ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य
ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य
अब ग्रामोदय कैम्पस में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा
बुखार, खाँसी, जुकाम,शरीर दर्द सिम्टम्स वालो को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना होगा
सरकारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्टाफ़ अपने कार्यालय में रहे
कुलपति प्रो गौतम अपनी ऑनलाइन वर्चुअल समीक्षा जारी रखेंगे
चित्रकूट, 30 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज अपनी वर्चुअल बैठक में कहा है कि संज्ञान में आया है कि ग्रामोदय स्टाफ के कुछ-एक लोगों ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है।उन्होंने अपील की है यदि कोई पर्याप्त कारण न हो तो यथाशीघ्र अपने आयु वर्ग की पात्रता के अनुरूप अनिवार्य रूप से अपने और अपने परिवार के लोगो को कोविड -19 की वैक्सीन लगवाये।
ज्ञातव्य है कि कुलसचिव डॉ अजय कुमार द्वारा कोविड से बचाव के लिए विश्वविद्यालय स्टाफ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना संक्रमण को यूनिवर्सिटी कैंपस को बाहर ही रोकने के लिए सम्पूर्ण स्टाफ को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य करने के साथ मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।बगैर मास्क के कोई भी यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रवेश नहीं पा सकेगा।विश्वविद्यालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ विजय सिंह ने सुरक्षा कर्मियों को इस आदेश के सख्ती से पालन करने को कहा है।यूनिवर्सिटी के चिकित्सक और आयुर्वेद इकाई के संयोजन में प्रत्येक दिन यूनिवर्सिटी स्टाफ का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।बुखार, जुकाम, खाँसी व शरीर दर्द आदि सिम्टम्स वाले स्टाफ़ से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मांगी जाएगी।उपलब्ध न कराने पर स्टाफ़ का तत्काल चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment