मंदाकनी घाट मे लगाये रेलिंग, नियमित हो सफाई - सुश्री ठाकुर पर्यटन मंत्री
मंदाकनी घाट मे लगाये रेलिंग, नियमित हो सफाई - सुश्री ठाकुर
मध्यप्रदेश के हिस्से के मंदाकिनी घाट पर भी नियमित गंगा शयन आरती के लिए दिये निर्देश
चित्रकूट, 3 जुलाई 2021। पर्यटन व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शनिवार को चित्रकूट मे मंदाकिनी घाट, रामपथवन गमन मार्ग और ईको टूरिज्म की समीक्षा बैठक लेने के बाद प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंदाकनी घाट के निरीक्षण के दौरान नदी मे सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने व घाटो की नियमित सफाई के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल , कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ पर्यटन, संस्कृति मंत्री ने स्थलो का भ्रमण करते हुए स्थलो के विकास और सौंदर्यीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मंत्री सुश्री ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के घाटों मे होने वाली गंगा शयन आरती की तर्ज पर मध्यप्रदेश के हिस्से के मंदाकिनी घाट पर भी नियमित और व्यवस्थित गंगा शयन आरती की व्यवस्था करने को कहा।
पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने कहा कि नगरपरिषद एक सप्ताह के भीतर मंदाकिनी गंगा की नियमित आरती की सुनिश्चित व्यवस्था करे। पर्यटन विभाग मंदाकिनी घाट पर नियमित आरती स्थल के घाटों पर सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने की कार्रवाई करे।
Comments
Post a Comment