ग्रामोदय स्टाफ़ और उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य


ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोरोना को जीतने के अनेक प्रयास

 ग्रामोदय स्टाफ़ और उनके परिवार वालों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य

विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी वैक्सीन के लिए प्रेरित करने में जुटे उनके शिक्षक

चित्रकूट,18 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण से अपने स्टाफ़,विद्यार्थियों और उनके पारिवारिक जनों को बचाने और कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर रहे लोगों को अदृश्य दुश्मन कोरोना से जीतने के लिए अनेक प्रकार से प्रयास कर रहा है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक स्टाफ़ के हाल- समाचार प्रतिदिन लिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश की कार्य शैली प्रभावित हो गई है।ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कोरोना के कुप्रभाव को कम करने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।प्रत्येक दिन अपने नियंत्रक अधिकारी के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करते हैं।विश्वविद्यालय के शिक्षको द्वारा अपने विद्यार्थियों और और उनके अभिभावकों के हाल समाचार भी लिए जाते है, इस कार्य के लिए प्रत्येक संकाय ने अपना व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा है। संकाय वार व्हाट्सएप ग्रुप से जुडकर कुलपति स्वयं गतिविधियों का औचक निरीक्षण कर शिक्षको और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते है।
कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कोविड वैक्सीनेशन को नेशनल मिशन मानते हुए 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपील की है। 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वेक्सीन के पंजीकरण और निर्धारित तिथि को वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया है।कुलपति प्रो गौतम ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले स्टाफ़ के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य घोषित कर दिया है।यह व्यवस्था पूरी तरह अमल में लाई जा सके, इसके लिए विश्वविद्यालय के आयुर्वेद चिकित्सा प्राध्यापक और प्रभारी आयुर्वेद डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया है कि वे 45 वर्ष आयु वर्ग के समस्त स्टाफ़ और उनके परिवार वालों को 25 मई 2021 तक अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही विश्वविद्यालय स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने और अपने परिवार को वैक्सीन लगवाकर कोरोना वैक्सीनेशन के नेशनल मिशन में अपनी भी सहभागिता अंकित करावें।

__________________________________________



पर्यावरण शुद्धि के लिए ग्रामोदय स्टाफ़ ने वैदिक पद्धति से धूपन चिकित्सा अभियान में हवन की आहुतियां अर्पित की

चित्रकूट, 18 मई। कोरोना संक्रमण से हुए पर्यावरण प्रदूषण से निजात पाने के लिए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ ने अपने अपने घरों में पर्यावरण शुद्धि के लिए धूपन चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत निर्दिष्ट हवन यज्ञ में सहभागिता की। अथआयुर्वेद के संस्थापक डॉ परमेश्वर अरोड़ा ने वर्चुअल माध्यम से धूपन चिकित्सा पद्धति के महत्व को बताया।आयुर्वेद चिकित्सक डॉ आर के श्रीवास्तव ने इसका संयोजन किया।

The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य