गुरु का मार्गदर्शन ही विद्यार्थी को सामर्थ्यवान बनाता है : प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम कुलपति
विद्यार्थी परिषद ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय में किया गुरु पूजन
गुरु का मार्गदर्शन ही विद्यार्थी को सामर्थ्यवान बनाता है : प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम कुलपति
चित्रकूट, 26 जुलाई 2021। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्रकूट धाम नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम के तहत सोमवार को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में गुरू के रूप में अपने मार्गदर्शक शिक्षकों का पूजन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम को कुमकुम टीका लगाकर श्री राम नाम कामदनाथ पट्टिका भेंट की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक जीवन में लिए गए लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु के सामर्थ्य एवं मार्गदर्शन से ही युवा देश एवं समाज की दिशा एवं दशा तय करने का सामर्थ्य रखता है। इस ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों के जीवन में गुरु का विशेष महत्व है। जीवन में बिना गुरु के मार्गदर्शन के कुछ भी संभव नहीं है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम को एक पौध भी भेंट किया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों के पास गए। अभाविप विश्वविद्यालय इकाई निवर्तमान अध्यक्ष ओमराज तिवारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम मिश्रा, नगर स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट प्रमुख प्रियांशु शुक्ला, नगर कार्यकारणी सदस्य सुनीत द्विवेदी, नागेंद्र पाठक, हिमांशु शुक्ला, कामद गुप्ता, राधारमण , मोहित निगम, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment