चकबंदी प्रक्रिया में गड़बड़ी मिली तो बख़्शुंगा नहीं-चित्रकूट डीएम
चकबंदी प्रक्रिया में गड़बड़ी मिली तो बख्शूगा नहीं-डीएम
डीएम के कड़े तेवर से चकबंदी विभाग मे मचा हड़कम्प
82 चकबंदी ग्राम में से 6 ग्राम को कब्जा परिवर्तन कराया जाए -डीएम
चित्रकूट, 07 जुलाई 2021। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की प्रगति के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
अपर उपजिलाधिकारी/बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी संगम लाल ने बताया कि जनपद में 82 गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिसमें से इस वित्तीय वर्ष में 6 ग्रामों में 27/52 के तहत कब्जा परिवर्तन करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि जो मामले आपके न्यायालय में लंबित है,उन्हें तत्काल निस्तारित कराएं। उन्होंने समस्त चकबंदी अधिकारी तथा सहायक चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के जो गांव चकबंदी कार्य के लिए चयनित किए गए हैं उसमें तेजी लाएं तथा जो मुकदमे लंबित हैं उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं।डीएम ने कहा की कहीं पर भी समस्या नहीं मिलना चाहिए नहीं तो मैं आप लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करूंगा।कहा कि जिन तहसीलों पर वाद अधिक लंबित है उन संबंधित गांव में जाकर मौके पर चकों का निस्तारण करें। निष्पक्षता के साथ कार्य करें।जब आप परिश्रम करेंगे तो लोगों को समय से लाभ मिलेगा जो चकबंदी के मुख्य उद्देश्य है उन्हीं के अनुसार कार्य करें।डीएम ने कहा की कहीं पर अगर चकबंदी में गड़बड़ी हुई तो मैं आप लोगों को बख्शूगा नहीं और सख्त कार्रवाई करूंगा।बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देश दिए कि लगातार चकबंदी के कार्यों की समीक्षा करें और कार्यों में तेजी लाएं।चकबंदी अधिकारी पहाड़ी अनंत सिंह ने बताया कि जनपद में वर्ष 2013 से 41 गांव में सर्वे होना है जिसमें सर्वे की टीम न होने के कारण अभी तक नहीं हो पाया है।इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर सर्वे टीम नहीं है तो चकबंदी लेखपाल व कानूनगो को लगाकर सर्वे कराया जाए तथा क्षमता के अनुसार प्रस्ताव शासन को भेजा जाए और सर्वे कार्य के लिए भी शासन को पत्र भेजा जाए ताकि वहां से सर्वे टीम भेजी जाए और निस्तारण हो सके।उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लेखपाल कानूनगो चकबंदी कर्ताओ सेअच्छी तरह से कार्य ले अगर जो कर्मचारी कार्य न करें तो उसके खिलाफ कार्यवाही कराएं।लक्ष्य के अनुसार चकबंदी के कार्यों को कराया जाए।उन्होंने कहा कि जो चकबंदी अधिकारी निलंबित चल रहे हैं उसमें तत्काल विवेचना की रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यवाही करें और समय से आरोप पत्र तैयार कर तामीला कराएं। इस संबंध में मेरी तरफ से चकबंदी आयुक्त को पत्र भी भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र समस्याओं के प्राप्त हो रहे हैं उसका गांव में मौके पर जाकर न्याय उचित कार्यवाही कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिला अधिकारी संगम लाल, अपर उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह,चकबंदी अधिकारी पहाड़ी अनंत सिंह,चकबंदी अधिकारी राजापुर, मऊ/ मानिकपुर सहित समस्त सहायक चकबंदी अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment