जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में सप्त दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में सप्त दिवसीय अंतरराष्ट्रीय य़ोग दिवस कार्यक्रम
चित्रकूट, 15 जून 2021। सप्त दिवसीय अंतरराष्ट्रीय य़ोग दिवस कार्यक्रम। 21 जून को होने वाले सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आजीवन कुलाधिपति - जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य जी, ( दिव्यांग विश्वविद्यालय ) में योग विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय योग व्याख्यानमाला व योगाभ्यास का कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति पद्म विभूषित जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी द्वारा ऑनलाइन किया गया। उद्घाटन अवसर पर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा योग यूज धातु से आया है यूजर का अर्थ है समाधि और दूसरा अर्थ है योग योग का मतलब है जोड़ना शरीर और मन को जोड़ना ही योग है माननीय प्रधानमंत्री जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व योग को अपने जीवन पद्धति में लोग ला रहे हैं
साथ ही अष्टांग योग यम , नियम , आसन, प्राणायाम, धारणा, ध्यान एवं समाधि को अपने जीवन में लाने की बात कही।
विश्वविद्यालय के मा० कुलसचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक द्वारा विषय से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं का परिचय कराया गया इसी क्रम में माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश चंद्र दुबे जी द्वारा योग व राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य व वर्तमान में दिव्यांग विद्यार्थियों के संबंध में इसकी प्रासंगिकता को बताया गया । व साथ ही सफलतापूर्वक कार्यक्रम के संपादन का शुभाशीष प्रदान किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रदेश अधिकारी डॉ० अंशु माली शर्मा जी द्वारा एन. एस. एस. व योग का महत्व पूर्ण दिव्यांग विद्यार्थियों व विश्वविद्यालय के संदर्भ में फिटनेस प्लान बना कर प्रदेश सरकार को भेजने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया ।
संयम के सत्र में श्री भरत सिंह ने योगाभ्यास में होने वाली गलतियों सावधानियों एवं महत्व के बारे ने बताया डॉक्टर सचिन उपाध्याय आयुर्वेद एवं योग पर वृहद चर्चा की।
योग प्रशिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताई दिनांक 16 जून 2021 से 21 जून 2021 तक प्रातः 7 बजे से 8:00 बजे तक ऑनलाइन यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UClbKhlGsPalZd7Zi4fQ7mPg पर योगाभ्यास कराया जाएगा सायं 3.30 बजे से 5 बजे तक व्याख्यानमाला का कार्यक्रम रहेगा दिनांक 16 जून को योगाचार्य सुशांत सिंह जी 7:00 से 8:00 तक योगा प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास कराएंगे सायं 3:30 बजे डॉक्टर सी. वी. एन. त्रिपाठी पूर्व सीएमओ एवं डॉ गोपाल मिश्र का व्याख्यान रहेगा , दिनांक 17 जून को प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक प्राणायाम एवं ध्यान श्री भरत सिंह के द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा, शाम 3:30 बजे डॉ०जेपी सिंह एवं डॉ शशिकांत त्रिपाठी का वक्तव्य रहेगा दिनांक अट्ठारह 18 जून को प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योगाभ्यास डॉ दीपाली जी पुणे से योगाभ्यास कराएंगी, शाम 3:30 बजे से सर 5:00 बजे तक श्री श्री यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता डॉक्टर बी.आर. शर्मा एवं डॉ रजनीश कुमार सिंह का रहेगा दिनांक ,19 जून को प्रातः 7:00 से 8:00 तक डॉक्टर योगेश भट्ट मालवीय भवन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा, शाम 3:30 बजे से 5:00 बजे तक व्याख्यानमाला में डॉक्टर आनंद प्रकाश त्रिपाठी निर्देशक जैन विश्व भारती लाडनूं एवं डॉक्टर अमरीश राय का वक्तव्य रहेगा दिनांक 20 जून को प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योगाभ्यास डॉक्टर द्वारा कराया जाएगा, शाम 3:30 बजे से 5:00 बजे तक व्याख्यानमाला में डॉक्टर विनोद कुमार मिश्र एवं डॉक्टर प्रमिला मिश्रा जी का रहेगा ।
21 जून सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रातः 7:00 बजे से 8:00 बजे तक योगाचार्य जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा 11:00 बजे से 1:00 बजे तक समापन सत्र रहेगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ० नीतू तिवारी द्वारा किया गया साथ ही मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री दिलीप जी द्वारा अतिथियों व प्रबुद्ध जनों का आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी द्वारा डॉ० आनंद श्री प्रद्योत दुबे योग विभाग के अमरीश राय डॉक्टर गोपाल मिश्रा डॉ० मनोज कुमार पांडेय, निहार रंजन मिश्र, डॉ० रीना पांडेय , पीआरओ एस पी मिश्र आनलाइन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment