जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
विश्व योग दिवस के अवसर पर सात दिवसीय योग व्याख्यानमाला एवं योगाभ्यास का हुआ समापन
जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
चित्रकूट, 21जून 2021 । जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय ने योग दिवस के अवसर पर सोमवार को योग शिविर का आयोजन किया गया विश्वविद्यालय के योग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सूक्ष्म व्यायाम आसन प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की इस कोरोना काल में आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो ऑक्सीजन लेवल कभी कम नहीं हो हो सकता है जो लोग दीर्घ श्वसन एवं नाड़ी शोधन प्राणायाम अपनी दिनचर्या में शामिल किए हैं उनके शरीर के प्रत्येक कोशिका तक ऑक्सीजन पहुंचता है अधिक से अधिक कार्बन डाई बाहर छोड़ते हैं ऐसे लोगों की ऑक्सीजन लेवल कभी कम नहीं हो सकती साथ ही ही योगाभ्यास की सावधानी के बारे में भी बताएं
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे ने बताया कि जीवन में अगर स्वस्थ रहना है तो हमें योग की क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में लाना पड़ेगा ।कुलसचिव डॉ महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन योग विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अमरीश राय ने किया डॉक्टर अमरीश राय ने बताया कि योग दिवस को मनाने की अपील संयुक्त राष्ट्र में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को की गई थी संयुक्त राष्ट्र में हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखने के बाद केवल 90 दिनों के अंदर 193 देशों में से 177 देशों ने 11 दिसंबर 2014 को पूर्ण बहुमत के साथ इस को समर्थन दिया।
इस अवसर पर योग विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आयोजित सात दिवसीय योग व्याख्यानमाला एवं योगाभ्यास का भी समापन हुआ इस समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक श्रुति जीने राष्ट्रीय सेवा योजना एवं योग विभाग के कार्यों को सराहा इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार डॉ आनंद कुमार प्रद्योत एवं नीतू तिवारी ने की कार्यक्रम में वित्त अधिकारी रमापति मिश्रा कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ विनोद मिश्रा डॉ रजनीश डॉक्टर विशेष डॉक्टर गोपाल डॉ मनोज पांडे पी आर ओ एस पी मिश्रा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment