मां मंदाकिनी आरती का हुआ भव्य शुभारंभ
मां मंदाकिनी आरती का हुआ भव्य शुभारंभ
चित्रकूट, 11 जुलाई 2021। धर्म नगरी चित्रकूट मध्य प्रदेश क्षेत्र में मां मंदाकिनी संध्या कालीन गंगा आरती का शुभारंभ रविवार देर शाम को हुआ। मंदाकिनी की आरती आचार्य आश्रम नयागांव के सहयोग एवं नगर परिषद चित्रकूट के सौजन्य से प्रारंभ हुई है। आचार्य आश्रम द्वारा पूर्व में यह आरती वर्ष 2015 में 26 अक्टूबर को समाजसेवी माननीय नानाजी देशमुख की प्रेरणा से श्री संजीव नैयर पत्नी श्रीमती गीता नैयर दिल्ली के माध्यम से होता आया है। मां मंदाकिनी आरती का संचालन नगर पंचायत चित्रकूट के माध्यम से होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की आध्यात्म, पर्यटन, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर की अध्यक्षता मे गत सप्ताह रामपथ वन गमन मार्ग एवं धार्मिक नगरी चित्रकूट के विकास संबंधी बैठक मे मध्यप्रदेश के हिस्से के मां मंदाकिनी के घाट पर भी नियमित रूप से गंगा शयंन आरती किये जाने का निर्णय लिया गया था। आचार्य आश्रम के युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य महाराज सेे सतना सांसद गणेश सिंह ने फोन पर बातचीत कर आशीर्वाद लिया। महाराज श्री के सहयोगी सुनील शास्त्री द्वारा फोन पर बातचीत के दौरान महाराज ने सतना सांसद को आरती के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए। महाराज बद्री प्रपन्नाचार्य जी वर्तमान समय में कथा में व्यस्त होने के चलते कटनी में मौजूद हैं जिसके चलते हुए आज इस उद्घाटन अवसर पर उपस्थित नहीं हो सके। गंगा आरती की इस व्यवस्था में आचार्य आश्रम के आरती अर्चक, गोपाला जी के नेतृत्व में लगे हुए हैं । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य मदन दास देवी ,रामायण कुटी के राम हृदय दास, सतना सांसद गणेश सिंह,सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया, सतना एसपी धर्मवीर सिंह यादव, एएसपी सुरेंद्र कुमार जैन, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, डीआरआई कोषा अध्यक्ष बसंत पंडित, मझगवा एसडीएम पीएस त्रिपाठी,सीएमओ नगर पंचायत के पी सिंह, इंजी आशीष द्विवेदी, नपा के संदीप त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव, चित्रकूट पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, नगर पंचायत के अतिक्रमण प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment