20 दिवस में मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन - आशुतोष
चित्रकूट नगर पंचायत के भ्रष्टाचार की जांच व दोसियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा चेतावनी भरा ज्ञापन
20 दिवस में मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन - आशुतोष
चित्रकूट, 28 जून 2021।अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशुतोष द्विवेदी ने चित्रकूट नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच व दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग को लेकर को लेकर जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें श्री द्विवेदी ने कहा की मेरे द्वारा लगभग 1 माह से लगातार नगर पंचायत चित्रकूट के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में व कर्मचारी भर्ती तथा अनेकों भ्रष्टाचार के संबंध में प्रशासक महोदय व मुख्य नगर पंचायत अधिकारी व कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन महोदय रीवा को पत्र के माध्यम से शिकायत की लेकिन आज दिनांक तक इनके द्वारा ना तो कोई कार्यवाही की गई ना तो घटिया निर्माण कार्य बंद कराए गए ना ही आज तक मुझको सूचना के अधिकार पर मांगी गई जानकारी प्रदान की गई इसलिए मैं विवश होकर आपके पास निम्न मांगों की जांच की मांग को लेकर आया हूं वार्ड क्रमांक 12 चित्रकूट नगर पंचायत में ठोस अपशिष्ट रोड जो लगभग 3500000 रुपए में बन रही है जिसका कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है जिसमें कार्यपालन यंत्री के निरीक्षण के बाद भी कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ जबकि टी.एस स्टीमेट के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता की जांच किसी अन्य विभाग के कार्यपालन यंत्री से जांच कराई जाए थरपहाड़ की रोड का कार्य 4 वर्ष से चालू है जो आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ उसका टेंडर निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए गुप्त गोदावरी में जो टीन शेड का निर्माण कार्य किया गया है उसका पुराना सेट कहां रखा है इसकी जांच कराई जाए 6 माह में कितने कर्मचारी भर्ती किए गए हैं उनकी नियुक्ति किसके अधिकार क्षेत्र में आती है इसकी जांच कराई जाए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा अपने खुद के चलने के लिए गाड़ी किराए से लगाई गई है जिसकी कोई निविदा नहीं निकाली गई तथा 24000 रूपए प्रतिमाह ड्राइवर सहित का भुगतान किया जाता है इसके बाद भी उसके चालक रजनीश गुप्ता का भुगतान मस्टररोल से किया जाता है जो नियम विरुद्ध है इस पैसे की वसूली मुख्य कार्यपालन नगर पंचायत अधिकारी से कराई जाए हनुमान धारा व क्योटरा लोसरिहा मार्ग में जो डामर का कार्य कराया गया है वह उखड़ रहा है उसकी जांच किसी अन्य विभाग के कार्यपालन यंत्री से कराई जाय प्रभात सिंह नाका सिपाही जिसे स्वच्छता का प्रभार दिया गया है इसके द्वारा कामतानाथ रजोला बाईपास के लगभग 150 पोल लोहे के निकालकर लाए गए हैं जिसकी जांच कराई जाए यह पोल कहां रखे गए हैं जिसकी जानकारी मुझे प्राप्त हुई है कि इनके द्वारा उत्तर प्रदेश के कबाड़ी के यहां बेच दिए गए हैं प्रभात सिंह के द्वारा नगर पंचायत से हटकर बस स्टैंड के पीछे एक स्टोर रूम बनाया गया है जहां से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के अतिक्रमण व सरकारी सामग्री रखी जाती है और वहां से काटकर कबाड़ीओ को बेची जाती है तथा प्रभात सिंह का मूल पद नाका सिपाही का है उससे सीनियर लगभग 10 लोग नगर पंचायत में हैं जिन्हें स्वच्छता का प्रभार दिलाया जाए व अतिक्रमण का प्रभारी किसी उपयंत्री को बनाया जाए चित्रकूट नगर पंचायत में कोरोना काल में सैनिटाइजर व मास्क की खरीदी की गई थी उसका जितना भुगतान किया गया है उतनी सामग्री नहीं आई जिसकी जांच कराई जाए भ्रष्टाचार में संलिप्त उपयंत्री कमल राज सिंह को चित्रकूट से कहीं अन्यत्र जगह रखा जाए क्योंकि पूर्व में पोखरवार रोड में भ्रष्टाचार की जांच इनके खिलाफ की गई थी जिसमें दोषी मानते हुए इनके दो इंक्रीमेंट रोके जा चुके थे तथा जबसे इनकी यहां पर स्थापना हुई है तबसे गुणवत्ता विहीन कार्य कराए गए हैं अगर शिकायत की जाती है तो यह कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि ठेकेदारों द्वारा बताया ही नहीं गया जबकि यह खड़े होकर गुणवत्ता विहीन कार्य करवाते हैं जिनके फोटो व वीडियो क्लिप भी हमारे पास मौजूद हैं तुलसी मार्ग कामतानाथ रोड में पुल निर्माण का कार्य 3 साल से चल रहा है वह कार्य आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ है हर माह अमावस्या मेला में तीर्थ यात्रियों के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें ठेकेदार की निविदा निरस्त कर दूसरे ठेकेदार से कार्य कराया जाए राजोला कामतानाथ बाईपास रोड में जो रोड नाली का निर्माण कार्य हुआ है उसकी जांच कराई जाए तथा श्री द्विवेदी ने कहा अगर हमारी मांग का निराकरण 20 दिवस के अंदर नहीं किया जाता तो हम सब क्षेत्रीय जन व कांग्रेस कार्यकर्ता एक जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शंत शरण यादव,तेजराज सिंह,राज मिश्रा,सोभित त्रिपाठी,भैयाराम गोतम,रत्नेश सिंह,मोहित यादव मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment