बोर्ड परिणाम में सदगुरु-विद्याधाम विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी
बोर्ड परिणाम में सदगुरु-विद्याधाम विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी
100% परिणाम के साथ सभी 119 छात्र हुए उतीर्ण
चित्रकूट , 29 जुलाई 2021। सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुंड के तत्त्वावधान में संचालित विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों ने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं सदगुरु ट्रस्ट का नाम रोशन किया | इस वर्ष कक्षा 12वीं में कुल 119 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 98 छात्र प्रथम श्रेणी में, 20 छात्र द्वितीय श्रेणी में एवं 01 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए एवं विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा |
बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही छात्रों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी | कक्षा में छात्र आनन्द सिंह मौर्य पुत्र श्री कृष्णकान्त मौर्य ने 97.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान अर्जित किया, वहीँ छात्र अर्नेपित कुमार पटेल पुत्र श्री अनूप कुमार पटेल 96.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया, छात्र उपेन्द्र त्रिपाठी पुत्र श्री कौशल किशोर त्रिपाठी 96.4%,अंकों के तृतीय स्थान हासिल किया, छात्र शिवम् मौर्य पुत्र रामकांत मौर्य 96.2% अंकों के साथ चतुर्थ एवं छात्र अनन्त त्रिपाठी पुत्र श्री सुनीत त्रिपाठी एवं मनोज शुक्ला पुत्र श्री बालकृष्ण शुक्ला दोनों छात्र 95.8% अंकों के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे |
इस अवसर पर सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन एवं ट्रस्टी डॉ.बी.के जैन इस अमूल्य उपलब्धि के लिए सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी | उन्होंने कहा कि ऐसे वैश्विक तनावपूर्ण वातावरण के बीच भी विद्याधाम विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट परीक्षाफल हासिल कर के यह सिद्ध कर दिया कि काबिलियत किसी समय की मोहताज नहीं होती, यह परिणाम हम सभी के लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है | साथ ही उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को भी इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें व्यक्त की, साथ ही विद्यालय के प्राचार्य श्री शंकरदयाल पाण्डेय एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उनके मार्गदर्शन तथा कुशलतापूर्वक ऑनलाइन कक्षाओं के सञ्चालन तथा परिश्रम के लिए साधुवाद प्रदान किया | उन्होंने कहा कि, परम पूज्य गुरुदेव से प्रार्थना है कि, सभी छात्र आगामी भविष्य में और सफलता को प्राप्त करें एवं विद्यालय तथा अंचल का नाम रोशन करें | उल्लेखनीय है कि विद्याधाम विद्यालय विगत चार दशकों से संचालित चित्रकूट अंचल का अग्रणी शिक्षा का केंद्र है, प्रतिवर्ष बोर्ड कक्षाओं में यहाँ के छात्र उत्कृष्ट परीक्षाफल अर्जित करते आ रहे हैं |
Comments
Post a Comment