संघ प्रमुख मोहन भागवत धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे
संघ प्रमुख मोहन भागवत धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसीय अखिल भारतीय बैठक में रहेंगे शामिल
संघ के राष्ट्रीय प्रचारकों का जमावड़ा, पांच दिनों तक चित्रकूट में
चित्रकूट, 06 जुलाई 2021। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत मंगलवार की सुबह दिल्ली से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे। चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इसके पश्चात चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग द्वारा बैठक स्थल आरोग्यधाम पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि धर्म नगरी चित्रकूट में आर एस एस की सात दिवसीय अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। श्री भागवत 13 जुलाई तक भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम प्रकल्प में ही रहेंगे। श्री भागवत 8 जुलाई से 13 जुलाई तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक में प्रचारकों को संबोधित करेंगे।
बैठक की तैयारियों के मद्देनजर क्षेत्र एवं स्थानीय पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता दीनदयाल शोध संस्थान में डटे रहेंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में आगामी उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों के संभावित विधानसभा चुनाव सहित कई विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन होगा। इस बैठक के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आगामी एक वर्ष की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। वर्ष 2016 के पश्चात यह दूसरा अवसर है जब संघ की अखिल भारतीय स्तर की बैठक चित्रकूट में हो रही है, पूर्व में यह बैठक पिछले वर्ष जुलाई 2020 में तय थी परंतु कोविड-19 लॉकडाउन के चलते इसे टाल दिया गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार इस पांच दिवसीय बैठक शिविर में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी स्तर के स्टार प्रचारक, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में पिछले ढाई माह से चल रहे मंदाकिनी एवं मृदा संरक्षण के लिए चलाए जा रहे श्रमदान में भी संघ प्रमुख के शामिल होने की संभावना है। हालांकि संघ की ओर से इस बैठक को लेकर पूरी गोपनीयता बरती जा रही है।
धर्मनगरी चित्रकूट में वीवीआइपी प्रोटोकॉल के तहत प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल एवं यातायात पुलिसकर्मी तैनात है। आरोग्यधाम घाट पर मंदाकिनी नदी में स्नान वर्जित कर दिया गया है। नगर में सड़क, विद्युत एवं अन्य व्यवस्था सुधारी जा रही है। सतना एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सतना जिला पुलिस बल के साथ अन्य पड़ोसी जनपदों से भी भारी पुलिस बल बुलाया गया है।
फोटो : चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन
Comments
Post a Comment