ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन योग में सहभागिता की



ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन योग में सहभागिता की

खुद योग करें और अन्यो को भी प्रेरित करें : प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति

वर्चुअल योग में सहभागी परिवारों को ई प्रमाण पत्र दिये जायेंगे

चित्रकूट,21 जून 2021। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्टाफ़ और उनके पारिवारिक जनों ने कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के नेतृत्व में योग के वर्चुअल कार्यक्रम में भागीदारी की।प्रातः 7 बजे से प्रारंभ योग के इस विशिष्ट कार्यक्रम में भागीदारी के लिए वर्चुअल लिंक निर्गत किया गया था। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम को आयोजित करते हुए कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि मानव जीवन  को स्वस्थ रखने में योग का विशेष महत्व है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक पहल और प्रयास के परिणाम स्वरूप भारतीय विधा योग को विश्व स्तर पर सम्मान मिला है।21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाना मोदी जी की ऊर्जावान पहल की देन है।कुलपति प्रो गौतम ने आवाहन किया कि योग करें, घर मे रहे और योग के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा ने कार्यक्रम के औचित्य और महत्व पर प्रकाश डाला।योग शिक्षक डॉ अशोक दुबे और डॉ गणेश गुप्ता ने योग सत्र के योगासन संकेत और अनुशासन प्रस्तुत किया।इस दौरान प्रार्थना, व्यायाम और योगासन किये गए।कपाल भांति, प्राणायाम, ध्यान,संकल्पपाठ हुआ।इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रभारी आई टी प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि योग के वर्चुअल कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों को ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य