कोविड वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचा सकता है : अजय कटेसरिया
कोविड वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचा सकता है : अजय कटेसरिया, कलेक्टर
कोरोना संक्रमण के चित्रकूट में सफल प्रबंधन पर संवाद और संदेश का वर्चुअल कार्यक्रम सम्पन्न
चित्रकूट, 08 जून 2021।सतना जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन ही हमें कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित होने से रोक सकता है। हम सभी का दायित्व है कि कोविड वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनायें। श्री कटेसरिया ने इस आशय के विचार आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय और दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोरोना महामारी के चित्रकूट में सफल प्रबंधन विषयक वर्चुअल संबाद और सन्देश कार्यक्रम में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि इस वर्ष शुरुआत में मध्य प्रदेश में कोविड-19 केस सामने आने पर ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर था। इसलिए होली पर, मेरा परिवार मेरा त्यौहार के तर्ज पर कैंपेन चलाया गया। इस वर्ष 15 अप्रैल के आसपास लॉक डाउन की शुरुआत हुई। महामारी की तीव्रता होने पर जिले में ऑक्सीजन क्राइसिस की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए सतना जिले में संचालित दो ऑक्सीजन प्लांट मैहर एवं सतना प्लांट की मॉनिटरिंग तत्काल प्रभाव से की गई। इसके अलावा भी ऑक्सीजन क्राइसिस की समस्या न हो जिला प्रशासन स्तर से बाहर से भी सहयोग लिया गया। जिले के अंतर्गत समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जिसके चलते मेडिकल स्टाफ को भी इस लड़ाई में जीतने के लिए आत्मबल मिला। रेमडेसीविर इंजेक्शन की किल्लत एवं कालाबाजारी जिले में ना हो इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। सतना जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर के अवैध प्रयोग को रोकने के लिए छापे मार कार्यवाही में लगभग 550 ऑक्सी सिलेंडर बरामद किए गए जिनकी मदद से हम जिलेभर में ढाई सौ ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की व्यवस्था करने में सफल हुए। ब्लॉक स्तर तक मेडिकल सुविधाओं को दुरुस्त किया गया। वर्तमान में अब कोविड महामारी की तीसरी लहर आने की बातें हो रही हैं। तीसरी लहर रोकने के लिए लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी टीकाकरण अभियान शत-प्रतिशत हो यह आवश्यक है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर माता-पिता को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है जिससे की महामारी की चपेट में छोटे बच्चे ना आ सके। सफल कोविड टीकाकरण अभियान से हम तीसरी लहर के प्रकोप से बच सकते हैं।
सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि ऐसी महामारी शताब्दियों में देखने को मिलती है। महामारी का यह दूसरा वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में निश्चित ही अधिक चुनौतीपूर्ण रहा। इस वर्ष महामारी की दूसरी लहर के दौरान जिले स्तर पर प्राइवेट एवं गैर सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विशेष सहयोग किया गया। जिसके चलते अन्य पड़ोसी जनपदों से मेडिकल सुविधा हेतु लोग सतना आए। पुलिस प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन ना हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत चालीस हजार चालान एवं छः सौ एफ आई आर की कार्यवाही की गई। चित्रकूट क्षेत्र जिला मुख्यालय से दूर होने के साथ ही ग्रामीण अंचल तक फैला हुआ है इसलिए इसकी विशेष चिंता थी। कोविड को लेकर हम लगातार स्थानीय स्तर पर दीनदयाल शोध संस्थान एवं जानकीकुंड चिकित्सालय के संपर्क में थे। संस्थाओं का विशेष सहयोग हमें मिला जिसके चलते घर-घर तक मेडिकल फैसिलिटी पहुंची। भविष्य के दृष्टिकोण से वर्तमान में सीमित मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि कोविड-19 पैंडमिक की दूसरी लहर हम सबके लिए चुनौतीपूर्ण थी। महामारी से लड़ने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान , सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड अस्पताल द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण हेतु समस्त आवश्यक कार्य किए गए। जिसका सीधा फायदा स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन में क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों तक पहुंचा। कोरोना महामारी का प्रारंभ पिछले वर्ष मार्च 2020 में हुआ। इस वर्ष अप्रैल 2021 से महामारी की गति तेज हुई। पैंडेमिक काल में सतना जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अद्वितीय कार्य किया। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सास्वत प्रेरणा स्रोत एवं संस्थापक भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख जी का एक ही लक्ष्य था कि कैसे मानवता की सेवा हो । महामारी के दौरान सामूहिक प्रयत्न से सफल प्रबंधन में सफलता मिली है।
दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य श्री अभय महाजन ने कहा कि भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी की इच्छा थी कि चित्रकूट एक इकाई के रूप में कार्य करे। चित्रकूट क्षेत्र में साधु संत समाज, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय प्रशासन का समन्वय और सहयोग मिलता रहा। जिससे हम इस महामारी में चित्रकूट की जनता को संकट से उबर पाने में सहायता कर पाने में सक्षम हुए। कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर पिछले वर्ष एवं इस वर्ष 2021 में दूसरी लहर में सशक्त टीम के रूप में कार्य किया। महामारी के दौरान अभाव ग्रस्त स्थानों पर सेवा कार्य, मानव एवं पशु पक्षी सेवा , कोविड से बचाव हेतु जन जागरूकता के कार्य जनभागीदारी के सहयोग से दीनदयाल शोध संस्थान के माध्यम से सतत किए गए। दीनदयाल शोध संस्थान के ग्रामीण स्तर पर मौजूद समितियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क , वैक्सीनेशन आदि समस्त आवश्यक दिशा निर्देशों हेतु जन जागरूकता कैंपेन चलाया जा रहा है। भविष्य में तीसरी लहर को रोकना आवश्यक है। जिसके लिए सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए योग को अपनाने के साथ ही प्रशासन की नियमावली का पालन करें।
श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक एवं ट्रस्टी डॉक्टर बी.के जैन ने अपने संवाद में कहा कि सतना जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में रहे। शासन प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर चित्रकूट की संस्थाओं के साथ टीम लीडर के रूप में कार्य करते हुए मेडिकल व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया। जिला स्तर से लेकर स्थानीय स्तर पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग निरंतर प्राप्त हुआ। श्री सद्गुरु ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने तन मन से महामारी के दौरान मानव सेवा को प्राथमिकता दी। संवाद के दौरान महामारी के दौरान सद्गुरु द्वारा किए गए विभिन्न सेवा कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए " कोविड आरोग्यम ", सचल मोबाइल वैन द्वारा सेवा कार्य , कोविड-19 टेस्ट, मेडिकल व्यवस्था, अन्नपूर्णा द्वारा भोजन उपलब्ध कराना आदि विभिन्न कार्यों से अवगत कराया।
डॉक्टर ए.के अवधिया , जिला स्वास्थ्य अधिकारी सतना ने कहा कि कोविड-19 महामारी एक ऐसी आपदा है जिसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी है। जिसके चलते भविष्य में ऐसे संकट से हम पुनः उभर सकते हैं। वर्तमान में जिले में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें चित्रकूट से दीनदयाल शोध संस्थान एवं श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड अस्पताल का सहयोग वैक्सीनेशन के लिए मिला। अभी स्थितियां पूर्ण रूप से सुधरी नहीं है, इसलिए महामारी से बचाव हेतु समस्त आवश्यक शासकीय दिशा निर्देशों का पालन करें। डॉ ए.के
अवधिआ ने हेल्थ फॉर ऑल के साथ " वैक्सीनेशन फॉर ऑल " की बात कहते हुए जन सहयोग की अपेक्षा की।
नगर पंचायत चित्रकूट के सीएमओ कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि महामारी के दौरान जिला शासन द्वारा जो भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उनका पालन नगर पंचायत की स्वच्छता विभाग की टीम द्वारा सतत जागरूकता अभियान चलाया गया। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का संयोजन एवं आभार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के आईटी सेल प्रभारी प्रो डा भरत मिश्र ने करते हुए कहा कि आज इस संवाद कार्यक्रम हेतु समस्त अधिकारियों एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी के दौरान निश्चित रूप से जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों से हम सब प्रेरणा ले। और निकट भविष्य में ऐसी आपदा आने पर एकजुटता के साथ कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन जनसंचार वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार व्यास ने किया। रामायणी कोटी के महंत पूज्य राम हृदय दास महाराज भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment