ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षाये 15 जून से
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षाये 15 जून से
रेगुलर पाठ्यक्रम की परीक्षा समय सारिणी घोषित
चित्रकूट 4 जून 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित रेगुलर पाठ्यक्रमों में अध्यनरत अंतिम वर्ष और अंतिम सत्र की परीक्षाएं सरकार द्वारा घोषित कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ओपन बुक पद्धति से ऑनलाइन होगी। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देशन पर परीक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत रेगुलर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।
उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार सिंह के अनुसार रेगुलर पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 की परीक्षाओं का विनियमन एवं संचालन मध्यप्रदेश शासन ,उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष/अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाये जून 2021 में ओपन बुक पद्धति से निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित होगी। कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों की मुख्य परीक्षा के साथ - साथ उनकी सेमेस्टर की रिपीट परीक्षाएं भी होंगी। परीक्षाओं में इंटरनेट का उपयोग किया जाएगा। छात्र - छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए स्वयं के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि में इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
परीक्षा प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका से संबंधित जानकारी देते हुए डॉ सिंह ने बताया कि पिछले सेमेस्टर में आवंटित अनुक्रमांक ही इस वर्ष की परीक्षा में प्रभावी औऱ मान्य होंगे। छात्र उत्तर पुस्तिका के रूप में अपने पास उपलब्ध रजिस्टर के पृष्ठ, ए- 4 साइज के कागज का प्रयोग करेगा । उत्तर पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ जिसका नमूना विश्वविद्यालय की वेबसाइट और संकायवार संचालित व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भी उपलब्ध कराया गया है , जिसका प्रिंट आउट लेकर प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के साथ संलग्न करेगा उत्तर पुस्तिका में प्रयुक्त कुल प्रश्नों की संख्या मुख्य पृष्ठ पर परीक्षार्थी द्वारा अवश्य लिखी जाए।उत्तर पुस्तिका जमा करने के संदर्भ में जानकारी देते हुए डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि, परीक्षार्थी अपने पाठ्यक्रम की समय सारणी के अनुसार संपूर्ण परीक्षा समाप्त होने के उपरांत सभी उत्तर पुस्तिकाएं अपने-अपने संकाय से संबंधित अधिष्ठाता द्वारा स्थापित उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश में अधिकतम 3 दिन में जमा करेंगे ।अंतिम तिथि के पश्चात उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं की जाएगी। संबंधित संकाय अपने यहां उत्तर पुस्तिकाओं के जमा होने का पूरा विवरण रखेगा। डाक द्वारा अधिकतम 24 घंटे में स्पीड पोस्ट से भेजेंगे, जिससे निर्धारित तिथि तक उपलब्ध हो जाए। असाइनमेंट/प्रोजेक्ट/लघु शोध प्रबंध/प्रैक्टिकल रिकॉर्ड छात्र पंजीकृत डाक के माध्यम से अथवा स्वयं, निर्धारित तिथि तक संबंधित शिक्षक अधिष्ठाता को प्रेषित करेंगे। तदुपरांत संकाय उनकी आवश्यकता अनुसार मौखिक परीक्षा ऑनलाइन कराएगा। रेगुलर पाठ्यक्रमों के सभी छात्रों को परीक्षा फार्म भरना अनिवार्य है यदि कोई छात्र अभी तक फॉर्म नहीं भर सका है तो वह विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए परीक्षा फार्म फॉर्मेट को भरकर शुल्क रसीद की छाया प्रति के साथ उत्तर पुस्तिका लिफाफे के साथ ही प्रेषित कर सकता है । परीक्षा फार्म नहीं भरे होने की दिशा में परीक्षा फल रोक दिया जाएगा। परीक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या तकनीकी, संसाधन आदि के संदर्भ में परीक्षार्थी अपने अपने अधिष्ठाता से संपर्क कर सकते हैं। प्रो आई पी त्रिपाठी अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय, प्रो डी पी राय अधिष्ठाता कृषि संकाय, प्रो नंदलाल मिश्र अधिष्ठाता कला संकाय, प्रो अमरजीत सिंह अधिष्ठाता ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय, डॉ अंजनेय पाण्डेय अधिष्ठाता अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय,इं० राजेश सिन्हा प्राचार्य डीडीयूकेके से परीक्षार्थी संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा विभाग द्वारा समस्त संकायवार परीक्षा हेतु रेगुलर पाठ्यक्रमों की समय सारणी जारी कर दी गई है। जिसके लिए विद्यार्थी अपने संकाय एवं विभागाध्यक्ष अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment