" दृष्टि " के तत्वाधान में 16 व अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन -2021 का आयोजन
- Get link
- X
- Other Apps
" दृष्टि " के तत्वाधान में 16 व अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन -2021 का आयोजन
चित्रकूट, 17 जुलाई 2021। नेत्रहीन दिव्यांग बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्यरत चित्रकूट की प्रतिष्ठित संस्था " दृष्टि " के तत्वावधान में शुक्रवार को 16वां अखिल भारतीय दिव्यांग जन विवाह सम्मेलन -2021 का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें दो नेत्रहीन जोड़ो के विवाह पूरे धूमधाम से सम्पन्न कराए गये। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि विगत वर्षों में संस्था द्वारा कई जोड़ो के विवाह सम्पन्न कराए जाते रहे है। परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस दिशा में विशेष प्रयास नही हो पाया फिर भी तीन जोड़ो के विवाह तय हुए थे जिसमें से एक जोड़े का विवाह विगत 6 जुलाई को उसके गृह नगर से सम्पन्न हुआ और दो जोड़ो ने अपने विवाह सम्मेलन से सम्पन्न कराए। जिसमे बैंक कर्मी पैलानी के सुरेश गुप्ता का विवाह लखनऊ की राधा गुप्ता के साथ एवं पुनहुर बाँदा के लालबाबू का विवाह तरांव शिवरामपुर की विनीता देवी के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में अपने अशीर्वादिय अभिभाषण में सदर एसडीएम कर्वी, पूजा यादव ने दोनों दम्पतियों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए इस कार्यक्रम को अनूठा कार्यक्रम बताया। उनके साथ पधारे विशिष्ट अतिथि नीलम सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने कहा कि वह विगत कई वर्षों से संस्था के आयोजनों में लगातार सहभाग करते आ रहे है। ऐसे विलक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था समाज में दिव्यांग जनों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का जो सबल प्रयास कर रही है वह काबिले तारीफ है। गयात्री शक्तिपीठ के आचार्य बृजेश त्रिपाठी जी ने अपनी टीम के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए। सायं कालीन सत्र में संस्था के शुभचिंतको एवं संस्था द्वारा दोनों जोड़ो को अनेको उपहार प्रदान किये गए। विवाह सम्मेलन में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए सचिव बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष पी डी गुप्ता ,सदस्य अरुण गुप्ता एवं विजयचंद्र गुप्त, सुधीर अग्रवाल, लल्लूराम शुक्ल ने सभी बारातियों का स्वागत किया। वही प्रधानाचार्या वर्षा गुप्ता, पंकज दुबे, बसंत लाल, अंजुसा जायसवाल, हुमा , रमा शुक्ला, ममता, कुसुम, उर्मिला, गंगा देवी एवं मिथलेश में प्रमुख व्यवस्थापक का कार्यभाल संभाला।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment