ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नवीन शैक्षणिक सत्र संचालन को लेकर विचार मंथन
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नवीन शैक्षणिक सत्र संचालन को लेकर विचार मंथन
पीएचडी की विषयवार रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया हो : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति
चित्रकूट , 25 जून 2021।आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र संचालन को लेकर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कुलपति प्रो गौतम ने निर्देशित किया कि पीएचडी पाठ्यक्रम में विषयवार रिक्त सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। शोध निदेशालय द्वारा प्रस्तुत विषयवार पीएचडी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए आवश्यक गाइड और को- गाइड की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए हुए कुलपति प्रो गौतम ने शोध निदेशको के अधीन लंबित शोधकर्ताओं की अद्यतन प्रगति को भी जाना।इस बैठक में स्नातक, स्नातकोत्तर , डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रमों के प्रवेश प्रक्रिया की संभावनाएं भी जानी।प्रो गौतम ने निर्देश दिए कि यूजीसी और राज्य सरकार की गाइड लाइन और निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर प्रवेश समिति की बैठक में रखा जाए।बैठक में कुलसचिव डॉ अजय कुमार, कुलपति के तकनीकी अधिकारी प्रो देवप्रभाकर राय, निदेशक शोध निदेशालय प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो यस के त्रिपाठी, निदेशक दूरवर्ती प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास, डॉ कुसुम कुमारी सिंह, डॉ ललित कुमार सिंह ,इंजी चंद्र प्रकाश बस्तानी, प्रो के के सिंह,इंजी वीरेंद्र गुप्ता, इंजी यस ओझा, इंजी धर्मेंद्र कुमार सिंह,प्रो रघुबंश बाजपेयी, डॉ सीपी गुज़र, दुर्गेश कुमार पेड्रो, डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल, डॉ आंजनेय पांडेय,डॉ त्रिभुवन सिंह, डॉ नीलम चौरे, प्रो नंद लाल मिश्रा, डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय, डॉ प्रसन्न पाटकर, इंजी अश्विनी दुग्गल, विजय सिंह,जय प्रकाश शुक्ल आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment