यालयो के कुलपतियों सहित आधा दर्जन विद्द्वानो ने रखा विचार चित्रकूट,22 मई 2021। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में भारत की अर्थव्यवस्था पर कोविड महामारी का प्रभाव विषय को लेकर ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय के तत्वावधान में   राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।इस वर्चुअल आयोजन के मुख्य अतिथि अर्थशास्त्र के जाने माने विद्द्वान व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रो अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी रहें।अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की।जे एन यू दिल्ली के इंटरनेशनल स्टडीज के प्राध्यापक डॉ जे के पटनायक,आई ईएचई भोपाल के प्राध्यापक डॉ मनीष शर्मा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक प्रो एन जी पेंडसे विशिष्ट अतिथि रहें। आयोजन चेयरमैन अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह व आयोजन सचिव अर्थशास्त्र के प्राध्यापक प्रो विजय सिंह परिहार थे।एक दिवसीय इस वर्चुअल आयोजन के मुख्य अतिथि व

युग पुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले चुनौतियों से लड़े विद्यार्थी - प्रो निर्मला एस मौर्य, कुलपति जौनपुर

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, समाज और वर्तमान स्थितियां विषय को लेकर वर्चुअल संवाद आयोजित युग पुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले चुनौतियों से लड़े विद्यार्थी - प्रो निर्मला एस मौर्य, कुलपति जौनपुर वर्तमान परिस्थितियों में मानवता और संवेदनशीलता के साथ जुटे रहने की आवश्यकता - प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति- चित्रकूट चित्रकूट, 21 मई 2021। वर्तमान सामाजिक परिस्थितियां कोविड-19 के संक्रमण चलते प्रभावित हुई हैं। भारत सहित वैश्विक परिवेश समसामयिक समस्याओं को झेल रहा है,जिसमें शैक्षिक,आर्थिक, नैतिक, धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधिया शामिल है। मनुष्य की आशावादी प्रवत्ति और अपने आत्मबल से वह विषम परिस्थितियों में भी विजय हासिल कर लेता है। इस आशय के विचार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला संकाय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित वर्चुअल संबाद में ' प्रो निर्मला एस मौर्य , कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। यह वर्चुअल संबाद शिक्षा, समाज और वर्तमान स्थितियां विषय पर केंद्रित था। वेब संवाद के मुख्य वक्त

ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कोरोना काल मे बढ़ रहे मानसिक अवसाद को रोकने के वर्चुअल वार्ता आयोजित की।

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कोरोना काल मे बढ़ रहे मानसिक अवसाद को रोकने के वर्चुअल वार्ता आयोजित की। चित्रकूट 20 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला संकाय की योग इकाई के तत्वाधान में " कोरोना काल में योग द्वारा मानसिक अवसाद से बचाव " पर आज मनोवैज्ञानिको, योग और आयुर्वेद विशेषज्ञों की संयुक्त वर्चुअल वार्ता का आयोजन किया गया। वेबीनार की अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की। वर्चुअल वार्ता के मुख्य वक्ता डॉ शशिकांत मणि त्रिपाठी , निदेशक योग संस्थान भोपाल मध्य प्रदेश रहे। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा,आयोजन चेयरमैन रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ शशिकांत मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान कोविड-19 के वैश्विक संक्रमण से उत्पन्न परिणाम स्वीकार योग्य नहीं है। ऐसी स्थिति से मनुष्य में हताशा बढी है और एक प्रकार से अनिश्चित और सतत तनाव के कारण मनुष्य मानसिक अवसाद का शिकार हो रहा है, इससे निजात पाने के लिए शरीर, मन और बुद्धि में सामंजस्य बिठाने की आवश्यकता

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में वित्तीय नियोजन पर नेशनल वेबीनार आयोजित

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में वित्तीय नियोजन पर  नेशनल वेबीनार आयोजित चित्रकूट, 19 अप्रैल 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय और  एन एस डी एल के संयुक्त तत्वावधान में आज ' वित्तीय नियोजन' विषय ' पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में नेशनल   वेबीनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन सी गौतम ने  एनएसडीएल संस्था की वित्तीय नियोजन विशेषज्ञ के तौर पर शामिल पदाधिकारी जनों का  परम्परागत  स्वागत  करते हुए कोरोना काल मे उत्पन्न वित्तीय समस्याओ का वर्णन करते हुए ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ के बेहतर वित्तीय नियोजन  के विकल्पों पर चिंतन पर जोर दिया।कुलपति प्रो गौतम ने  आशा व्यक्त किया कि एनएसडीएल के माध्यम से वित्तीय नियोजन मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। अनूप अग्रवाल सहायक उपाध्यक्ष ने एनएसडीएल और एनपीएस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। चेतन करकरे ने एन.पी.एस के नियामक पी.एफ.आर.डी.ए ,एन.पी.एस ट्रस्ट ,एन.एस.डी.एल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए  बताया कि 31

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोविड संक्रमण समाधान के नवीन प्रयास

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोविड संक्रमण समाधान के नवीन प्रयास रोग प्रतिरोधी क्षमता वाले कृषि उत्पादों का वैज्ञानिकों ने किया रहस्योद्घाटन   चित्रकूट, 19 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा आयोजित बेविनार में आज देश के जाने माने खाद्य प्रौद्योगिकी और कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि अनेक कृषि उत्पादों के सतत प्रयोग से मानव शरीर को कोविड जैसी गंभीर और वैश्विक बीमारियों से निजात दिलाने में सक्षम बनाया जा सकता है।निफ्टम के अधिष्ठाता प्रो आशुतोष उपाध्याय ने इंसानों के मजबूत सुरक्षा तंत्र के लिए कृषि उत्पादों की अनिवार्यता पर विद्वता पूर्ण उद्बोधन देते हुए बताया यदि प्राकृतिक रूप से उपलब्ध खाद्य पदार्थों का प्रयोग हम प्रतिदिन करने लगे,तो बहुत सी बीमारियों का शमन करने में शरीर अपने आप सक्षम हो जाता है। उन्होंने कहा कि फलों तथा सब्जियों में प्रचुर मात्रा में विटामिन मिनरल्स पाया जाता है,जिनका प्रयोग हमें भरपूर करना चाहिए। फलों और सब्जियों के उपयोग से हमारी इम्यूनिटी अपने आप विकसित होती।कृषि संकाय द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन संगोष्ठी का विषय &qu

डोर टू डोर जानकारी एवं दीवाल लेखन से महामारी में बचाव का संदेश दे रहे डीआरआई के कार्यकर्ता

Image
कोविड से बचाव हेतु दीनदयाल शोध संस्थान ने ग्रामवासियों को बांटी कोरोना किट, मास्क एवं आरोग्य काढ़ा के पैकेट डोर टू डोर जानकारी एवं दीवाल लेखन से महामारी में बचाव का संदेश दे रहे डीआरआई के कार्यकर्ता चित्रकूट, 19 मई 2021। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां ग्रामीण केंद्रों पर जागरुकता अभियान चला रहा है। संस्थान द्वारा अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में डोर टू डोर जानकारी दी जा रही है एवं दीवाल लेखन किया जा रहा है तथा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।  मझगवां जनपद के वे गांव जहां दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से स्वावलंबन की गतिविधियां संचालित की जाती है, ऐसे 49 स्वावलंबन केंद्रों की सभी ग्राम आबादियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों जैसे बैंक, राशन की दुकानों और शासकीय उपक्रमों जहां ग्रामीणों का आवागमन जारी है, ऐसे स्थानों पर बैन

ग्रामोदय स्टाफ़ और उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोरोना को जीतने के अनेक प्रयास  ग्रामोदय स्टाफ़ और उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी वैक्सीन के लिए प्रेरित करने में जुटे उनके शिक्षक चित्रकूट,18 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से अपने स्टाफ़,विद्यार्थियों और उनके पारिवारिक जनों को बचाने और कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर रहे लोगों को अदृश्य दुश्मन कोरोना से जीतने के लिए अनेक प्रकार से प्रयास कर रहा है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक स्टाफ़ के हाल- समाचार प्रतिदिन लिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश की कार्य शैली प्रभावित हो गई है।ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कोरोना के कुप्रभाव को कम करने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।प्रत्येक दिन अपने नियंत्रक अधिकारी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करते हैं।विश्वविद्यालय के शिक्षको द्वारा अपने विद्यार्थियों और और उनके अभिभावकों

ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोविड -19 के विरुद्ध रोग प्रतिरोधी क्षमता वृद्धि के लिए 19 मई को ऑनलाइन कृषि संगोष्ठी और 20 मई को वर्चुअल योग वार्ता आयोजित करेगा।

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोविड -19 के विरुद्ध रोग प्रतिरोधी क्षमता वृद्धि के लिए 19 मई को ऑनलाइन कृषि संगोष्ठी और 20 मई को वर्चुअल योग वार्ता आयोजित करेगा। चित्रकूट, 17 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोरोना महामारी से बचाने और रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए कृषि और योग विषयों पर पृथक पृथक वर्चुअल आयोजन करेगा। 19 मई 2021 को अपराह्न 11 बजे से 12 बजे के मध्य कोविड -19 के विरूद्ध रोग प्रतिरोधी क्षमता वृद्वि में कृषि उत्पाद के प्रयोग विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन करेगा। 20 मई 2021 को योग विषय पर वर्चुअल वार्ता की जायेगी।    ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के प्रेरणा व मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेेेेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के संयुक्त संरक्षकत्व में कृषि संकाय द्वारा ' स्ट्रेंथनिंग द इम्यून सिस्टम अगेंस्ट कोविड -19 थ्रू एग्रीकल्चर प्रोड्यूस, ' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया जाएगा।   कृषि संकाय के अधिष्ठात

अन्तर्रजनपदीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

Image
अन्तर्रजनपदीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा चित्रकूट,17 मई 2021। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बीते 16 मई को प्रभारी चौकी सरैया संदीप कुमार पटेल तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हनुआ मोड़ के पास से मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 9859 आई स्मार्ट स्प्लेण्डर रंग लाल सिल्वर के साथ अभियुक्त चालक चंदन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर एवं बालकृष्ण उर्फ नाम पुत्र वंशीधर निवासी रामपुर तरौहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट तथा मोटरसाइकिल नं0 UP63 J 7678 प्लेटिना बजाज रंग लाल के साथ वाहन चालक अभियुक्त अजय कुमार रैदास पुत्र रामकिशोर निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर एवं अभियुक्त बब्बू लोध पुत्र बलराम निवासी अमरहा पुरवा मजरा हनुआ थाना मानिकपुर को गिरफ्तार किया।  अभियुक्तों से पूछताछ की गयी व गाड़ियों के कागजात तलब किया गया तो नही दिखा सके एवं बताया कि उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल हम चारों लोग मिलकर चुराते थे।मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 9859 आई स्मार्ट स्प्लेण्डर रंग लाल सिल्वर को लूप लाइ

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सामुदायिक महाविद्यालय योजना के कर्मचारी संतोष जायसवाल का निधन

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सामुदायिक महाविद्यालय योजना के कर्मचारी संतोष जायसवाल का निधन कुलपति प्रो गौतम ने दुःख व्यक्त किया।  चित्रकूट 16 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक महाविद्यालय योजना में पदस्थ कर्मचारी संतोष जायसवाल के आकस्मिक निधन पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। दिवंगत कर्मचारी श्री संतोष चित्रकूट नगर के पीली कोठी मोहल्ला के निवासी हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण श्री संतोष का निधन हुआ है। कोविड - 19 संक्रमण रिपोर्ट नेगेटिव आने के 15 दिन बाद शनिवार को अचानक खून की उल्टी हुई और पारिवारिक जन इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  श्री संतोष के दिवंगत होने की सूचना पर विश्वविद्यालय स्टाफ़ के लोगों ने शोक व्यक्त किया। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम , कुलसचिव डॉ अजय कुमार, सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक प्रो भरत मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत

चित्रकूट जिला कारागार में खूनी संघर्ष में दो की हत्या , एक एनकाउंटर सहित तीन की मौत

Image
चित्रकूट जिला कारागार में खूनी संघर्ष में दो की हत्या हत्यारे अंशुल दीक्षित को पुलिस ने किया ढेर जिला कारागार में बंद 3 कुख्यात अपराधी मारे गए चित्रकूट, 14 मई 2021। धर्मनगरी चित्रकूट की सीमा से सटे जनपद चित्रकूट (यूपी) के जिला कारागार में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब जिला कारागार से फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं। कैदियों के दो गुटों के आपसी संघर्ष में , जिला कारागार में बंद गैंगस्टर अंशु दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर जेल में ही बंद दो कैदी मेराज अली और मुकीम उर्फ काला को असलहे से मार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था मुकीम काला। अंशु दीक्षित भी पुलिस कार्यवाही में मारा गया। घटना के बाद जिला कारागार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यूपी समेत देश के कई राज्यों में मोस्ट वांटेड रहे शातिर बदमाश मुकीम काला और मेराज को शुक्रवार को चित्रकूट के जिला कारागार में सीतापुर निवासी एक कैदी अंशुल दीक्षित ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। शातिर बदमाश मुकीम काला को इसी साल हरियाणा के कुरूक्षेत्र से यूपी के सहारनपुर की जेल में कुछ दिन रखने

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में दूरवर्ती पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 31 मई तक होगें।

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में दूरवर्ती पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 31 मई  तक होगें।  चित्रकूट ,14 मई 2021।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दूरवर्ती पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि बढ़ा दी गईं है। शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए संचालित विविध पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में एमपी आनलाईन माध्यम से प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित थी । कोविड - 19 के संक्रमण से उत्पन्न अपरिहार्य स्थिति तथा लॉक डाउन के चलते प्रवेश के इक्छुक छात्रों की सुविधा की दृष्टि से कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने  यूजीसी डीईबी की स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रोविजनल रूप से प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई,2021 तक विस्तारित कर दी है।इस आशय की जानकारी देते हुए दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि अब दूरवर्ती पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश 31 मई 2021 तक एम पी ऑनलाइन के माध्यम से ले सकते हैं। __________________________________________ समाचार क्रमांक - 02 ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति  प्रो बी बी श्रीवास्तव के निधन पर शोक व  श्रद्धांजलि चित्रकूट,14 म

महामारी से जीत के लिए सोच में सकारात्मकता लाना जरूरी - अभय महाजन

Image
कोविड परामर्श कार्यक्रम में डॉक्टर्स के पैनल ने सीधी आमने-सामने बात में वैक्सीनेशन पर दिया सबसे ज्यादा जोर महामारी से जीत के लिए सोच में सकारात्मकता लाना जरूरी - अभय महाजन चित्रकूट, 13 मई 2021। वर्तमान में कोरोना से जिस तरह के हालात है उसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। अब गांवों में भी जागरूकता की बेहद जरूरत है। किसी भी तरह कोई भी अफवाह, गलत संदेश इन सब बातों को लेकर समझदारी से काम लेना है। धीरे-धीरे हम अब इस महामारी से उबर रहे हैं। उपरोक्त बातें कोविड-19 परामर्श कार्यक्रम के तहत दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने मुख्य अतिथि के नाते कहीं। स्व. भोलानाथ विज जी की स्मृति में चौपाल संस्था दिल्ली के तत्वावधान में कोविड-19 से जुड़ी समस्या और उसके समाधान के लिए दिल्ली के वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल के साथ वेबैक्स मीटिंग एप्प के माध्यम से डॉक्टर से सीधी आमने-सामने बात ऑनलाइन 'कोविड-19 परामर्श' कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि चौपाल साधनहीन, स्वाभिमानी एवं बेसहारा महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उन्हें छोटे-छोटे लोन देता है, चौपाल इस

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेद को अपनाए - डॉ परमेश्वर अरोरा एमडी, आयुर्वेद( बीएचयू )

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोविड-19 का आयुर्वेदिक समाधान, विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेद को अपनाए - डॉ परमेश्वर अरोरा एमडी, आयुर्वेद( बीएचयू ) चित्रकूट 10 मई 2021 ‌‌। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आनंदीबेन पटेेेेल महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रेरणा एवं कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के संरक्षकत्व में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा ' कोविड-19 का आयुर्वेदिक समाधान ' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित हुआ। एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने की। वेबीनार में मुख्य वक्ता डॉ परमेश्वर अरोरा एमडी, आयुर्वेद बीएचयू एवं वरिष्ठ परामर्शदाता सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली थे। डॉ परमेश्वर अरोरा ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए बताया कि यह वायरस मुंह और नाक से शरीर में प्रवेश करता है। जो कि म्यूकस मेंब्रेन में जाकर तंत्र को प्रभावित करता है। प्रारंभ में संक्रमण के लक्षण होने के बाद का समय महत्वपूर्ण है। इसे मेडिकल भाषा में इनक