ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी मुख्यमंत्री के युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए
समाचार क्रमांक 01/03
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारी मुख्यमंत्री के युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए
चित्रकूट,18 जून 2021। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम में आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम व प्रभारी कुलसचिव इंजी रमाकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी शामिल रहे।
समाचार क्रमांक- 02/03
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आरडीसी और रिसर्च वाइवा प्रारंभ
संस्कृत विषय की आरडीसी में एक्सपर्ट सहित दो दर्जन शोधार्थी हुए शामिल
चित्रकूट, 21 जून 2021।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आज ऑनलाइन शोध उपाधि समिति की पहली बैठक संपन्न हुई।
कुलपति प्रो एन सी गौतम के निर्देशन में सम्पन्न संस्कृत विषय की शोध उपाधि समिति की बैठक में वाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप में महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रो तुलसीदास परौहा ने शोध छात्रों को संस्कृत साहित्य के प्रमुख ग्रंथों में चित्रकूट के महत्व पर शोध कार्य करने के लिए सुझाव दिए । इस बैठक में कला संकाय के केंद्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो आर पी बाजपेई, आईटी सेल के प्रभारी प्रो भरत मिश्रा, संस्कृत विषय से डॉ कमलेश थापक, डॉ यमुना प्रसाद झा के साथ अनेक शिक्षक भी ऑनलाइन जुड़े । बैठक में शोध छात्रों ने अपने शोध प्रस्ताव को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्वानों के सम्मुख रखा, इसमें उनके उद्देश्यों को उचित दिशा की ओर अग्रसर होने के लिए डॉ परौहा ने सुझाव दिया। संचालन प्रो0 रमेश चंद्र त्रिपाठी, निदेशक शोध ने सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में लगभग दो दर्जन शोध छात्र भी जुड़े रहे।
समाचार क्रमांक 03 /03
जनसंचार एवं पत्रकारिता शोध का ऑनलाइन वाइवा संपन्न
वेब पत्रकारिता में उभरती हुयी नयी प्रवत्तिया बनेगी परंपरागत पत्रकारिता का विकल्प : दिवाकर अवस्थी
चित्रकूट , 18 जून 2021। सूचना व संचार के बढ़ते प्रयोगों से आम जनमानस की रूचि वेब पत्रकारिता की ओर दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसमें जो नवीन प्रवत्तियाँ उभर रही है वह मुख्य धारा की पत्रकारिता (प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक) का विकल्प बनेगी। यह निष्कर्ष महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, लोक शिक्षा एवं जनसंचार विभाग के छात्र दिवाकर अवस्थी के शोध कार्य से निकला।इस शोध कार्य का निर्देशन प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने किया है।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पीएच.डी. उपाधि के लिये आयोजित ऑनलाइन मौखिकी प्रस्तुतिकरण के दौरान दिवाकर अवस्थी ने बताया कि हिंदी न्यूज़ पोर्टलों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण पाठकों को 24x7 अपडेट समाचार, वीडियो, फ़ोटो व उससे संबंधित तथ्य आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल के होमपेज का अंतर्वस्तु विश्लेषण शीर्षक के अन्तर्गत किये गये शोध कार्य में यह भी निकला कि न्यूज पोर्टल के द्वारा महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा मनोरंजन,धर्म अध्यात्म, फैशन आदि की खबरें प्रमुखता से देखती हैं और उसको सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं। साथ ही यह भी निष्कर्ष निकाला कि न्यूज़ पोर्टल पर दिखाये जाने वाले विज्ञापनों को भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को ज्यादा पसंद आते हैं और विज्ञापनों को देखकर आवश्यकता आधारित उत्पादों की ज्यादा खरीददारी करती हैं।
शोधकर्ता ने दैनिक जागरण व बीबीसी हिंदी के न्यूज़ पोर्टलों के होमपेज का अंतर्वस्तु विश्लेषण किया है।
मौखिकी प्रस्तुतिकरण के दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.धीरेन्द्र पाठक रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम कला संकाय के डीन प्रो. नंदलाल मिश्रा, उपकुलसचिव परीक्षा डॉ ललित कुमार सिंह, दूरवर्ती शिक्षा के उपकुलसचिव डॉ के थापक , परीक्षा विभाग के डॉ प्रमोद त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment