Posts

Showing posts from June, 2021

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष / सेमेस्टर की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षा पूर्ण

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष / सेमेस्टर की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षा पूर्ण  अंतिम वर्ष की दूरवर्ती परीक्षा 30 जून को पूर्ण होगी अन्य वर्षों /सत्रों की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षाये जुलाई व दूरवर्ती की परीक्षाये अगस्त में होगी चित्रकूट,29 जून 2021। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित नियमित पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर की ओपन बुक सिस्टम से परीक्षाये सोमवार को पूर्ण हो गई है।अन्य वर्षों/अन्य सेमेस्टरो की परीक्षाये जुलाई माह में सम्पन्न हो गई है।दूरवर्ती पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षाये 30 जून को पूर्ण होगी।इसी प्रकार दूरवर्ती पाठ्यक्रम के अन्य वर्षों/सेमेस्टरों की परीक्षाये अगस्त माह में होगी। नियमित पाठ्यक्रमों के उपकुलसचिव परीक्षा डॉ ललित कुमार सिंह और दूरवर्ती पाठ्यक्रम के उपकुलसचिव परीक्षा डॉ कमलेश कुमार थापक ने संयुक्त रूप से बताया कि अन्य वर्षों और अन्य सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है।परीक्षा समय सारिणी भी जारी कर दी गई

20 दिवस में मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन - आशुतोष

Image
चित्रकूट नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की जांच व दोसियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा चेतावनी भरा ज्ञापन  20 दिवस में मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन - आशुतोष चित्रकूट, 28 जून 2021।अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशुतोष द्विवेदी ने चित्रकूट नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच व दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर को लेकर जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें श्री द्विवेदी ने कहा की मेरे द्वारा लगभग 1 माह से लगातार नगर पंचायत चित्रकूट के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में व कर्मचारी भर्ती तथा अनेकों भ्रष्टाचार के संबंध में प्रशासक महोदय व मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन महोदय रीवा को पत्र के माध्यम से शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक इनके द्वारा ना तो कोई कार्यवाही की गई ना तो घटिया निर्माण कार्य बंद कराए गए ना ही आज तक मुझको सूचना के अधिकार पर मांगी गई जानकारी प्रदान की गई इसलिए मैं विवश होकर आपके पास निम्न मांगों की जांच की मा

कोविड से दिवंगत ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पुत्री को कुलपति प्रोफेसर गौतम ने सौंपा नियुक्त पत्र

Image
कोविड से दिवंगत ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पुत्री को कुलपति प्रोफेसर गौतम ने सौंपा नियुक्त पत्र चित्रकूट, 27 जून 2021। - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत कोविड से दिवंगत चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर बृजेश कुमार उपाध्याय की पुत्री को विश्वविद्यालय चित्रकूट में ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में पदस्थ प्रो. बृजेश कुमार उपाध्याय की कोविड-19 महामारी से 20 अप्रैल को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार प्रो. बृजेश कुमार उपाध्याय की पुत्री कुमारी विजया उपाध्याय को योग्यता अनुसार सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. नरेशचंद्र गौतम ने विजया को नियुक्ति पत्र सौंपा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि यह नियुक्ति कुमारी विजया की सरकारी सेवा के लिए न्यूनतम आयु पूर्ण कर लेने की निर्धारित तिथि के बाद ही प्रभावशील होग

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नवीन शैक्षणिक सत्र संचालन को लेकर विचार मंथन

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नवीन शैक्षणिक सत्र संचालन को लेकर विचार मंथन पीएचडी की विषयवार रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति चित्रकूट , 25 जून 2021।आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र संचालन को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कुलपति प्रो गौतम ने निर्देशित किया कि पीएचडी पाठ्यक्रम में विषयवार रिक्त सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। शोध निदेशालय द्वारा प्रस्तुत विषयवार पीएचडी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए आवश्यक गाइड और को- गाइड की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए हुए कुलपति प्रो गौतम ने शोध निदेशको के अधीन लंबित शोधकर्ताओं की अद्यतन प्रगति को भी जाना।इस बैठक में स्नातक, स्नातकोत्तर , डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रमों के प्रवेश प्रक्रिया की संभावनाएं भी जानी।प्रो गौतम ने निर्देश दिए कि यूजीसी और राज्य सरकार की गाइड लाइन और निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप प्रस्ताव तै

डीआरआई ने ग्रामीण केंद्रों पर मनाया रानी दुर्गावती का 758वां बलिदान दिवस

Image
डीआरआई ने ग्रामीण केंद्रों पर मनाया रानी दुर्गावती का 758वां बलिदान दिवस वीरांगना दुर्गावती महिलाओं को कमजोर समझने वालों के लिए एक उदाहरण थी - अभय महाजन चित्रकूट 24 जून 2021। वीरांगना रानी दुर्गावती के 758 वें बलिदान दिवस पर उनकी राष्ट्रभक्ति और उनके कृतित्व को दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा अपने सभी स्वाबलंबन केंद्रों पर पूरी श्रद्धा के साथ याद किया गया।  रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गुरुवार को चित्रकूट जनपद एवं मझगवॉ जनपद के कई गांव में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ग्राम अमिलिया, कोलगद्दैया, चनहट, हरदौली, गनीवा, इटरौर, डडिया तथा पगार कला, सोनवर्षा, भरगवां, सिंहपुर, साड़ा, रानीपुर, चुआ, भियामऊ, गुझवां, चितहरा आदि ग्रामों में समाजशिल्पी दंपत्ति परिवारों सहित ग्राम वासियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके वीरांगना को याद किया। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन एवं श्री राजेंद्र सिंह, श्री हरिराम सोनी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए‌।  दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि रानी दुर्गा

जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
विश्व योग दिवस के अवसर पर सात दिवसीय योग व्याख्यानमाला एवं योगाभ्यास का हुआ समापन  जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  चित्रकूट, 21जून 2021 । जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय ने योग दिवस के अवसर पर सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया विश्वविद्यालय के योग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सूक्ष्म व्यायाम आसन प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की इस कोरोना काल में आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो ऑक्सीजन लेवल कभी कम नहीं हो हो सकता है जो लोग दीर्घ श्वसन एवं नाड़ी शोधन प्राणायाम अपनी दिनचर्या में शामिल किए हैं उनके शरीर के प्रत्येक कोशिका तक ऑक्सीजन पहुंचता है अधिक से अधिक कार्बन डाई बाहर छोड़ते हैं ऐसे लोगों की ऑक्सीजन लेवल कभी कम नहीं हो सकती साथ ही ही योगाभ्यास की सावधानी के बारे में भी बताएं  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे ने बताया कि जीवन में अगर स्व

ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन योग में सहभागिता की

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन योग में सहभागिता की खुद योग करें और अन्यो को भी प्रेरित करें : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति वर्चुअल योग में सहभागी परिवारों को ई प्रमाण पत्र दिये जायेंगे चित्रकूट,21 जून 2021। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ और उनके पारिवारिक जनों ने कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में योग के वर्चुअल कार्यक्रम में भागीदारी की।प्रातः 7 बजे से प्रारंभ योग के इस विशिष्ट कार्यक्रम में भागीदारी के लिए वर्चुअल लिंक निर्गत किया गया था। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम को आयोजित करते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि मानव जीवन  को स्वस्थ रखने में योग का विशेष महत्व है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक पहल और प्रयास के परिणाम स्वरूप भारतीय विधा योग को विश्व स्तर पर सम्मान मिला है।21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाना मोदी जी की ऊर्जावान पहल की देन है।कुलपति प्रो गौतम ने आवाहन किया कि योग करें, घर मे रहे और योग के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।कला संका

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी मुख्यमंत्री के युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए

समाचार क्रमांक 01/03 ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी मुख्यमंत्री के युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए चित्रकूट,18 जून 2021।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के  युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम में आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम व प्रभारी कुलसचिव इंजी रमाकांत त्रिपाठी  के नेतृत्व में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी शामिल रहे। समाचार क्रमांक- 02/03 ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आरडीसी और रिसर्च वाइवा प्रारंभ संस्कृत विषय की आरडीसी में एक्सपर्ट सहित  दो दर्जन शोधार्थी हुए शामिल चित्रकूट, 21 जून 2021।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आज ऑनलाइन शोध उपाधि समिति की  पहली बैठक संपन्न हुई।   कुलपति प्रो एन सी गौतम  के निर्देशन में सम्पन्न संस्कृत विषय की शोध उपाधि समिति की बैठक में  वाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप में महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रो तुलसीदास परौहा ने शोध छात्रों को संस्कृत साहित्य के प्रमुख ग्रंथों में चित्रकूट के महत्व पर शोध कार्य करने के लिए सुझाव दिए । इस  बैठक में

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सुविधा केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सुविधा केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास डेढ़ हजार विद्यार्थियों के बैठने के लिये होगा विशाल सभागार चित्रकूट,17 जून 2021। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य शुभ मुहूर्त में फैसिलेटेशन सेंटर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान कुलपति प्रो गौतम ने विद्वान आचार्य द्वारा अभिमंत्रित और पूजित शिलाओं को प्रभारी यांत्रिक इकाई इंजी सी पी बस्तानी और प्रभारी कुलसचिव इंजी रमाकांत त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से नींव में रखा।रूसा प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाले इस फैसिलेटेशन सेंटर में लगभग डेढ हजार विद्यार्थियों के बैठने के सभागार बनाया जायेगा। शौचालय, मूत्रालय,पेयजल, ग्रीन रूम,  प्रतीक्षालय,ऑडियो-वीडियो रूम से युक्त इस अत्याधुनिक फैसिलेटेशन सेंटर के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में ही बड़े -बड़े कार्यक्रम क्लोज़ ऑडिटोरियम में किये जा सकेंगे। दीक्षात समारोह, वार्षिकोत्सव, किसान परिचर्चा, ग्रामीण सम्मेलन आदि कार्यक्रमों को सरलता से किया जा सकेगा। इंजी रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस फैसिलेटेशन सेंट

दिव्यांग विश्वविद्यालय व्याख्यानमाला व योगाभ्यास कार्यक्रम का दूसरा दिन

Image
दिव्यांग विश्वविद्यालय व्याख्यानमाला व योगाभ्यास  कार्यक्रम का दूसरा दिन  चित्रकूट, 16/06/21।  21 जून को होने वाले सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में योग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय योग व्याख्यानमाला व योगाभ्यास का कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक योगाभ्यास सुशांत सिंह शोध छात्र श्री बालाजी विद्यापीठ पांडुचेरी से कराएं जिसमें योगासन , प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया। व्याख्यानमाला सायं 3.30 बजे से 5 बजे तक चला जिसमें डॉक्टर सी. वी. एन. त्रिपाठी (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक फैजाबाद ) योग में अष्टांग योग पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए योग के मनोवैज्ञानिक प्रभाव योग के वैज्ञानिक प्रभाव व्यक्ति के शरीर से लेकर मन और चित्त तक के स्थिति व योग के प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला  डॉ गोपाल मिश्र योग और संगीत कि समानता को बताते हुए योग एवं भारतीय संगीत की साधना में ब्रम्हचर्य के स्थान एवं उसकी महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए यह सिद्ध किया कि ब्रह्मचर्य की साधना से संगीत एवं योग दोनो

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए गांव-गांव हो रहा 'योग शिविरों' का आयोजन

Image
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए गांव-गांव हो रहा 'योग शिविरों' का आयोजन, 21 जून को डीआरआई करेगा वर्चुअल आयोजन निरोगी रहने के लिए नानाजी ने आरोग्यधाम में अलग से तैयार किया था योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकल्प चित्रकूट, 16 जून 2021।  पूरी दुनियां में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं पुरातन योग पद्धति को साकार रूप  देने के लिये 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जो स्वरूप तैयार हो रहा है। उसमें अब गांव के लोग भी अछूते नहीं है। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्रों पर भी योग की बात पहुंच सके इसके लिये अपने समाज शिल्पी दंपत्ति कार्यकर्ताओं के सहयोग से दि. 11 जून से सभी स्वावलंबन केंद्रों पर योगा किया जा रहा है।  दीनयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने बताया कि रोजाना सुबह प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, सन्धियोग, योगासन और सूर्य नमस्कार की सभी क्रियायें एवं आसन कराये जा रहे है। चित्रकूट जनपद तथा मझगवां जनपद के स्वावलम्बन केन्द्रों एवं सम्पर्कित ग्रामीण केन्द्रों पर ग्रामवासियों की भागीदारी के साथ

जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में सप्त दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

Image
जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य  दिव्यांग विश्वविद्यालय  में सप्त दिवसीय अंतरराष्ट्रीय य़ोग दिवस कार्यक्रम चित्रकूट, 15 जून 2021। सप्त दिवसीय अंतरराष्ट्रीय य़ोग दिवस कार्यक्रम। 21 जून को होने वाले सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आजीवन कुलाधिपति - जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी, ( दिव्यांग विश्वविद्यालय ) में योग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय योग व्याख्यानमाला व योगाभ्यास का कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति पद्म विभूषित जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी द्वारा ऑनलाइन किया गया। उद्घाटन अवसर पर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा योग यूज धातु से आया है यूजर का अर्थ है समाधि और दूसरा अर्थ है योग योग का मतलब है जोड़ना शरीर और मन को जोड़ना ही योग है माननीय प्रधानमंत्री जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व योग को अपने जीवन पद्धति में लोग ला रहे हैं  साथ ही अष्टांग योग यम , नियम , आसन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान एवं समाधि को अपने जीवन में लाने की बात कही। विश्वविद्यालय के मा०

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती प्रवेश की तिथि 21 जून तक बढ़ी

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती प्रवेश की तिथि 21 जून तक बढ़ी चित्रकूट, 15 जून 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यूजी - पीजी पाठ्यक्रमों ( दूरस्थ शिक्षा) के प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 21 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों और निर्धारित शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।इस आशय की जानकारी देते हुए दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि कोरोना काल मे छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दूरवर्ती शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा अनुदान आयोग, नई दिल्ली के अनुमोदन की प्रत्याशा में पूर्व में अधिसूचित पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

सतना पुलिस का स्टॉप बैरिकेटिंग देख गजानंन पड़े असमंजस में

Image
सतना पुलिस का स्टॉप बैरिकेटिंग देख गजानंन पड़े असमंजस में  चित्रकूट, 09 जून 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में अमावस्या मेला को प्रतिबंधित रखा गया है। जिसके लिए सतना कलेक्टर द्वारा चित्रकूट नगर क्षेत्र के लिए कोविड कर्फ्यू का आदेश बुधवार 9 जून दोपहर दो बजे से 11 जून सुबह 6 बजे तक लगाया गया है। अनलॉक होने के बावजूद अमावस्या मेला में भीड़ बढ़ने की आशंका से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश निषेध किया गया है। परंतु बुधवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो अमूमन शायद ही देखने को मिले। हुआ कुछ यूं कि चित्रकूट नगर में कोविड कर्फ्यू के दौरान धर्म नगरी में स्थित निर्मोही अखाड़े का गजानन हाथी एमपी यूपी बॉर्डर पर नगर पंचायत द्वारा की गई बॉर्डर सील बंदी में फंस गया। महावत सुबह ही हाथी को लेकर हनुमान धारा के जंगलों में चला गया था उसे इस बात का आभास नहीं था कि जब वह शांम को वापस लौटेगा तब तक निर्मोही अखाड़ा जाने का मुख्य रास्ता एमपी यूपी बॉर्डर सील हो जाएगा। मनुष्य जाति के लिए जारी किए गए कोविड कर्फ्यू आदेश के फेरे में गजानन भी फस कर रह जाएंगे उन्हें भी यह अंदाजा नहीं था। एमपी - यूपी बॉर्डर पह

डीआरआई के प्रस्ताव पर सेवा इंटरनेशनल यूके ने जिला चिकित्सालय चित्रकूट को सौंपे 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Image
डीआरआई के प्रस्ताव पर सेवा इंटरनेशनल यूके ने जिला चिकित्सालय चित्रकूट को सौंपे 7 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर औषधालय एवं रुग्णालय देवालय की तरह होते हैं, यहाँ कार्यरत सभी लोग इस कार्य को बोझ न समझें - जिलाधिकारी कोविड़ जैसी असाधारण परिस्थितियाँ में समाज के असँख्य लोगों ने अपनी सामर्थ्य से बढ़कर सेवा कार्य किये - अभय महाजन चित्रकूट 9 जून 2021। कोरोना जैसी महामारी के संकट से निपटने में सामाजिक संगठनों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। संकट के इन पलों में उम्मीद की किरण के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी वर्ग और सामाजिक संस्थाऐं कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। ऐसी आपदा की घड़ी में भारत रत्न नानाजी देशमुख का सामाजिक प्रकल्प दीनदयाल शोध संस्थान भी अपनी शक्ति अनुसार आगे आकर पूरी तन्मयता से इस चुनौती से मुकाबला करने में जुटा है। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के पूर्व आज दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा ज़िला चिकित्सालय को जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला की उपस्थिति में 7 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर सेवा इंटरनेशनल यूके के सहयोग से चिकित्सालय को दान किये गए। दीनद

कोविड वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचा सकता है : अजय कटेसरिया

Image
  कोविड वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचा सकता है : अजय कटेसरिया, कलेक्टर कोरोना संक्रमण के चित्रकूट में सफल प्रबंधन पर संवाद और संदेश का वर्चुअल कार्यक्रम सम्पन्न चित्रकूट, 08 जून 2021 ।सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित होने से रोक सकता है। हम सभी का दायित्व है कि कोविड वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनायें। श्री कटेसरिया ने इस आशय के विचार आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोरोना महामारी के चित्रकूट में सफल प्रबंधन विषयक वर्चुअल संबाद और सन्देश कार्यक्रम में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इस वर्ष शुरुआत में मध्य प्रदेश में कोविड-19 केस सामने आने पर ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर था। इसलिए होली पर, मेरा परिवार मेरा त्यौहार के तर्ज पर कैंपेन चलाया गया। इस वर्ष 15 अप्रैल के आसपास लॉक डाउन की शुरुआत हुई। महामारी की तीव्रता होने पर जिले में ऑक्सीजन क्राइसिस की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए सतना जिले में संचालित दो ऑक्सीजन प्लांट मै

मोरारी बापू की चित्रकूट में हो रही नौ दिवसीय रामकथा का हुआ समापन

Image
पाप को अन्त करने का एक मात्र तत्व है साधु का दर्शन- मोरारी बापू रामकथा जड़ता को समाप्त कर मनुष्यता प्रदान करती है - मोरारी बापू मोरारी बापू की चित्रकूट में हो रही नौ दिवसीय रामकथा का हुआ समापन चित्रकूट 6 जून 202। साधु अवज्ञा तुरत भवानी। करि कल्याण अखिल के हानी।। लिंग थापि विधिवत कर पूजा। शिव समान प्रिय मोहिं न दूजा।। रामकथा के विश्राम दिवस नवमें दिन की कथा कहते हुए मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू ने परम पावन मॉं मन्दाकिनी तट पर स्थित दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में कहा कि शरीर के सभी अंगों की अपनी-अपनी महत्ता है। उनमें नेत्र सबसे महत्वपूर्ण क्योंकि परम पिता परमेश्वर के दर्शन के लिए सूर जी जैसी आँखे होनी चाहिए। तुलसी दास जी स्वयं कहते है कि रामचरितमानस स्वयं आँखे है जिसमें सीताराम जी उसकी दो पलकें है। लक्ष्मण जी अंदर के गोलक, शत्रुघन जी जनम जनम की प्यास और भरत जी द्रगविन्दु हैं। भजन में जो निरन्तर रत रहता है उसका नाम भरत है। जो सदैव प्यासा है वह शत्रुघन जी हैं। हरि और हर में कोई विभेद नही है। एक गुरू को, एक सद्गुरू को योग्य शिष्य की प्राप्ति महानिधि मानी जाती है उसी तरह एक माता

प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रत्येक कण महत्वपूर्ण - प्रो एस.पी गौतम पूर्व चेयरमैन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में इकोसिस्टम रेस्टोरेशन पर राष्ट्रीय वर्चुअल संगोष्ठी आयोजित प्रकृति द्वारा प्रदत्त प्रत्येक कण महत्वपूर्ण - प्रो एस.पी गौतम पूर्व चेयरमैन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बनाये रखें - प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति चित्रकूट, 5 जून 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं विज्ञान संकाय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ' इकोसिस्टम रेस्टोरेशन ' विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेब संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दिल्ली, पर्यावरणविद प्रो एस.पी गौतम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने उद्बोधन में रामचरितमानस, श्रीमद्भगवद्गीता एवं श्रीभागवत का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए प्रकृति संरक्षण, संवर्धन के विषय में सविस्तार वर्णन किया। वर्तमान इकोसिस्टम कैसे पुनः संधारित हो , मनुष्य प्रकृति से कैसा व्यवहार एवं आचरण करें को महत्वपूर्ण बताया। प्रोफेसर गौतम ने कहां की मानव शरीर भी अपने आप में संपूर्ण प्रकृति को धारण कि

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षाये 15 जून से

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षाये 15 जून से रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षा समय सारिणी घोषित चित्रकूट 4 जून 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रेगुलर पाठ्यक्रमों में अध्यनरत अंतिम वर्ष और अंतिम सत्र की परीक्षाएं सरकार द्वारा घोषित कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ओपन बुक पद्धति से ऑनलाइन होगी। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देशन पर परीक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रेगुलर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।  उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार सिंह के अनुसार रेगुलर पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 की परीक्षाओं का विनियमन एवं संचालन मध्यप्रदेश शासन ,उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाये जून 2021 में ओपन बुक पद्धति से निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित होगी। कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों की मुख्य परीक्षा के साथ - साथ उनकी सेमेस्टर की रिपीट परीक्षाएं भी होंगी। परीक्षाओं में इंटरनेट का उपयोग किया जाएगा।

दीनदयाल शोध संस्थान ने ' सब को कोविड वैक्सीन अभियान ' जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया

Image
दीनदयाल शोध संस्थान ने ' सब को कोविड वैक्सीन अभियान ' जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया चित्रकूट, 01जून 2021। दीनदयाल शोध संस्थान दारा संचालित जनशिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने जिलाधिकारी चित्रकूट के "सब को कोविड वैक्सीन अभियान " अंतर्गत दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव तथा अध्यक्ष जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट श्री अभय महाजन के दिशा निर्देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्ररंखला में भूमि सुपोषण कार्यक्रम का आयोजन तथा कोविड वैक्सिन लगवाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ जनपद चित्रकूट के विकास खंड कर्वी के ग्राम पंचायत रौली, गौड़ा,एवं कोरारी में पूर्व सूचनानुसार ग्रामीण महिला / पुरुषों की सामूहिक बैठक किया गया ।जिसमें जे यस यस के क्षेत्राधिकारी श्री बनारसी लाल पांडेय (शशिकांत) ने लोगों का परिचय कराया । तथा उपस्थित ग्रामवासियों मे मुस्तहरी,गोधनी,उषा दीदी आदि ने बताया की हमारे गाँव मे पीने के पानी की बहुत समस्या है । कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण जनों ने सहभागिता की । जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रमा शंक

विश्व दुग्ध दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

Image
  विश्व दुग्ध दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा वर्चुअल राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित  भारत की अर्थव्यवस्था में डेयरी का योगदान ' विषय पर हुआ विचार विमर्श  कानपुर औऱ चित्रकूट के कुलपतियों सहित एक दर्जन कृषि एवं पशुपालन प्राध्यापकों ने दिये मार्गदर्शक टिप्स  चित्रकूट, 01 जून 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ' भारत की अर्थव्यवस्था में डेयरी का योगदान ' विषय पर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ डी.आर सिंह , कुलपति चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर उत्तर प्रदेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोविड‌ महामारी के दौरान हमारी आर्थिक व्यवस्था पर विशेष प्रभाव पड़ा है। लगभग 10 मिलियन लोगों ने अपने रोजगार के साधन एवं नौकरियां खोई है। मई के अंत तक 12% तक बेरोजगारी दर बढ़ी है। कोविड पैंडेमिक ने कृषि एवं डेयरी सेक्टर पर खासा प्रभाव डाला है। कृषि एवं पशु पालन व्यवसाय की भारत में ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए हड़प्पा संस्कृति से लेकर वर्तमान आधुनिक युग में पशुधन