दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ


दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ 

कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे ने किया पौधरोपण

चित्रकूट, 2 जुलाई 2021। जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 2 जुलाई 2021 से लेकर 7 जुलाई 2021 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे द्वारा आम का वृक्ष जानकी उपवन में लगाकर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक व विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० महेंद्र कुमार उपाध्याय व अधिष्ठाता डॉ० विनोद मिश्रा ,वित्त अधिकारी आर पी मिश्रा द्वारा अशोक का वृक्ष लगाया गया। साथ ही माननीय कुलपति जी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति वह विशेषकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक दिन एक वृक्ष लगाने का आव्हान किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नीतू तिवारी हुआ कार्यक्रम संबंधी रूपरेखा डॉ० आनंद कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में श्री निहार रंजन मिश्र, रवि प्रकाश शुक्ला , श्रीमती भविष्या माथुर , रजनीश कुमार , ओम प्रकाश , कुमार , सूचना जनसंपर्क अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य