4 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

चित्रकूट यूपी

4 को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

चित्रकूट। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में रविवार चार जुलाई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 132 केवी उपकेंद्र कर्वी से जुड़े क्षेत्रों में प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत पारेषण उपखंड कर्वी के उपखंड अधिकारी श्रीनिवास महाकुड़ ने बताया कि शहर में रविवार चार जुलाई को 132 केवी सिटी फीडर पर क्षमता वृद्धि कार्य किया जायेगा।जिसके तहत इस फीडर पर एक नग अतिरिक्त 20 एमवीए परिवर्तक स्थापना किया जाना है।जिसके चलते कर्वी फीडर से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से 2 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से संयम रख सहयोग की अपेक्षा की है।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश

ग्रामोदय विश्वविद्यालय डेरी की भूमिका पर एक जून को वर्चुअल संगोष्ठी करेगा