धर्म नगरी चित्रकूट में मिनी स्मार्ट सिटी को लेकर एसडीएम ने दिए निर्देश
नगर पंचायत ने चलाया मंदाकिनी स्वच्छता अभियान
चित्रकूट, 09 जुलाई 2021। धर्म नगरी चित्रकूट में मिनी स्मार्ट सिटी को मूर्त रूप देने के लिए गुरुवार को मझगवां एसडीएम ने कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद पहुंचकर नगर पंचायत चित्रकूट सीएमओ को निर्देश दिए हैं। एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी ने कामदगिरि प्राचीन मुखारविंद , पार्किंग स्थल पूर्वी मुखारविंद, राघव प्रयाग घाट पहुंच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धर्म नगरी में याात्रीयों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था दुरुस्तत करने के लिए निर्देशित किया है। इसके बाद एसडीएम पीएस त्रिपाठी नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ राघव प्रयाग घाट पहुंचे। मंदाकिनी नदी स्वच्छता के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिसके पश्चात नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा मंदाकिनी नदी में राघव प्रयाग घाट में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझगवां पीएस त्रिपाठी, नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह , नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पी सिंह, नपा जनसंपर्क अधिकारी संदीप त्रिपाठी, इंजी आशीष द्विवेदी, स्वच्छता प्रभारी प्रभात सिंह एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment