कोरोना काल मे शोधकर्ताओ को उपाधि में बिलम्ब को रोकने के लिए कुलपति प्रो गौतम ने लिया साहसिक निर्णय
सद्प्रयास : ग्रामोदय विश्वविद्यालय शोधकर्ताओं का वाइवा अब ऑनलाइन होगा
कोरोना काल मे शोधकर्ताओ को उपाधि में बिलम्ब को रोकने के लिए कुलपति प्रो गौतम ने लिया साहसिक निर्णय
शोधकर्ता की थीसिस मूल्यांकन रिपोर्ट अब ऑनलाइन मंगाई जाएगी
शोध छात्र , शोध गाइड औऱ एक्सटर्नल एक्सपर्ट को ऑनलाइन वाइवा के पत्र भेजने के निर्देश जारी
चित्रकूट,25 मई 2021।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत थीसिस के मूल्यांकन और वाइवा कराने में कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव व बिलम्ब को रोकने के लिए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज निर्देशित किया कि शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत थीसिस के मूल्यांकन, एक्सपर्ट की मूल्यांकन रिपोर्ट और वाइवा की ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।कुलपति प्रो गौतम ने इस पर जून माह के प्रथम सप्ताह के कार्ययोजना को भी मंजूरी दी।उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर शोधकर्ताओं की थीसिस का मूल्यांकन, वाइवा औऱ परिणाम घोषित कर पात्र शोधकर्ताओं को प्रोविसिनल डिग्री प्रदान की जाय।कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने विश्वविद्यालय के इस प्रयास से शोध उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे।
Comments
Post a Comment