ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने किया उदघाटन
कुलपति प्रो गौतम की प्रेरणा से पहले दिन ही 74 लोगो ने टीका लगवाया
चित्रकूट, 26 जुलाई 2021।मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देश पर आज ग्रामोदय चिकित्सा इकाई में कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित यह अभियान दिनांक 31 जुलाई 2021 तक प्रत्येक दिन चलेगा।
कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने आज इस अभियान का उदघाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। कोरोना टीकाकरण के इस छै दिवसीय विशेष कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों, कर्मचारियों ,विद्यार्थियों और उनके पारिवारिक जनों, रिश्तेदारो और पड़ोसियों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की सुविधा रहेगी।
आयुर्वेद इकाई के अनिल श्रीवास्तव पथरा वालों ने बताया कि कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम द्वारा ग्रामोदय परिवार से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवाने की अपील के कारण पहले दिन ही 74 लोगो ने कोरोना वैक्सीन लगवा कर राष्ट्रीय मिशन में सकारात्मक सहभागिता की है।
सतना जिला प्रशासन द्वारा गठित स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन टीम में अनिल त्रिपाठी, रश्मी, विनीता सिंह आदि रही।डॉ लाला भइया यादव, सावित्री, अनिल श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता ने यूनिवर्सिटी की ओर से व्यवस्थान संयोजन किया।
पहले दिन इंजी अश्विनी दुग्गल, इंजी राजेश कुमार सिन्हा, इंजी संजय मिश्रा, संजय सिंह, दिलीप, रानी, पुष्पा, दिलीप कुमार, राजाराम, चुनवाद, अर्जुन, अनिल आदि ने कोरोना वैक्सीन लगवाया।
Comments
Post a Comment