ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष / सेमेस्टर की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षा पूर्ण
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष / सेमेस्टर की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षा पूर्ण
अंतिम वर्ष की दूरवर्ती परीक्षा 30 जून को पूर्ण होगी
अन्य वर्षों /सत्रों की नियमित पाठ्यक्रम परीक्षाये जुलाई व दूरवर्ती की परीक्षाये अगस्त में होगी
चित्रकूट,29 जून 2021। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश व गाइड लाइन के अनुसार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित नियमित पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष / अंतिम सेमेस्टर की ओपन बुक सिस्टम से परीक्षाये सोमवार को पूर्ण हो गई है।अन्य वर्षों/अन्य सेमेस्टरो की परीक्षाये जुलाई माह में सम्पन्न हो गई है।दूरवर्ती पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षाये 30 जून को पूर्ण होगी।इसी प्रकार दूरवर्ती पाठ्यक्रम के अन्य वर्षों/सेमेस्टरों की परीक्षाये अगस्त माह में होगी।
नियमित पाठ्यक्रमों के उपकुलसचिव परीक्षा डॉ ललित कुमार सिंह और दूरवर्ती पाठ्यक्रम के उपकुलसचिव परीक्षा डॉ कमलेश कुमार थापक ने संयुक्त रूप से बताया कि अन्य वर्षों और अन्य सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई है।परीक्षा समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।
ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं होंगी कोविड-19 को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार परीक्षा संचालित की जाएगी।
Comments
Post a Comment