Posts

Showing posts from May, 2020

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के पुरा छात्र वेबीनार सम्मेलन संपन्न

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग के पुरा छात्र वेबीनार सम्मेलन संपन्न। चित्रकूट, 31 मई 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय ने अपने पुरातन छात्रों का सम्मेलन वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया।  विश्वविद्यालय में अभियंत्रिकी के शिक्षण का कार्यक्रम 1993 में 5 ब्रांचो में किया गया। मध्य प्रदेश में प्रथम बार खाद्य प्रौद्योगिकी में बी.टेक प्रारंभ किया गया। इसके अतिरिक्त मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कृषि अभियंत्रिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर साइंस में बीटेक व एम सी ए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए।सम्मेलन में अभियांत्रिकी संकाय में शिक्षण किए पूर्व अध्यापक भी जुड़े ‌। इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जमशेद अंसारी, एमएनएनआईटी से प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव, आईईआरटी से प्रो ए.के रथ , पंतनगर से प्रो राजनारायण पटेरिया, भारत सरकार के पेटेंट विभाग से डॉ पीयूष गर्ग सम्मिलित हुए। सभी ने विश्वविद्यालय में बिताए अपने अनुभव को व्यक्त किया तथा पुरा छात्रों के मंगल भविष्य की कामना की।  पुरा छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेस

ग्रामीण युवा और किसान सकारात्मक उर्जा के साथ कौशल सीखे- प्रो गौतम कुलपति

Image
ग्रामीण युवा और किसान सकारात्मक उर्जा के साथ कौशल सीखे- प्रो गौतम कुलपति चित्रकूट, 31 मई 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आज रैपुरा गांव के निवासियों और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दो गज की सामाजिक दूरी  के साथ साथ सरकार द्वारा घोषित गाइडलाइन का पालन करें।मास्क  के खरीदने में पैसा न व्यय करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सुझाये गए विंध्य और बुंदेलखंड में लोकप्रिय अगौछा (साफी) से मुँह ढककर रखें। साबुन और पानी  से दिन में अनेक बार हाथ धुलते रहें। ग्राम वासियों और किसानों द्वारा माँगे गए मार्गदर्शन में प्रो गौतम ने कहा कि हमारे ग्रामो में कौशल का अभाव नही है।गांव में घटते रोजगार के कारण कौशलयुक्त मानवसंसाधन धीरे धीरे शहरों की ओर प्रस्थान कर गया। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के कारण प्रवासी कामगारों की गांव में सतत वापसी हो रही है।गांव के युवाओं, महिलाओं को चाहिए कि वे गांव वापस आये कौशल से पूर्ण प्रवासी कामगारों से कुछ कौशल सीखने का प्रयास कर

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में जैविक खेती पर वेबिनार सम्पन्न

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में जैविक खेती पर वेबिनार सम्पन्न चित्रकूट,30 मई 2020।  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही वेबीनार संखला में आज दिनांक 30 मई  20 20  को जैविक  खेती को केंद्र बिंदु में रखते हुए वेबीनार का आयोजन किया गया वेबीनार के  संरक्षक एवं कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रोफेसर नरेश चंद गौतम  द्वारा जैविक खेती की अपरिहार्यता तथा मानव स्वास्थ्य के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए वेबीनार के प्रतिभागियों से इस विषय पर उनके मत रखे जाने का आग्रह किया ऑर्गेनिक फॉर्मिंग :एन एन्थेटिंग अल्टरनेटिव फ़ॉर  हेल्थ हज़ार्डस एंड हैप्पी इंडिया  शीर्षक पर प्रकाश डालते हुए वेबीनार के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रोफेसर डी पी राय द्वारा इस बेबिनार में सहभागिता कर रहे  भारत के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ पावन सिरोठिया द्वारा वेबीनार में प्रतिभाग कर रहे विद्वानों का परिचय कराया गया । नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद से प्रतिभाग कर रहे प्रोफेसर आर के पांडे द्वारा जैविक खेती करन

कोविड-19 से बचाव हेतु डी.आर.आई ने ग्रामवासियों को कराया आरोग्य काढ़ा का सेवन

Image
कोविड-19 से बचाव हेतु ग्रामवासियों को कराया आरोग्य काढ़ा का सेवन चित्रकूट, 28 मई 2020 । कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित पोषित एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, चित्रकूट एवं आजीवन स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में कार्य कर रहे आरोग्यधाम के ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के उपायों पर चित्रकूट जनपद के ग्राम भरथौल के चौकीडाड़ आबादी में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का बराबर ध्यान रखा गया।  जन जागरूकता कार्यक्रम में बचाव हेतु मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया गया तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आरोग्यधाम द्वारा तैयार आरोग्य काढ़ा भी ग्रामवासियों को पिलाया गया। इस अवसर पर आरोग्यधाम के ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता दयालाल ने आरोग्य काढ़ा बनाने एवं उसकी उपयोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि आरोग्यधाम द्वारा निर्मित काढ़े में 10 प्रकार की स्थानीय हरी ताजी औषधियों (हरीतिकी, पुनर्नवा, अश्वगंधा, शतावरी

राज्यपाल श्री लाल जी टंडन द्वारा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वेबिनार का उदघाटन

Image
  राज्यपाल श्री लाल जी टंडन द्वारा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वेबिनार का  उदघाटन। कोरोना वैश्विक संकट का समाधान भारत की विराट संस्कृति और आयुर्वेद से निकलेगा।  चित्रकूट, 28 मई 2020 । मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि मानवता को कोरोना के इस वैश्विक महामारी से निजात दिलाने का स्थाई समाधान भारत की विराट संस्कृति और आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से ही निकलेगा।  आरोग्य के देवता के रूप में भगवान धन्वंतरि और हमारे चिकित्सक ऋषि मुनि चरक और सुश्रुत जैसे महर्षियों के बताए रास्ते के अनुशीलन से ही सबके स्वास्थ्य और कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा आज आवश्यकता इस चिकित्सा पद्धति को पूरे मनोयोग से अपनाने और लुप्तप्राय हो चुके सिद्धांतों, आरोग्य पद्धतियों और जड़ी-बूटियों  के संरक्षण करने की है ,जिससे भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के जीवन आरोग्य का सपना  भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में साकार हो सकेगा। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन ने आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं आरोग्य भा

भूमिहीन प्रवासियों को तत्काल रोजगार से जोड़ने की जरूरत - अभय महाजन

Image
प्रवासियों के रोजगार के लिए अटारी जबलपुर की वेबिनार में हुआ चिंतन भूमिहीन प्रवासियों को तत्काल रोजगार से जोड़ने की जरूरत - अभय महाजन चित्रकूट  , 28 मई 2020। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग संस्थान-अटारी जबलपुर के द्वारा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के तीनों कृषि विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्रों तथा दीनदयाल शोध संस्थान के साथ प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में वेब कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासियों के रोजगार सृजन पर विमर्श किया गया। वेबिनार में मध्य प्रदेश शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव अतुल जैन, संगठन सचिव अभय महाजन एवं बसंत पंडित के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ ए.के. सिंह, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ पी.के. विसेन, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति डॉ एस.के. राव, अटारी जबलपुर के निदेशक डॉ अनुपम मिश्रा सहित कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुखों की वेबीनार मे

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत थीम पर बेबीनारो की सतत श्रृंखला

Image
 ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत थीम पर बेबीनारो की सतत श्रृंखला हर्बल न्यूट्रेशन सप्लीमेंट पर वेबिनार सम्पन्न 28 मई को आयोजित वेबिनार में महामहिम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन मार्गदर्शक व्याख्यान देगें पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेजा, वैद्य के यस धीमान व  प्रख्यात समाजसेवी अभय महाजन भी अपने विचार रखेगें। *ग्रामोदय व आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलपति और आरोग्य भारती के संगठन मंत्री का उदबोधन होगा।* चित्रकूट, 27 मई 2020। आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आयोजित बेबीनारो की सीरीज में आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में  हर्बल न्यूट्रिसशनल सप्लीमेंट्स फ़ॉर इम्युनिटी डेवलपमेंट अगेंस्ट कोविड-19 विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के बायोलॉजिकल साइंस के विद्द्वानो ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में हर्बल न्यूट्रिसशनल सप्लीमेंट्स के योगदान पर विचार व्यक्त किया। 28 मई, गुरुवार को विश्वविद्यालय में कोविड-19 ग्रामीण स्वास्थ्य की चुनोतियो और आयुर्वेदिक समाधान विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन

चित्रकूट नगर एवं ग्रामीण केंद्रों पर योग शिविरों के आयोजन को लेकर हुआ विमर्श

Image
चित्रकूट नगर एवं ग्रामीण केंद्रों पर योग शिविरों के आयोजन को लेकर हुआ विमर्श कोरोना को ध्यान में रखकर बनाई गई योग शिविर की रणनीति चित्रकूट,27 मई 2020। स्वामी विवेकानंद जी के विचार थे कि भारत को तभी नए सिरे से मजबूत किया जा सकता है, जब व्यक्तित्व निर्माण में योग को नियमित रूप से जोड़ा जाए। योग के माध्यम से एक व्यक्ति को समाज से जोड़ने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है। जिसमें शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है। विगत 6 वर्षों से 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से योग को विश्व मंच पर पहुंचाने का कार्य हुआ है। इस दृष्टि से दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से चित्रकूट के सभी मठ-मंदिरों, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता एक साथ सामूहिक रूप से मिलकर 21 जून को योग क्रियाऐं करते हैं। उसके पूर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई केंद्रों पर योग का अभ्यास किया जाता है। हर वर्ष सभी संस्थाओं के सामूहिक विचार-विमर्श से अलग-अलग स्थानों पर योग क्रिया की जाती रही है

अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन।  छात्रों की प्रमुख समस्याओं को लेकर अभाविप विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ओमराज तिवारी के नेतृत्व में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसके निम्नलिखित बिंदु है 1:- विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सभी कक्षाओं की सभी प्रकार की लगने वाली सेमेस्टर प्रवेश-शुल्क/परीक्षा-शुल्क व आदि शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली  सभी प्रकार की शुल्क को जल्द माफ् किया जाए।* 2:-सभी कक्षाएं ऑनलाइन नियमित रूप से संचालित कर  (PDF-फाईल) के माध्यम द्वारा नोट्स आदि सभी छात्र-छात्राओं को जल्द उपलब्ध जाए।* 3:-विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययनरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति बैंक खाते में उनको उप्लब्ध करायी जाए। 4:-ऑनलाइन कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने हेतु जल्द सभी शिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए। 5:-विश्वविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए जिससे आने वाले समय पर विश्वव

ग्रामोदय में छात्रों की जिज्ञासाओं का ऑनलाइन समाधान

ग्रामोदय में छात्रों की जिज्ञासाओं का ऑनलाइन समाधान   विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी छात्रों को धैर्य, संयम और आत्मबल की सलाह। चित्रकूट, 26 मई 2020 । लंबे समय से देश में कोरोना आपदा के कारण विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान  और उनमें आत्मबल एवं धैर्य के विकास हेतु  कुलपति प्रोफ़ेसर नरेश चंद्र गौतम की प्रेरणा और प्रयासों से आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से सीधा संवाद ऑनलाइन के जरिए किया। छात्रों की समस्याओं के सम्मिलित समाधान प्रस्तुत करने हेतु यह आयोजन ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठान की ओर से संपन्न हुआ ,जिसका संयोजन अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर शशिकांत त्रिपाठी ने किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलसचिव डॉ अजय कुमार, कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर वाई के सिंह,विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता एवं सी एम सी एल डी पी के निदेशक सह लिंक ऑफिसर प्रोफेसर अमरजीत सिंह,कृषि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर डी पी राय, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ एके पांडे,  दूरवर्ती कार्यक्रम के निदेशक

पर्यावरण अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी की नवरचित पुस्तक अपना पर्यावरण प्रकाशित

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के पर्यावरण अधिष्ठाता  प्रो आई पी त्रिपाठी की नवरचित पुस्तक अपना पर्यावरण प्रकाशित चित्रकूट,25 मई। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान और पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी द्वारा नवरचित  पर्यावरण विषय की विशिष्ट पुस्तक *अपना पर्यावरण* का प्रकाशन हुआ है। प्रो त्रिपाठी की इस विशेष उपलब्धि पर लोगो ने उन्हें बधाई दी है।पुस्तक की विशेषता और विषय सामग्री पर जानकारी देते हुए प्रो आई पी त्रिपाठी ने बताया कि धरती पर पर्यावरण इसकी उत्पत्ति के साथ से जुड़ा हुआ है लेकिन आज के हमारे चिंतन में मूल रूप से मानव जनित पर्यावरणीय कुप्रभावों की दृष्टि है। मनुष्य का इतिहास धरती पर बहुत प्राचीन नहीं है। पृथ्वी आज से कोई पांच सौ करोड़ वर्ष पहले बनी होगी ऐसे वैज्ञानिक मानते हैं लेकिन इस पर मनुष्य का उसकी प्रथम उत्पत्ति से अब तक का इतिहास कुछ लाख वर्ष पुराना है।पर्यावरण में पहले निश्चय ही मनुष्य नहीं था और उत्पत्ति के बाद भी काफी समय तक मनुष्य का कुप्रभाव नगण्य था। सभ्यता के बढ़ते चरण के साथ मनुष्य के द्वारा प्रकृति पर विजय की अभिलाषा तीव्रता

31 मई को ऑनलाइन इंजीनियरिंग एलुमिनी मीट का निर्णय

 ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत थीम पर बेबीनारो की श्रंखला का प्रारंभ  खाद्य स्वच्छता और प्रवासियों के लिए खाद्य सुरक्षा और खाद्य उद्योग के स्टार्टअप के अवसरों पर राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न। 31 मई को ऑनलाइन इंजीनियरिंग एलुमिनी मीट का निर्णय चित्रकूट,25 मई 2020 । लॉक डाउन की  सीमाओं में भी उच्च शिक्षा के  आयामों जैसे शिक्षण, प्रशिक्षण, प्रसार और शोध के क्षेत्रों में  अभिनव प्रयासों और योगदान करने का कार्य महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतत रूप से कर रहा है। आत्म निर्भरता की थीम पर आयोजित  बेबीनारो की श्रंखला में आज विश्वविद्यालय में पोस्ट कोविड- 2019: फूड हाइजीन एंड फूड सेफ्टी फॉर माइग्रेंट्स एंड अपॉर्चुनिटी फॉर स्टार्टअप ऑफ एग्रो इंडस्ट्री(एम यस एम ई  और एफ एफ यस ए आई  2020 के नए दिशानिर्देश) विषय पर नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।  यह आयोजन विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी ए संकाय के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किया गया। इस ई वर्कशॉप में  331 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि एवं ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और कृषि

ग्रामोदय परिवार को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुलपति ने सलाह दी

Image
 ग्रामोदय परिवार को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुलपति ने  सलाह दी। चित्रकूट,23 मई 2020 । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षको, अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के प्रयोग में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि उनसे  किसी भी दशा में भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान न हो। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने जारी सूचना में कहा है कि पूरे यूनिवर्सिटी स्टाफ को फेस कवर(मास्क) लगाना अनिवार्य हैं।सार्वजनिक स्थान पर थूकने के प्रतिबंध का पालन किया जाय।कुलसचिव ने इस आदेश में लिखा है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करते हुए कोविड-19 के संबंध में समय समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किया जाय। विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉ आर के श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के आक्रमण से यूनिवर्सिटी कैंपस को बचाये रखने के लिए यूनिवर्सिटी मेडिकल यूनिट ने 02 थर्मल स्केनर क्

मंदाकिनी एवं कामदगिरि के संरक्षण को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान ने जताई चिंता, हुआ मंथन

Image
मंदाकिनी एवं कामदगिरि के संरक्षण को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान ने जताई चिंता, हुआ मंथन चित्रकूट,22 भी 2020। धर्मनगरी चित्रकूट में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी पतित पावनी जीवनदायिनी मां मंदाकिनी नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने के लिए इस समय लॉकडाउन में पिछले एक माह से स्थानीय समाजसेवियों, मठ-मंदिरों एवं पत्रकारों की पहल पर छेड़े गए अभियान में चित्रकूट के उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का प्रशासनिक अमला भी पूरी तन्मयता से इसमें लगा हुआ है। भारत में तीर्थ यात्रा हर एक हिंदू व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा है। इस चार धाम की तीर्थ यात्रा में चित्रकूट एक अहम पड़ाव है। चित्रकूट की यात्रा में कामदगिरि परिक्रमा और मंदाकिनी दोनों का विशेष महत्व है। जाहिर है चित्रकूट की यात्रा हो और इन दोनों महत्वपूर्ण स्थानों का स्पर्श न हो तो यात्रा अधूरी मानी जाती है।  इन दोनों ही ऐतिहासिक स्थलों की स्वच्छता व निर्मल मंदाकिनी और उसके संरक्षण को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान पिछले कई वर्षों से प्रयासरत है। गत दिवस वन विभाग सतना के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई बैठक में दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन स

कोरोना के कारण विद्यार्थियों की समस्या और समाधान पर ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में 26 मई को वेबिनार

Image
कोरोना के कारण विद्यार्थियों की समस्या और समाधान पर ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में 26 मई को वेबिनार। ललितकला प्रतियोगिताओं की ऑनलाइन प्रविष्टिया 25 मई तक। शिक्षको द्वारा ऑनलाइन शैक्षणिक मार्गदर्शन। चित्रकूट,21 मई 2020।  कोरोना आपदा के कारण उत्पन्न विद्यार्थियों की समस्या और समाधान विषय को लेकर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 26 मई को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन करेगा।प्रातः 10.30 से आयोजित इस विशेष प्रकृति के वेबिनार में ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शामिल होने की  अनुमति प्रदान की गई है। इस दौरान कुलपति प्रो गौतम ने विश्वविद्यालय में कार्यरत गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहयोग का आवाहन किया।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी  उपलब्ध ज्ञान और अनुभव के आधार पर आत्मनिर्भर भारत के कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करे।   प्रभारी आई टी प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि कोरोना के कारण उत्पन्न विद्यार्थियों की समस्या औऱ समाधान विषयक इस वेबिनार के परिकल्पक और मार्गदर

चित्रकूटी अमावस्या के चलते लॉक डाउन में धर्मनगरी का एमपी यूपी बॉर्डर सील

Image
धर्म नगरी चित्रकूट में कल अमावस्या होने के चलते  एमपी यूपी बॉर्डर पुरानी लंका निर्मोही अखाड़ा बॉर्डर  पूर्णता बंद कर दिया गया है।  चित्रकूट में अमावस्या के चलते बाहरी दर्शन के उद्देश्य से श्रद्धालुओं का आना रुक नहीं रहा है। शाम के समय बांदा जनपद से 8 - 10 ग्रामीणों का ऐसा ही एक जत्था कामतानाथ परिक्रमा के उद्देश्य से पैदल ही चित्रकूट पहुंच गया। जहां एमपी बॉर्डर पर  थाना नयागांव के पुलिस जवानों ने बॉर्डर से ही लौटा दिया गया। बुंदेलखंड एवं बघेलखंड क्षेत्र के विशेष रुप से भगवान कामतानाथ में अपनी आस्था रखते हैं। जो संकल्प के साथ कई वर्षों से प्रत्येक माह पड़ने वाली अमावस्या में धर्म नगरी चित्रकूट आते रहे हैं। ज्ञात हो कि आसपास इलाके से ग्रामीण एवं स्थानीय लोग भी  लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में भी परिक्रमा लगाने आते रहे हैं। परंतु कोविड-19 संक्रमण के चलते नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा कामदगिरि परिक्रमा पथ मार्ग को भी विशेष रूप से बेरीकेट के माध्यम से काफी पहले से ही सील किया जा चुका है।   शुभम राय त्रिपाठी #thechitrakootpost

ऑन लाइन शिक्षण व्यवस्था की चुनौतियां :- प्रो (डॉ) एन एल मिश्रा

Image
ऑन लाइन शिक्षण व्यवस्था की चुनौतियां :-  प्रो (डॉ) एन एल मिश्रा                                                       सीखने और सिखाने के अनेक प्रारूपों को हम सभी जानते है और प्रत्यक्ष अनुभव भी करते है।पर आधुनिक प्रौद्यौगिकी के जमाने मे जहाँ छात्रों की बाढ़ ने हमे परेशानियों में डाल रखा है वहीं समय की बचत और बढ़ते खर्च ने हमे ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण के तरफ मुड़ने के लिए अभिप्रेरित भी किया है।ऑनलाइन शिक्षण यदि न होता तो कोरोना के इस काल में हम वेबिनार के आयोजन की कल्पना भी नही कर सकते थे।ऑनलाइन शिक्षण कार्य भी न हो पाता।    अब मूल बात यह है कि अचानक ऑनलाइन शिक्षण की आई बाढ़ ने अपने लिए लॉक डाउन में स्थान ढूंढा है और ऐसे ही समय के लिए ऑनलाइन शिक्षण और प्रशिक्षण अपने महत्व को भी स्थापित कर लेता है। अर्थात किसी आपातकाल में यह व्यवस्था एक विकल्प बन सकता है जो काम को गतिमान रख सके।।                                       हालांकि यह व्यवस्था कितनी प्रभावी और कारगर है इस पर विचार करना आवश्यक है।यह सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए तो कारगर है पर उतना ही कारगर संज्ञानात्मक चिंतन के लिए भी

दीनदयाल शोध संस्थान, आर.एस.एस. एवं राष्ट्र सेविका समिति की बहिनों द्वारा चित्रकूट में प्रवासी मजदूरों को बांटे जा रहे भोजन के पैकेट

Image
दीनदयाल शोध संस्थान, आर.एस.एस. एवं राष्ट्र सेविका समिति की बहिनों द्वारा चित्रकूट में प्रवासी मजदूरों को बांटे जा रहे भोजन के पैकेट कोविड-19 से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जा रहे हैं मास्क एवं साबुन चित्रकूट,18 मई 2020।  कोरोना महामारी के कारण लाॅकडाउन के चलते आजीविका का संकट खड़ा होने के कारण लाखों लाख प्रवासी मजदूरों के शहरों से अपने गांव-घर वापस लौटने का सिलसिला अभी भी निरंतर जारी है। यही हालात उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद एवं मध्य प्रदेश के मझगवां जनपद में भी है, इन क्षेत्रों के भी हजारों प्रवासी मजदूरों के अपने घरों को लौटने की कवायद जारी है।  पिछले कई दिनों से चित्रकूट के मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा से गुजर कर सैकड़ों की तादाद में मजदूर अपने घर गांव वापस आ रहे हैं। इस दौरान स्वयंसेवी संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर उनके भोजन-पानी की चिंता करने में लगी हुई है।  इसमें दीनदयाल शोध संस्थान के विभिन्न प्रकल्पों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ राष्ट्र सेविका समिति चित्रकूट नगर की बहिनों के द्वारा पिछले दो हफ्तों से अनवरत भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ

कोरोना को हराने के लिए धैर्य की आवश्यकता पर बल

कोरोना को हराने के लिए धैर्य की आवश्यकता पर बल ग्रामीण विकास के नवाचारी दृष्टिकोण वेबिनार में जबलपुर और चित्रकूट के कुलपतियों का प्रेरणादायी व्याख्यान।   पर्यावरणीय प्रभाव पर उदबोधन   चित्रकूट,17 मई 2020 । महात्मा ग़ांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक प्रोफेसर एन एल मिश्रा के अनुसार  विश्वव्यापी                            कोरोना संक्रमण ने दुनिया लगभग सभी देशों कोहराम मचा रखा है।भारत मे भी स्थिति बहुत खराब है, जहाँ लगभग 85 हजार लोग इसकी चपेट में आ चुके है।भारत मे मृत्यु दर कम है और रोगियों के ठीक होने का प्रतिशत भी लगभग34 प्रतिशत के आस पास पहुँच चुका है। इस गंभीर आपदा के कारण   दो मोर्चो पर हम बहुत पीछे हो रहे हैं।एक तो लॉक डाउन, जिसके  चलते पिछले लगभग 53 दिनों से  वाणिज्यिक गतिविधियां ठप्प है।  दूसरा लोग भयंकर मानसिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे है। विद्द्वान और अनुभवी मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना के दुष्प्रभावों के कारण करीब 20 से 22 प्रतिशत आबादी मानसिक विकृतियों का शिकार होगी।बहुत से लोग आत्महत्या कर रहे है ,तो बहुत से दुश्चिंता कुंठा नैराश्य और अवसाद का शिकार ह

राज्यसभा सांसद प्रो सुधांशु त्रिवेदी सहित यू पी, गुजरात और एम पी के कुलपतियो ने उदघाटन व्याख्यान दिये

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में पोस्ट कोविड -19 : इनोवेटिव एप्परोंचेज फ़ॉर रूरल ट्रांस्फोर्मेशन विषय पर दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ। राज्यसभा सांसद प्रो  सुधांशु त्रिवेदी सहित यू पी, गुजरात और एम पी के कुलपतियो ने उदघाटन व्याख्यान दिये। चित्रकूट,16 मई 2020 ।  पोस्ट कोविड-19: इनोवेटिव एप्परोंचेज फॉर रूरल ट्रांस्फोर्मेशन विषय को लेकर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का शुभारंभ किया गया।उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षा विद प्रो इंजी सुधांशु त्रिवेदी रहे। ए पी जे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के कुलपति प्रो विनय पाठक  और आई टी एम यूनिवर्सिटी बड़ौदा, गुजरात विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की। उदघाटन व्याख्यान में वेबिनार के विषय को समसामयिक  बताते हुए विद्द्वानो ने इसे महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर डिज़िटल स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि और राज्यसभा सांसद प्रो सुधांशु त्रिवेद

राष्ट्रीय परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कुलपति प्रो गौतम पैनलिस्ट रहे

Image
विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर राज्यपाल से कुलपति प्रो गौतम ने चर्चा की  कोरोना के बाद की अर्थव्यवस्था में उच्च शिक्षा के प्रभाव पर ऑनलाइन राष्ट्रीय परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी के साथ  कुलपति प्रो गौतम पैनलिस्ट रहे। चित्रकूट,15 मई 2020 । आज  मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयो के कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन की अध्यक्षता में सम्पन्न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट की स्थापना औऱ ग्रामोदय विश्वविद्यालय में इससे संबंधित अद्यतन प्रगति पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने चर्चा की। प्रो गौतम ने  इस दौरान कोरोना वायरस आपदा के कारण घोषित लॉक डाउन के दौरान संचालित ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सतत अध्ययन-अध्यापन की रिक्तता की प्रतिपूर्ति हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय की प्रेरणा और निर्देश पर नियमित तौर पर ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन मार्गदर्शन और यूनिवर्सिटी अधिकारियों के साथ रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है।आई ई सी के टूल्स का प्रयोग कर कोरोना संक्रमण से बचाव और उपायो पर जनजागृति अभियान भी चलाया जा रहा है।वीडियो कॉन्फ