ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोविड -19 के विरुद्ध रोग प्रतिरोधी क्षमता वृद्धि के लिए 19 मई को ऑनलाइन कृषि संगोष्ठी और 20 मई को वर्चुअल योग वार्ता आयोजित करेगा।



ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोविड -19 के विरुद्ध रोग प्रतिरोधी क्षमता वृद्धि के लिए 19 मई को ऑनलाइन कृषि संगोष्ठी और 20 मई को वर्चुअल योग वार्ता आयोजित करेगा।


चित्रकूट, 17 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कोरोना महामारी से बचाने और रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए कृषि और योग विषयों पर पृथक पृथक वर्चुअल आयोजन करेगा।
19 मई 2021 को अपराह्न 11 बजे से 12 बजे के मध्य कोविड -19 के विरूद्ध रोग प्रतिरोधी क्षमता वृद्वि में कृषि उत्पाद के प्रयोग विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन करेगा। 20 मई 2021 को योग विषय पर वर्चुअल वार्ता की जायेगी।
   ग्रामोदय विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के प्रेरणा व मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेेेेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के संयुक्त संरक्षकत्व में कृषि संकाय द्वारा ' स्ट्रेंथनिंग द इम्यून सिस्टम अगेंस्ट कोविड -19 थ्रू एग्रीकल्चर प्रोड्यूस, ' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किया जाएगा।  
कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रो डी पी राय ने बताया के कृषि संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो आशुतोष उपाध्याय अधिष्ठाता, एनआईएफटीईएम हरियाणा एवं प्रो एस पी सिंह ,प्राध्यापक, डिपार्टमेंट ऑफ एग्रोनॉमी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी होगें। ऑनलाइन संगोष्ठी के आयोजन समिति के प्रो डी पी राय, प्रो एच.एस कुशवाहा, 
डॉ यू.एस मिश्रा एवं डॉ आलोक मालवीय भी अपने विचार रखेंगे। एक दिवसीय यह राष्ट्रीय संगोष्ठी वर्चुअल प्लेटफॉर्म गूगल मीट पर आयोजित होगी।


 20 मई 2021 को कला संकाय के अंतर्गत संचालित योग इकाई द्वारा योग पर विशिष्ट प्रकार की वर्चुअल विशेषज्ञ वार्ता की जायेगी।अधिष्ठाता प्रो नंदलाल मिश्रा ने बताया कि 20 मई को अपराह्न 3 बजे से आयोजित वर्चुअल योग वार्ता के मुख्य वक्ता योग संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ यस के त्रिपाठी होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य