आध्यात्म, पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ली समीक्षा बैठक
तीन चरणो में पूरा होगा रामपथ गमन मार्ग निर्माण का प्रोजेक्ट
आध्यात्म, पर्यटन, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ली समीक्षा बैठक
चित्रकूट, 3 जुलाई 2021। मध्यप्रदेश के भाग में रामपथ वन गमन के विकास की शुरुआत एक साथ चित्रकूट एवं अमरकंटक दोनों ओर से किया जायेगा। प्रस्तावित रामपथ वन गमन मार्ग चित्रकूट से प्रारंभ होकर सतना पन्ना अमानगंज, कटनी जबलपुर,मण्डला, डिंडोरी शहडोल होते हुए अमरकंटक पर पूर्ण होगा। अध्यात्म विभाग के मार्ग दर्शन मे मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन को रामपथ गमन विकास कार्यों की एजेंसी बनाया गया है। योजना के प्रथम चरण मे रामपथ गमन मार्ग के निर्माण की फिजीबिलिटी रिपोर्ट और डीपीआर बनाने अध्यात्म विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। साथ ही प्रथम किश्त के रूप मे 50 लाख रुपए आवंटित किए गये है। जिसकी निविदा आमंत्रित की गई है। इस आशय की जानकारी शनिवार को चित्रकूट मे पर्यटन, संस्कृति, आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता मे संपन्न बैठक मे दी गई।
दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आयोजित बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक नागौद नागेंद्र सिंह, चित्रकूट नीलांशु चतुर्वेदी,डीआर आई के संगठन सचिव अभय महाजन, बसंत पंडित, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, वनमण्डलाधिकारी राजेश राय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि रामपथ गमन मार्ग प्रोजेक्ट के डी पी आर तैयार करते समय स्थानीय मानस मर्मज्ञ, साधू-संतों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राय लेकर कंप्लीट और कंपोजिट प्लान बनाये।
रामपथ गमन मार्ग को तीन चरणों मे पूरा किया जाये। पहले चरण मे कामदगिरि परिक्रमा, द्वितीय चरण मे चित्रकूट की 84 कोशी परिक्रमा के स्थल और तीसरे चरण मे रामपथ गमन के अन्य महत्व के स्थलों को विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि चित्रकूट और रामपथ वन गमन मार्ग का विकास राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। कलेक्टर स्वयं हर पंद्रह दिन मे संबंधित विभागों की बैठक लेकर प्रगति की समीक्षा करे।
Comments
Post a Comment