ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सामुदायिक महाविद्यालय योजना के कर्मचारी संतोष जायसवाल का निधन


ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सामुदायिक महाविद्यालय योजना के कर्मचारी संतोष जायसवाल का निधन

कुलपति प्रो गौतम ने दुःख व्यक्त किया।

 चित्रकूट 16 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सामुदायिक महाविद्यालय योजना में पदस्थ कर्मचारी संतोष जायसवाल के आकस्मिक निधन पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। दिवंगत कर्मचारी श्री संतोष चित्रकूट नगर के पीली कोठी मोहल्ला के निवासी हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के कारण श्री संतोष का निधन हुआ है। कोविड - 19 संक्रमण रिपोर्ट नेगेटिव आने के 15 दिन बाद शनिवार को अचानक खून की उल्टी हुई और पारिवारिक जन इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
 श्री संतोष के दिवंगत होने की सूचना पर विश्वविद्यालय स्टाफ़ के लोगों ने शोक व्यक्त किया। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम , कुलसचिव डॉ अजय कुमार, सामुदायिक महाविद्यालय योजना के निदेशक प्रो भरत मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिवार को इस कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।सामुदायिक महाविद्यालय निदेशालय के कार्यालय अधीक्षक अनुराग द्विवेदी व वरिष्ठ लिपिक जय कृष्ण अग्रवाल ने दिवंगत श्री संतोष के साथ अपने कार्य अनुभव का संस्मरण कर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य