अन्तर्रजनपदीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा




अन्तर्रजनपदीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा


चित्रकूट,17 मई 2021। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे बीते 16 मई को प्रभारी चौकी सरैया संदीप कुमार पटेल तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हनुआ मोड़ के पास से मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 9859 आई स्मार्ट स्प्लेण्डर रंग लाल सिल्वर के साथ अभियुक्त चालक चंदन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर एवं बालकृष्ण उर्फ नाम पुत्र वंशीधर निवासी रामपुर तरौहा थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट तथा मोटरसाइकिल नं0 UP63 J 7678 प्लेटिना बजाज रंग लाल के साथ वाहन चालक अभियुक्त अजय कुमार रैदास पुत्र रामकिशोर निवासी दसईपुर थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर एवं अभियुक्त बब्बू लोध पुत्र बलराम निवासी अमरहा पुरवा मजरा हनुआ थाना मानिकपुर को गिरफ्तार किया। 
अभियुक्तों से पूछताछ की गयी व गाड़ियों के कागजात तलब किया गया तो नही दिखा सके एवं बताया कि उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल हम चारों लोग मिलकर चुराते थे।मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 9859 आई स्मार्ट स्प्लेण्डर रंग लाल सिल्वर को लूप लाइन चौराहा राजापुर से 04 दिन पूर्व चोरी किये थे,जिसका नम्बर प्लेट बदल दिये है।गाड़ी का असली नम्बर UP96 D 9359 पाया गया।दूसरी गाड़ी प्लेटिना के बारे में चारों लोग बताए कि इस गाड़ी को कमासिन जनपद बांदा से 06 दिन पहले हम लोग चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट हम लोगों ने बदल दिया है, जिसका असली नम्बर UP96 R 1715 है। वाहन चोरी के सम्बन्ध में चारों उपरोक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो इन अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह हैं हम लोगों का काम मोटरसाइकिल चोरी कर उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर इंजन नं0, चेचिस नं0 मिटाकर धन अर्जित करना है।पुनःमौके पर पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि साहब हम लोगों के पास अभी चोरी की 07 और मोटरसाइकिल बैरहाई अमरहा पुरवा मजरा हनुआ से सटे जंगल के किनारे खखरी की आड़ में छिपाकर रखे है जहां कोई भी आता जाता नही है। आगे पीछे काफी झाड़-झंझाड़ है जिसको आपके साथ चलकर बरामद करा सकते है।सभी मोटरसाइकिल जनपद बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट से चोरी करके ले आकर बेचने के लिए इकट्ठा किये है।सभी मोटरसाइकिलों को बड़े वाहन में लादकर बेचने हेतु बाहर ले जाने के लिए किराये पर बड़ा वाहन लेने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।अन्य मोटरसाइकिलों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगणों के साथ बताए स्थान पर पहुंचे तो सभी अभियुक्तगणों मे आगे चलकर जंगल के किनारे खखड़ी के आड़ में रखी हुई 07 मोटरसाइकिल दिखाकर बताया कि यही वह मोटरसाइकिलें है जिसको हम लोग चुराकर यहां छिपाकर रखे है। सभी मोटरसाइकिलों को पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया।जिनका विवरण 1. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर (2) हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर जिसको खागा से चुराया था (3) हीरो स्प्लेण्डर आई स्मार्ट रंग काला सिलवर बिना नम्बर मोटरसाइकिल को खागा से चोरी किये थे (4) हीरो पैशन प्रो नं0 UP96 F 1755 रंग काला जिसको खागा से चोरी किये है जिसका असली नम्बर UP71 AF 1025 पाया गया (5) हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग काला बिना नम्बर खखरेरू फतेहपुर से चुराया था (6) टी0वी0एस0 स्पोर्ट रंग काला नं0 UP71 AA 7304 जिसको खागा फतेहपुर से चुराया था (7) हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग लाल नं0 UP71 K 9703 महेवा घाट कौशाम्बी से चोरी किये थे जिसका नम्बर प्लेट बदल दिया था असली नं0 UP73 J 1090 पाया गया । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 51/2021 धारा41/411/413/419/420/467/468/471 भादिव0 पंजीकृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य