मीडिया को सभी विभाग प्राथमिकता से दें जनहित की सूचनाएं- डीएम

मीडिया को सभी विभाग प्राथमिकता से दें जनहित की सूचनाएं- डीएम

चित्रकूट प्रेस क्लब ने सौंपा था  ज्ञापन

चित्रकूट, 28 जुलाई 2021। जिला मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए सूचनाएं और विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। 2 दिन पूर्व चित्रकूट  प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रांत कुमार शुक्ला को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिला मजिस्ट्रेट,सभी उप जिलाधिकारियों, जिला सूचना अधिकारी और अन्य समस्त विभागाध्यक्षों को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्य प्रकाश द्विवेदी द्वारा जिले में प्रेस क्लब भवन की व्यवस्था करने , सक्रिय पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था, द्वेष भावना और रंजिश से पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए मुकदमे समाप्त कराने, मान्यता प्राप्त पत्रकार स्वर्गीय नरेंद्र मिश्र के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने और मृतक आश्रित परिवार के किसी भी सदस्य को नौकरी दिलाने , पत्रकारों के बीमार  व दुर्घटना में घायल होने पर संपूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन किए जाने के अलावा विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभागों की सूचना, शिकायत संबंधी प्रकरणों में विभाग द्वारा अपना पक्ष मीडिया के संबंध में रखने में आनाकानी न करने की अपेक्षा की गई है। इस संबंध में सभी अधिकारियों को पत्र भेजकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के साथ शासन के निर्देशानुसार मीडिया के समक्ष यथोचित/ अपेक्षित सूचनाएं /विभागीय पक्ष रखने को कहा गया है। जिले पत्रकारों नें इस पर  प्रसन्नता जताई है।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य