ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सुविधा केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास



ग्रामोदय विश्वविद्यालय में सुविधा केंद्र का भूमि पूजन और शिलान्यास

डेढ़ हजार विद्यार्थियों के बैठने के लिये होगा विशाल सभागार

चित्रकूट,17 जून 2021। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य शुभ मुहूर्त में फैसिलेटेशन सेंटर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान कुलपति प्रो गौतम ने विद्वान आचार्य द्वारा अभिमंत्रित और पूजित शिलाओं को प्रभारी यांत्रिक इकाई इंजी सी पी बस्तानी और प्रभारी कुलसचिव इंजी रमाकांत त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से नींव में रखा।रूसा प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाले इस फैसिलेटेशन सेंटर में लगभग डेढ हजार विद्यार्थियों के बैठने के सभागार बनाया जायेगा। शौचालय, मूत्रालय,पेयजल, ग्रीन रूम, 
प्रतीक्षालय,ऑडियो-वीडियो रूम से युक्त इस अत्याधुनिक फैसिलेटेशन सेंटर के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में ही बड़े -बड़े कार्यक्रम क्लोज़ ऑडिटोरियम में किये जा सकेंगे।
दीक्षात समारोह, वार्षिकोत्सव, किसान परिचर्चा, ग्रामीण सम्मेलन आदि कार्यक्रमों को सरलता से किया जा सकेगा। इंजी रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस फैसिलेटेशन सेंटर के निर्माण में साढे तीन करोड़ रुपए व्यय होंगे। फार्म सुपरवाइजर डॉ सूर्यवीर सिंह,बैजनाथ कुशवाहा, राजकिशोर त्रिपाठी आदि ने भी अपनी सहभागिता की।संस्कृत विद्यालय जानकीकुंड के विद्यार्थियों ने पूजन का निर्देशन और मंत्रोच्चार किया।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य