ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती प्रवेश की तिथि 21 जून तक बढ़ी
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती प्रवेश की तिथि 21 जून तक बढ़ी
चित्रकूट, 15 जून 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित यूजी - पीजी पाठ्यक्रमों ( दूरस्थ शिक्षा) के प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 21 जून 2021 तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों और निर्धारित शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।इस आशय की जानकारी देते हुए दूरवर्ती शिक्षा के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि कोरोना काल मे छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दूरवर्ती शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा अनुदान आयोग, नई दिल्ली के अनुमोदन की प्रत्याशा में पूर्व में अधिसूचित पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई है।
Comments
Post a Comment