कोविड से दिवंगत ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पुत्री को कुलपति प्रोफेसर गौतम ने सौंपा नियुक्त पत्र



कोविड से दिवंगत ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक की पुत्री को कुलपति प्रोफेसर गौतम ने सौंपा नियुक्त पत्र

चित्रकूट, 27 जून 2021। - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत कोविड से दिवंगत चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर बृजेश कुमार उपाध्याय की पुत्री को विश्वविद्यालय चित्रकूट में ही अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में पदस्थ प्रो. बृजेश कुमार उपाध्याय की कोविड-19 महामारी से 20 अप्रैल को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुसार प्रो. बृजेश कुमार उपाध्याय की पुत्री कुमारी विजया उपाध्याय को योग्यता अनुसार सहायक ग्रेड-3 के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रो. नरेशचंद्र गौतम ने विजया को नियुक्ति पत्र सौंपा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि यह नियुक्ति कुमारी विजया की सरकारी सेवा के लिए न्यूनतम आयु पूर्ण कर लेने की निर्धारित तिथि के बाद ही प्रभावशील होगी। इस दौरान उप कुलसचिव प्रशासन डॉ त्रिभुवन सिंह, स्थापना शाखा के संतोष कुमार और लेखा शाखा के मुन्नी लाल चतुर्वेदी सहित विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य