ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 'आयुर्वेद- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कोरोना से बचाव ' पर कल अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 'आयुर्वेद- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा कोरोना से बचाव ' पर कल अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार
चित्रकूट, 25 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा "आयुर्वेद- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा कोरोना से बचाव " विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन कल दिनांक 26 मई 2021 को किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन सचिव वैद्य डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव प्रभारी आयुर्वेद, ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने बताया कि एक दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी में थाईलैंड से आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में प्रख्यात डॉ अलका गुप्ता , कंट्री हेड अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन थाईलैंड मुख्य वक्ता रहेंगी। यह अंतरराष्ट्रीय वेब वार्ता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम के संरक्षक्तव में संपन्न होगी। जिसमें कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ आंजनेय पाण्डेय, अधिष्ठाता अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय और कार्यक्रम के सह सचिव डॉ उमेश चंद राजपूत है। कल यह अंतरराष्ट्रीय वेब वार्ता भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से वर्चुअल प्लेटफॉर्म गूगल मीट पर प्रारंभ होगी। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम के निर्देशानुसार लॉकडाउन - टू के समय में विश्वविद्यालय के संकाय द्वारा वर्तमान में कोविड-19 पर आधारित विभिन्न समसामयिक विषयों के माध्यम से वेब वार्ता सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ, वैज्ञानिक एवं प्रबुद्ध वर्ग का मार्गदर्शन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्राप्त होता है।
Comments
Post a Comment