Posts

Showing posts from July, 2021

सीबीएसई परीक्षा में सदगुरु पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट परिणाम

Image
सीबीएसई परीक्षा में सदगुरु पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट परिणाम 100% परिणाम के साथ सभी 67 छात्र हुए उतीर्ण चित्रकूट  चित्रकूट, 30 जुलाई 2021। सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुंड के तत्त्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक हा.से. स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों ने इस वर्ष केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल दिल्ली द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं सदगुरु ट्रस्ट का नाम रोशन किया | इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 67 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें छात्र प्रथम श्रेणी में, 02 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा |  बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी | कक्षा में छात्र अंशुमान त्रिपाठी पुत्र श्री अखिलेश त्रिपाठी ने 94% अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया, वही छात्र अनिकेत वर्मा पुत्र श्री सुनील कुमार वर्मा 92% अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया, छात्र वेद विश्वकर्मा पुत्र श्री राजमन विश्वकर्मा 92.2%,अंकों के तृतीय स्थान हासिल किया, छात्रा कौ

बोर्ड परिणाम में सदगुरु-विद्याधाम विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

Image
बोर्ड परिणाम में सदगुरु-विद्याधाम विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी 100% परिणाम के साथ सभी 119 छात्र हुए उतीर्ण चित्रकूट , 29 जुलाई 2021। सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुंड के तत्त्वावधान में संचालित विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं सदगुरु ट्रस्ट का नाम रोशन किया | इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 119 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 98 छात्र प्रथम श्रेणी में, 20 छात्र द्वितीय श्रेणी में एवं 01 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा |  बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी | कक्षा में छात्र आनन्द सिंह मौर्य पुत्र श्री कृष्णकान्त मौर्य ने 97.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया, वहीँ छात्र अर्नेपित कुमार पटेल पुत्र श्री अनूप कुमार पटेल 96.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया, छात्र उपेन्द्र त्रिपाठी पुत्र श्री कौशल किशोर त्रिपाठी 96.4%,अंकों के तृ

मीडिया को सभी विभाग प्राथमिकता से दें जनहित की सूचनाएं- डीएम

मीडिया को सभी विभाग प्राथमिकता से दें जनहित की सूचनाएं- डीएम चित्रकूट प्रेस क्लब ने सौंपा था  ज्ञापन चित्रकूट, 28 जुलाई 2021। जिला मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए सूचनाएं और विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। 2 दिन पूर्व चित्रकूट  प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिला मजिस्ट्रेट,सभी उप जिलाधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी और अन्य समस्त विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी द्वारा जिले में प्रेस क्लब भवन की व्यवस्था करने , सक्रिय पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था, द्वेष भावना और रंजिश से पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए मुकदमे समाप्त कराने, मान्यता प्राप्त पत्रकार स्वर्गीय नरेंद्र मिश्र के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने और मृतक आश्रित परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी दिलाने , पत्रकारों के बीमार  व दुर्घटना में घाय

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने किया उदघाटन  कुलपति प्रो गौतम की प्रेरणा से पहले दिन ही 74 लोगो ने टीका लगवाया चित्रकूट, 26 जुलाई 2021।मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश पर आज ग्रामोदय चिकित्सा इकाई में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित यह अभियान दिनांक 31 जुलाई 2021 तक प्रत्येक दिन चलेगा।  कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने आज इस अभियान का उदघाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। कोरोना टीकाकरण के इस छै दिवसीय विशेष कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों ,विद्यार्थियों और उनके पारिवारिक जनों, रिश्तेदारो और पड़ोसियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा रहेगी।  आयुर्वेद इकाई के अनिल श्रीवास्तव पथरा वालों ने बताया कि कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम द्वारा ग्रामोद

दिब्यांग विश्वविद्यालय का 21 वॉ स्थापना दिवस समारोह

Image
दिब्यांग विश्वविद्यालय का 21 वॉ स्थापना दिवस समारोह चित्रकूट, 26 जुलाई 2021 । बुंदेलखंड क्षेत्र मे एशिया का पहला व केवल दिब्यांगो हेतु उच्च शिक्षा के लिए पदम् विभूषित जगदगुरु रामभद्राचार्य जी द्वारा संस्थापित विगत सन् 26 जुलाई 2001 मे जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय खुला। जगदगुरू रामभद्राचार्य जी ने अपने जीवन के सभी श्री रामकथा व श्री कृष्ण कथाओं से अर्जित धनराशि से इस विश्वविद्यालय को बनाया है। अगर कहा जाए कि भारत वर्ष के दिब्यांग भाई , बहनों के लिए एक उपहार स्वरूप, मूर्त रूप चित्रकूट में स्थित दिब्यांग विश्वविद्यालय है। धीरे - धीरे यह अब 21वे वर्ष तक परम पूज्य जगदगुरु रामभद्राचार्य जी ने अपने विभिन्न क्षेत्रों से आय धनराशि से चलाया। विगत दिनों जगदगुरु जी की अचानक तवियत ठीक नहीं होने के कारण सपूर्ण विश्वविद्यालय परिवार ने एक सप्ताह तक जगदगुरु जी के जल्द ही स्वास्थय लाभ के लिए विश्वविद्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। आज देहरादून से फोन में इस विश्वविद्यालय के लिए अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ,छात्रों को बहुत- बहुत

गुरु का मार्गदर्शन ही विद्यार्थी को सामर्थ्यवान बनाता है : प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम कुलपति

Image
विद्यार्थी परिषद ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय में किया गुरु पूजन गुरु का मार्गदर्शन ही विद्यार्थी को सामर्थ्यवान बनाता है : प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम कुलपति चित्रकूट, 26 जुलाई 2021। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट धाम नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में गुरू के रूप में अपने मार्गदर्शक शिक्षकों का पूजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम को कुमकुम टीका लगाकर श्री राम नाम कामदनाथ पट्टिका भेंट की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक जीवन में लिए गए लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु के सामर्थ्य एवं मार्गदर्शन से ही युवा देश एवं समाज की दिशा एवं दशा तय करने का सामर्थ्य रखता है। इस ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के जीवन में गुरु का विशेष महत्व है। जीवन में बिना गुरु के मार्गदर्शन के कुछ भी संभव नहीं

जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय को मिलेगा जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्काार

Image
  जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय को मिलेगा जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्काार चित्रकूट, 23 जुलाई 2021।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद , उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे एशिया का एकमात्र दिब्यांगो की शिक्षा व पुनर्वास के लिए संस्थापित जगदगुरु रामभद्राचार्य दिबयांग विश्वविद्यालय को. जिला ग्रीन चैंपियन पुरस्कार के लिए चुना है। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ एस पी मिश्र ने बताया कि एक आधिकारिक पत्र प्राप्त हुआ है जो कि विश्वविद्यालय को.भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से उक्त पुरस्कार दिये जाने पर बधाई दी गई हैं।चित्रकूट जिले में स्वच्छता गतिविधियों में आपके द्वारा दिखाई गई गहरी रुचि के लिए हम आपको बधाई देते हैं। उच्च शिक्षा मंत्रालय जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय को ऑनलाइन पुरस्कार देना चाहता है जो हमारे *वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन* में अपने हरित प्रयासों के लिए आपके जिले के उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग में महात्मा

" दृष्टि " के तत्वाधान में 16 व अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन -2021 का आयोजन

Image
" दृष्टि " के तत्वाधान में 16 व अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन -2021 का आयोजन  चित्रकूट, 17 जुलाई 2021। नेत्रहीन दिव्यांग बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत चित्रकूट की प्रतिष्ठित संस्था " दृष्टि " के तत्वावधान में शुक्रवार को 16वां अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन -2021 का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें दो नेत्रहीन जोड़ो के विवाह पूरे धूमधाम से सम्पन्न कराए गये। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों में संस्था द्वारा कई जोड़ो के विवाह सम्पन्न कराए जाते रहे है। परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस दिशा में विशेष प्रयास नही हो पाया फिर भी तीन जोड़ो के विवाह तय हुए थे जिसमें से एक जोड़े का विवाह विगत 6 जुलाई को उसके गृह नगर से सम्पन्न हुआ और दो जोड़ो ने अपने विवाह सम्मेलन से सम्पन्न कराए। जिसमे बैंक कर्मी पैलानी के सुरेश गुप्ता का विवाह लखनऊ की राधा गुप्ता के साथ एवं पुनहुर बाँदा के लालबाबू का विवाह तरांव शिवरामपुर की विनीता देवी के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में अपने अशीर्वादिय अभिभाषण में सदर ए

हर खेत की मेंड़ पर पेड़” संकल्प के साथ मनाया गया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् का 93वां स्थापना दिवस

Image
हर खेत की मेंड़ पर पेड़” संकल्प के साथ मनाया गया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् का 93वां स्थापना दिवस पौध रोपण में ध्यान योग्य बातों पर केवीके ने किसानों को दी समझाईश चित्रकूट, मझगवां 16 जुलाई 2021।  अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक, नीति नियोजक तथा चिंतक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा , सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (डेयर) और महानिदेशक, आईसीएआर ने शुक्रवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों से अपने-अपने कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र एवं जिले के कृषकों को हर खेत की मेंड़ पर पेड़ लगाने का आह्वान किया।  इस अवसर पर अपने विचारों को प्रकट करते हुए उन्होंने आधुनिक समय में कृषि से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए नई दृष्टि, नये आयाम और नये उद्देश्यों के साथ जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों को तकनीकी अनुसंधान के माध्यम आत्म निर्भर एवं आय केन्द्रित कृषि पर अपने प्रयासों को तेज करने को कहा। हमें ऐसे सभी प्रयास करने चाहिए जिस से किसानों की आमदनी बढ़ सके

सरसंघचालक श्री भागवत ने दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

Image
सरसंघचालक श्री भागवत ने दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं को किया संबोधित चित्रकूट, 13 जुलाई 2021। दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक के दौरान अपने आठ दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पधारे सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत ने प्रवास के अंतिम दिन जाने से पूर्व दीनदयाल शोध संस्थान के सभी प्रकल्पों के प्रभारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वावलंबन अभियान का काम देख रहे समाजशिल्पी दंपतियों को संबोधित किया। संस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक एवं जिज्ञासा बैठक के दौरान संस्थान के कार्यकर्ताओं ने श्री भागवत जी से पूछा कि वर्तमान में सामाजिक, आर्थिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की परिस्थितियां बन रही है उनमें दीनदयाल शोध संस्थान जैसे जो संगठन एवं संस्थाएं हैं जो देश भर में काम कर रहे हैं, उनमें अभी खासतौर पर जो ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनमें एक चीज देखने में आ रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाएं उनमें बहुत तेजी से सामाजिक बदलाव आया है। ऐसे में दीनदयाल शोध संस्थान जैसी संस्थ

अनियंत्रित सामाजिक परिवर्तन का दुष्चक्र प्रोफेसर नंदलाल मिश्र

Image
12 जुलाई 2021 अनियंत्रित सामाजिक परिवर्तन का दुष्चक्र भूमंडलीकरण और सामाजिक मीडिया ने विश्व समुदाय की गति को बहुत तेज कर दिया है।अतः वैयक्तिक संबंधों में उछाल आया है और नए पुराने संबंध पुनः परिभाषित होने लगे हैं।जहाँ पूरा विश्व एक गांव सदृश लगने लगा है। छोटी हलचल की अनुभूति पूरा विश्व समुदाय करता है।ऐसे में डिजिटल व्यापकता ने इसे और बढ़ा दिया है तो सोशल मीडिया ने सूक्ष्म क्रिया-कलापों को सबके सामने उड़ेल दिया है ।उन क्रिया -कलापों में जिसको जो अच्छा लगे उसे वह आसानी से अपना ले अथवा छोड़ दे।पुराने समय मे सीखने अथवा अपनाने का एक निश्चित क्रम और आयु होती थी,बच्चे धीरे धीरे बड़े होते थे और उसी क्रम में उन्हें सीखने के अवसर मिलते थे।बड़े क्या कर रहे हैं उन्हें छोटे बच्चे देखकर अथवा अवलोकन कर उसे सीखते थे।अच्छी बातों को सीखने के लिए उन्हें पुरस्कार और बुरी बातों पर उन्हें दंड मिला करता था।बच्चे उन्ही बातों को अपने व्यवहार में लाने की कोशिश करते थे जो पारिवारिक या सामाजिक स्तर पर मान्य थे।बुरी बातों या सामाजिक मान्यताओं के अनुरूप व्यवहार न होने पर उसे शनै शनै छुड़ाने का प्रयास होता था।

उद्यमिता विद्यापीठ द्वारा ग्राम बंदरकोल में स्व सहायता समूह की महिलाओं दिए जा रहे वाशिंग पाउडर प्रशिक्षण का हुआ समापन

Image
उद्यमिता विद्यापीठ द्वारा ग्राम बंदरकोल में स्व सहायता समूह की महिलाओं दिए जा रहे वाशिंग पाउडर प्रशिक्षण का हुआ समापन चित्रकूट 12 जुलाई 2021। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अन्तर्गत कई योजनाएं है उनसे जुड़कर उद्यम स्थापित किया जा सकता है। केव्हीआईसी के प्रशिक्षण केन्द्र उद्यमिता विद्यापीठ से प्रशिक्षित होकर उद्यमी के रूप में विकसित अधिकांश प्रशिक्षणार्थी का स्वयं का उद्यम स्थापना संभावित हुआ है।  दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा उधमिता विद्यापीठ कैंपस के अलावा ग्राम स्तर पर भी लघु अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गये है। जिसके अन्तर्गत चित्रकूट जनपद के ग्राम बंदरकोल में भारत रत्न नानाजी देशमुख श्रद्धा केंद्र पर पिछले 1 सप्ताह से चलाए जा रहे रोजगारोन्मुखी वाशिंग पाउडर प्रशिक्षण का आज सोमवार को समापन किया गया।  उद्यमिता विद्यापीठ के प्रशिक्षक श्री जुगल पांडे ने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण बंदर कोल की स्वयं सहायता समूह की 20 महिलाओं ने यह प्रशिक्षण लिया है। उनके द्वारा समापन अवसर पर वाशिंग पाउडर की पैकिंग एवं

मां मंदाकिनी आरती का हुआ भव्य शुभारंभ

Image
मां मंदाकिनी आरती का हुआ भव्य शुभारंभ चित्रकूट, 11 जुलाई 2021। धर्म नगरी चित्रकूट मध्य प्रदेश क्षेत्र में मां मंदाकिनी संध्या कालीन गंगा आरती का शुभारंभ रविवार देर शाम को हुआ। मंदाकिनी की आरती आचार्य आश्रम नयागांव के सहयोग एवं नगर परिषद चित्रकूट के सौजन्य से प्रारंभ हुई है। आचार्य आश्रम द्वारा पूर्व में यह आरती वर्ष 2015 में 26 अक्टूबर को समाजसेवी माननीय नानाजी देशमुख की प्रेरणा से श्री संजीव नैयर पत्नी श्रीमती गीता नैयर दिल्ली के माध्यम से होता आया है। मां मंदाकिनी आरती का संचालन नगर पंचायत चित्रकूट के माध्यम से होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की आध्यात्म, पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता मे गत सप्ताह रामपथ वन गमन मार्ग एवं धार्मिक नगरी चित्रकूट के विकास संबंधी बैठक मे मध्यप्रदेश के हिस्से के मां मंदाकिनी के घाट पर भी नियमित रूप से गंगा शयंन आरती किये जाने का निर्णय लिया गया था। आचार्य आश्रम के युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज सेे सतना सांसद गणेश सिंह ने फोन पर बातचीत कर आशीर्वाद लिया।  महाराज श्री के सहयोगी सुनील शास्त्री द्वारा फोन पर बातचीत क

Rashtriya Swayamsevak Sangh All India meet

Image
Rashtriya Swayamsevak Sangh All India meet   Chitrakoot, 11 July 2021. Rashtriya Swayamsevak Sangh will organize nationwide “workers' training” to face the possible third wave of corona and these trained workers will reach about 2.5 lakh places. Now 27,166 shakhas of the Sangh have started taking place in the field.   In the Akhil Bharatiya Prant Pracharak baithak of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, along with the discussion of organizational activities, the circumstances arising out of the second wave of Corona were widely discussed and the service work done in the Prants was reviewed. Facilitation centers and promotion campaigns for vaccination conducted by volunteers were also reviewed.   In view of the possibility of the third wave of Corona, special "workers' training" will be organized in the whole country to cooperate with the administration and help the potential victims. In such a situation, these trained workers will reach about 2.5 lakh places t

जगदगुरू रामभद्राचार्य महाकवि तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर के विकास की मांग मुख्यमंत्री योगी से की

Image
जगदगुरू रामभद्राचार्य महाकवि तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर के विकास की मांग मुख्यमंत्री योगी से की चित्रकूट, 10 जुलाई 2021। चित्रकूट के लिए वरदान है जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य जी भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में वर्तमान समय में अनेक अलौकिक संत और महामनीषी भी निवास रत है । हम बात कर रहे हैं एक भारत वर्ष ही नहीं पुरे विश्व में अलग पहचान रखने वाले पदम् विभूषित जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी के बारे मे एशिया के एकमात्र जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय के संस्थापक / आजीवन कुलाधिपति और धार्मिक क्षेत्र आमोदवन मे संचालित तुलसीपीठ सेवा नयास , देश - भर के बधिरो व दृष्टि बाधितों के लिए संचालित तुलसी प्रक्षा चक्षु / दृष्टि बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,कामता ,चित्रकूट आदि अनेक प्रकल्प संचालित है। देश भर के दिब्यांग जनो के लिए एशिया का पहला दिब्यांग विश्वविद्यालय की स्थापना विगत 26 जुलाई 2001 मे करकें दिब्यांगो के जीवन में उजाला देने का कार्य कर रहे है। आज जगदगुरु जी के कारण ही चित्रकूट की पहचान है। चित्रकूट के लिए आपने अ

धर्म नगरी चित्रकूट में मिनी स्मार्ट सिटी को लेकर एसडीएम ने दिए निर्देश

Image
धर्म नगरी चित्रकूट में मिनी स्मार्ट सिटी को लेकर एसडीएम ने दिए निर्देश नगर पंचायत ने चलाया मंदाकिनी स्वच्छता अभियान  चित्रकूट, 09 जुलाई 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में मिनी स्मार्ट सिटी को मूर्त रूप देने के लिए गुरुवार को मझगवां एसडीएम ने कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद पहुंचकर नगर पंचायत चित्रकूट सीएमओ को निर्देश दिए हैं। एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी ने कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद , पार्किंग स्थल पूर्वी मुखारविंद, राघव प्रयाग घाट पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धर्म नगरी में याात्रीयों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था दुरुस्तत करने के लिए निर्देशित किया है। इसके बाद एसडीएम पीएस त्रिपाठी नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ राघव प्रयाग घाट पहुंचे। मंदाकिनी नदी स्वच्छता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिसके पश्चात नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा मंदाकिनी नदी में राघव प्रयाग घाट में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझगवां पीएस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह , नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पी सिंह, नपा जनसंप

चकबंदी प्रक्रिया में गड़बड़ी मिली तो बख़्शुंगा नहीं-चित्रकूट डीएम

Image
चकबंदी प्रक्रिया में गड़बड़ी मिली तो बख्शूगा नहीं-डीएम डीएम के कड़े तेवर से चकबंदी विभाग मे मचा हड़कम्प 82 चकबंदी ग्राम में से 6 ग्राम को कब्जा परिवर्तन कराया जाए -डीएम चित्रकूट, 07 जुलाई 2021। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की प्रगति के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। अपर उपजिलाधिकारी/बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संगम लाल ने बताया कि जनपद में 82 गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिसमें से इस वित्तीय वर्ष में 6 ग्रामों में 27/52 के तहत कब्जा परिवर्तन करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि जो मामले आपके न्यायालय में लंबित है,उन्हें तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने समस्त चकबंदी अधिकारी तथा सहायक चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के जो गांव चकबंदी कार्य के लिए चयनित किए गए हैं उसमें तेजी लाएं तथा जो मुकदमे लंबित हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।डीएम ने कहा की कहीं पर भी समस्या नहीं मिलना चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करूंगा।कहा कि जिन तहसीलों पर वाद अधि

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तुलसी पीठ पहुंचकर पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य की मुलाकात

Image
      संघ प्रमुख मोहन भागवत ने तुलसी पीठ पहुंचकर पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य की मुलाकात धर्म नगरी चित्रकूट के संयुक्त रूप से आर्थिक, धार्मिक विकास को लेकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य भागवत से की चर्चा चित्रकूट, 07 जुलाई 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक पांच दिवसीय बैठक वर्तमान में चल रही है। संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत भी इस राष्ट्रीय चिंतन शिविर में 5 दिनों के लिए चित्रकूट में हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार शाम 06 बजे धर्मनगरी चित्रकूट में पद्मभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य के निज निवास स्थली तुलसी पीठ पहुंचकर रामभद्राचार्य महाराज से शिष्टाचार भेंट की । पद्म विभूषण रामभद्राचार्य प्रधानमंत्री के नव रत्न में से एक है। इस मुलाकात के दौरान चित्रकूट धर्म क्षेत्र के संयुक्त रूप (मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश) से धार्मिक,आर्थिक विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर जगदगुरु ने संघ प्रमुख से बात की है । संघ प्रमुख तुलसी पीठ में लगभग .1:30 घण्टे तक मौजूद रहे। महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जन्म भूमि राजापुर

संघ प्रमुख मोहन भागवत धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे

Image
संघ प्रमुख मोहन भागवत धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसीय अखिल भारतीय बैठक में रहेंगे शामिल संघ के राष्ट्रीय प्रचारकों का जमावड़ा, पांच दिनों तक चित्रकूट में चित्रकूट, 06 जुलाई 2021। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत मंगलवार की सुबह दिल्ली से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे। चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके पश्चात चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग द्वारा बैठक स्थल आरोग्यधाम पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि धर्म नगरी चित्रकूट में आर एस एस की सात दिवसीय अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। श्री भागवत 13 जुलाई तक भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम प्रकल्प में ही रहेंगे। श्री भागवत 8 जुलाई से 13 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक में प्रचारकों को संबोधित क

मंदाकनी घाट मे लगाये रेलिंग, नियमित हो सफाई - सुश्री ठाकुर पर्यटन मंत्री

Image
मंदाकनी घाट मे लगाये रेलिंग, नियमित हो सफाई - सुश्री ठाकुर मध्यप्रदेश के हिस्से के मंदाकिनी घाट पर भी नियमित गंगा शयन आरती के लिए दिये निर्देश चित्रकूट, 3 जुलाई 2021। पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शनिवार को चित्रकूट मे मंदाकिनी घाट, रामपथवन गमन मार्ग और ईको टूरिज्म की समीक्षा बैठक लेने के बाद प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंदाकनी घाट के निरीक्षण के दौरान नदी मे सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने व घाटो की नियमित सफाई के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।  राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल , कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ पर्यटन, संस्कृति मंत्री ने स्थलो का भ्रमण करते हुए स्थलो के विकास और सौंदर्यीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मंत्री सुश्री ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के घाटों मे होने वाली गंगा शयन आरती की तर्ज पर मध्यप्रदेश के हिस्से के मंदाकिनी घाट पर भी नियमित और व्यवस्थित गंगा शयन आरती की व्यवस्था करने को कहा। पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि नगरपरिषद एक सप्ताह के भीतर मंदाकिनी गंगा की नियमित आरती की सुनिश्चित व्यवस्था करे। पर्यटन

धर्मनगरी में 35 एकड़ में 38500 पौधों का होगा रोपण

Image
औषधीय पौधे रोपित कर रामायण वाटिका का दोनों मंत्रियों ने किया शुभारंभ धर्मनगरी में 35 एकड़ में 38500 पौधों का होगा रोपण प्रभु श्रीराम के प्राचीनतम सम्पूर्ण प्रकृति की याद में रोपे रामायण कालीन पौधे चित्रकूट, 04 जुलाई 2021 । भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट राम वन वाटिका में आज मंत्रियों ने रामायण कालीन के पांच वनस्पति पौधे रोपित कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। देवांगना हवाई पट्टी के पास स्थित सिद्धपुर वन ब्लॉक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने पीपल,बरगद,अशोक,आंवला और बेल के पौधों का रोपण कर इसकी शुरुआत की। इसके अलावा लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिकाप्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल,विधायक आंनद शुक्ल और डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने महुआ,साल,बहेड़ा,कल्पवृक्ष और शीशम के पौधे रोपित किये हैं।इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे वितरित किये। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मानव जीवन में जल,जंगल और जमीन का बहुत महत्व है। कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए पर्यावरण संतुलन और प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बह

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि

Image
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी को दी श्रद्धांजलि मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने चित्रकूट के मंदाकिनी तट और घाट का किया निरीक्षण, सामूहिक श्रमसाधना में भी हुईं शामिल चित्रकूट, 04 जुलाई 2021। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने रविवार को अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम पहुंचकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मंदाकिनी किनारे भूमि कटाव को रोकने सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे श्रम साधना स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा बांदा चित्रकूट के सांसद श्री आर के पटेल भी साथ में रहे। उसके बाद श्री कामतानाथ प्राचीन मुखारविंद में पहुंचकर आरती में सम्मिलित हुए, वहां से भारत रत्न नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि देने सियाराम कुटीर पहुंचे, वहां नानाजी के कक्ष में पहुंचकर उनको श्रद्धा पुष्प अर्पित किए और कुछ देर नान

आध्यात्म, पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ली समीक्षा बैठक

Image
तीन चरणो में पूरा होगा रामपथ गमन मार्ग निर्माण का प्रोजेक्ट आध्यात्म, पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ली समीक्षा बैठक चित्रकूट, 3 जुलाई 2021 । मध्यप्रदेश के भाग में रामपथ वन गमन के विकास की शुरुआत एक साथ चित्रकूट एवं अमरकंटक दोनों ओर से किया जायेगा। प्रस्तावित रामपथ वन गमन मार्ग चित्रकूट से प्रारंभ होकर सतना पन्ना अमानगंज, कटनी जबलपुर,मण्डला, डिंडोरी शहडोल होते हुए अमरकंटक पर पूर्ण होगा। अध्यात्म विभाग के मार्ग दर्शन मे मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन को रामपथ गमन विकास कार्यों की एजेंसी बनाया गया है। योजना के प्रथम चरण मे रामपथ गमन मार्ग के निर्माण की फिजीबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर बनाने अध्यात्म विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रथम किश्त के रूप मे 50 लाख रुपए आवंटित किए गये है। जिसकी निविदा आमंत्रित की गई है। इस आशय की जानकारी शनिवार को चित्रकूट मे पर्यटन, संस्कृति, आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक मे दी गई। दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आयोजित बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत ए

4 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

चित्रकूट यूपी 4 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति चित्रकूट । शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में रविवार चार जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 132 केवी उपकेंद्र कर्वी से जुड़े क्षेत्रों में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत पारेषण उपखंड कर्वी के उपखंड अधिकारी श्रीनिवास महाकुड़ ने बताया कि शहर में रविवार चार जुलाई को 132 केवी सिटी फीडर पर क्षमता वृद्धि कार्य किया जायेगा।जिसके तहत इस फीडर पर एक नग अतिरिक्त 20 एमवीए परिवर्तक स्थापना किया जाना है।जिसके चलते कर्वी फीडर से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 2 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से संयम रख सहयोग की अपेक्षा की है।

दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ  कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे ने किया पौधरोपण चित्रकूट, 2 जुलाई 2021। जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 2 जुलाई 2021 से लेकर 7 जुलाई 2021 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे द्वारा आम का वृक्ष जानकी उपवन में लगाकर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० महेंद्र कुमार उपाध्याय व अधिष्ठाता डॉ० विनोद मिश्रा ,वित्त अधिकारी आर पी मिश्रा द्वारा अशोक का वृक्ष लगाया गया। साथ ही माननीय कुलपति जी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति वह विशेषकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक दिन एक वृक्ष लगाने का आव्हान किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नीतू तिवारी हुआ कार्यक्रम संबंधी रूपरेखा डॉ० आनंद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा

नवागंतुक आईएएस पूजा ने सदर एसडीएम का संभाला चार्ज

Image
नवागंतुक आईएएस पूजा ने सदर एसडीएम का संभाला चार्ज मातहतों के साथ समीक्षा बैठक कर विभागीय कार्यों की जानी बारीकियां चित्रकूट,30 जून 2021। नवांगतुक एसडीएम सदर आईएएस पूजा यादव ने बुधवार को यहां सदर तहसील का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद दैनिक जागरण संवाददाता से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता सत्य निष्ठा से कार्य करना,सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को जांचा परखा जायेगा और गरीबों एवं पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होने अपने मातहतों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होने कहा कि सभी लोग सरकार की मंशानुरूप कार्य कराते हुए ईमानदारी कर्तव्यों का निर्वहन करें। कहा कि कार्यालय आने वाले पीडितों की शिकायतों पर गम्भीरता से लेते हुए निराकरण करें। उन्होने सख्ती दिखाते हुए कहा कि ग्राम समाज, खलिहान, बंजर, चारागाह आदि सरकारी भूमि पर जमे अवैधानिक कब्जों को तत्का

चित्रकूट के विकास के लिए डीआरआई के श्री महाजन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं संबंधित मंत्रियों से भेंटकर अलग से प्राधिकरण या विकास क्षेत्र गठित करने के साथ सौंपा मांगपत्र

Image
चित्रकूट के विकास के लिए डीआरआई के श्री महाजन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं संबंधित मंत्रियों से भेंटकर अलग से प्राधिकरण या विकास क्षेत्र गठित करने के साथ सौंपा मांगपत्र 3 एवं 4 जुलाई को दो दिवसीय चित्रकूट दौरे पर रहेंगी मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति, अध्यात्म मंत्री सुश्री ठाकुर  चित्रकूट, 1 जुलाई 2021। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन एवं कोषाध्यक्ष श्री बसंत पंडित ने चित्रकूट के विकास की मांगों को लेकर भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं संबंधित विभागों के मंत्रियों के साथ भेंटकर अलग से प्राधिकरण या विकास क्षेत्र गठित करने की मांग की। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए मांगपत्र में बताया गया कि भगवान श्री राम चंद जी की तपोस्थली एवं भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी की कर्म स्थली चित्रकूट धाम जहां हमेशा हजारों तीर्थयात्रियों का आवागमन बना रहता है, दीपावली में तो लगभग 30 से 40 लाख तीर्थयात्री दीपदान करने चित्रकूट पहुंचते हैं। महोदय चित्रकूट के अधिकांश तीर्थ स्थल मध्यप्रदेश के सतना जिले में एवं कुछ तीर्थ स्थल उत्तर प्रदेश के च

उदय प्रताप दीक्षित ग्रामोदय विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त

Image
  उदय प्रताप दीक्षित ग्रामोदय विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने उनकी कार्यप्रणाली कार्यों को सराहा चित्रकूट,01 जुलाई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के क्रय विभाग में पदस्थ सहायक श्रेणी - तीन उदय प्रताप दीक्षित बुधवार को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूरी कर विश्वविद्यालय सेवा से निवृत हो गए हैं।क्रय विभाग की ओर से आज उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर क्रय अधिकारी इंजी धर्मेन्द्र कुमार सिंह उनके कार्य व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि श्री दीक्षित की कार्यप्रणाली से युवा कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। समय पर काम और व्यवस्थित काम उनकी विशेषता रही है।विदाई समारोह के मुख्य अतिथि इंजी रमाकांत त्रिपाठी प्रभारी कुलसचिव और लेखा नियंत्रक डॉ यस ओझा विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह ने की। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री दीक्षित को स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण अर्पित कर अपनी ओर से सम्मान अर्पित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आवासीय संपरीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह बघेल, कर्मचार