सतना पुलिस का स्टॉप बैरिकेटिंग देख गजानंन पड़े असमंजस में


सतना पुलिस का स्टॉप बैरिकेटिंग देख गजानंन पड़े असमंजस में 


चित्रकूट, 09 जून 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में अमावस्या मेला को प्रतिबंधित रखा गया है। जिसके लिए सतना कलेक्टर द्वारा चित्रकूट नगर क्षेत्र के लिए कोविड कर्फ्यू का आदेश बुधवार 9 जून दोपहर दो बजे से 11 जून सुबह 6 बजे तक लगाया गया है। अनलॉक होने के बावजूद अमावस्या मेला में भीड़ बढ़ने की आशंका से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश निषेध किया गया है। परंतु बुधवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो अमूमन शायद ही देखने को मिले। हुआ कुछ यूं कि चित्रकूट नगर में कोविड कर्फ्यू के दौरान धर्म नगरी में स्थित निर्मोही अखाड़े का गजानन हाथी एमपी यूपी बॉर्डर पर नगर पंचायत द्वारा की गई बॉर्डर सील बंदी में फंस गया। महावत सुबह ही हाथी को लेकर हनुमान धारा के जंगलों में चला गया था उसे इस बात का आभास नहीं था कि जब वह शांम को वापस लौटेगा तब तक निर्मोही अखाड़ा जाने का मुख्य रास्ता एमपी यूपी बॉर्डर सील हो जाएगा। मनुष्य जाति के लिए जारी किए गए कोविड कर्फ्यू आदेश के फेरे में गजानन भी फस कर रह जाएंगे उन्हें भी यह अंदाजा नहीं था। एमपी - यूपी बॉर्डर पहुंचने पर आगे का रास्ता बंद व सतना पुलिस प्रशासन नाम का बैरिकेड देखकर गजानन महाराज और उसका महावत दोनों ही असमंजस में पड़ गए। फोटो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गजानन महाराज सतना पुलिस प्रशासन की बैरिकेडिंग पढ़ रहे हैं । इस पर महावत ने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बैरिकेडिंग खोलकर हाथी को सीमा पार कराकर पुनः बॉर्डर बंद कर दिया गया। उस पार आश्रम की सीमा में पहुंचकर महावत के साथ ही हाथी ने भी राहत की सांस ली। चित्रकूट सीमा क्षेत्र में प्रवेश निषेध एवं बॉर्डर सील होने की जानकारी ना होने पर उत्तर प्रदेश चित्रकूट जनपद की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुगण यूपी एमपी सीमा तक ऑटो में तो बैठ कर आते  नजर आए,  परंतु बॉर्डर सील होने पर निराश हो गए। कुछ यात्री कूद फांद कर सीमा में प्रवेश करते नजर आए, जहां से उन्हें कर्फ्यू के चलते साधन ना मिलने पर पदयात्रा ही कामदगिरि तक करनी पड़ी। धर्म नगरी चित्रकूट मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश दोनों ही सीमा में संयुक्त रूप से बसा हुआ है। चित्रकूट जिला उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र खुला होने के चलते लोग एमपी बॉर्डर तक चले आते हैं और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। सतना जिला प्रशासन एवं चित्रकूट जिला प्रशासन दोनों संयुक्त रूप से समय-समय पर संयुक्त निर्णय लेने की बात करते हैं परंतु धरातल पर उसका कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिलता। जिसके चलते लोगों को मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र में सतना जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों की जानकारी ना होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सतना पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस की व्यवस्था लगाई गई थी। बावजूद इसके धर्म नगरी चित्रकूट में मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश दोनों ही सीमाओं से लोग पैदल एवं निजी साधनों से धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे और परिक्रमा लगाई।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य