ग्रामोदय यूनिवर्सिटी दो जून को चित्रकूट में कोरोना प्रबंधन पर वर्चुअल संगोष्ठी करेगा



 पोस्ट कोविड प्रॉब्लम्स का इलाज चिकित्सक की राय पर करें : प्रो गौतम, कुलपति

ग्रामोदय कृषि फार्म जैविक खाद से उत्पादित अन्न कोविड से संक्रमित स्टाफ को उपलब्ध कराएगा

ग्रामोदय यूनिवर्सिटी दो जून को चित्रकूट में कोरोना प्रबंधन पर वर्चुअल संगोष्ठी करेगा

वर्चुअल चर्चा में जिलाप्रशासन, समाजसेवी,सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालो के चिकित्साधिकारी और चिकित्सा प्राध्यापक भी शामिल होगें।

 चित्रकूट, 28 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कोरोना संक्रमण से बाहर निकलने वालो को पोस्ट कोविड समस्याओं से निजात पाने के लिए सुयोग्य चिकित्सक से सम्पर्क कर इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड समस्या को नजरअंदाज न करते हुए इम्यून सिस्टम को मजबूती देने वाले सारे प्रयास करें।कुलपति प्रो गौतम ने आज वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर आये ग्रामोदय स्टाफ से वर्चुअल चर्चा की और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने यूनिवर्सिटी कृषि फार्म के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना से जीतने वाले यूनिवर्सिटी स्टाफ़ सहित अन्य यूनिवर्सिटी स्टाफ़ को न्यूनतम उर्वरक वाले खेतों से उत्पादित चना, जौ और खड़ी मूँग उपलब्ध कराएं। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने बताया कि आगामी 02 जून को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट द्वारा कोरोना प्रबंधन पर एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन करेगा। इस वर्चुअल संगोष्ठी में चित्रकूट जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी, समाजसेवी, सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सालयों के चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा शिक्षा के प्राध्यापक भी शामिल होंगे।वर्चुअल संगोष्ठी का संयोजन आई टी सेल के प्रभारी प्रो भरत मिश्रा करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य