कोरोना के कारण विद्यार्थियों की समस्या और समाधान पर ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में 26 मई को वेबिनार





कोरोना के कारण विद्यार्थियों की समस्या और समाधान पर ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में 26 मई को वेबिनार।

ललितकला प्रतियोगिताओं की ऑनलाइन प्रविष्टिया 25 मई तक।

शिक्षको द्वारा ऑनलाइन शैक्षणिक मार्गदर्शन।

चित्रकूट,21 मई 2020।  कोरोना आपदा के कारण उत्पन्न विद्यार्थियों की समस्या और समाधान विषय को लेकर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय 26 मई को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन करेगा।प्रातः 10.30 से आयोजित इस विशेष प्रकृति के वेबिनार में ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को ऑनलाइन शामिल होने की  अनुमति प्रदान की गई है। इस दौरान कुलपति प्रो गौतम ने विश्वविद्यालय में कार्यरत गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहयोग का आवाहन किया।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी  उपलब्ध ज्ञान और अनुभव के आधार पर आत्मनिर्भर भारत के कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करे।   प्रभारी आई टी प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि कोरोना के कारण उत्पन्न विद्यार्थियों की समस्या औऱ समाधान विषयक इस वेबिनार के परिकल्पक और मार्गदर्शक  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम 26 मई को उदघाटन अवसर पर अपना प्रेरणादायी उद्बोधन देगें। डॉ आंजनेय पांडेय, डॉ नीलम चौरे, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ सिंह,प्रो रघुबंश बाजपेयी, प्रो शशिकांत त्रिपाठी एवं डॉ अजय कुमार भी इस दौरान अपने विचार रखेंगे।
कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो योगेश कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायिक कला के विभागाध्यक्ष डॉ प्रसन्न पाटकर की संयोजकता ललित कला प्रतियोगिताओं की ऑनलाइन प्रविष्टियों को 25 मई तक स्वीकार किया जाएगा।पोस्टर, कार्टून, फोटोग्राफी और मूर्ति कला विधा पर सृजन प्रतिस्पर्धा होगी। डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल को आई एफ यस फोरेंसिक साइन्स कार्यक्रम में सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान किया गया। योग शिक्षक डॉ अशोक दुबे ने  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आचार्य आश्रम, नयागांव में आयोजित 15 दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम के प्रगति की जानकारी दी।
ऑनलाइन गतिविधियों के दैनिक क्रम में आज प्रो जयंत कुमार गुप्ता ने कृषि अर्थव्यवस्था और उससे जुड़े विभिन्न आयामों और भविष्य बाज़ार पर क्लासेस ली। डॉ राजेश त्रिपाठी ने सोशियोलॉजी विषय पर पी एच डी की कोर्स वर्क की क्लास ली।डॉ प्रसन्न पाटकर ने विश्वविद्यालय में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रमों से संबंधित कोलॉज का सृजन किया।इस आशय की जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने दी है।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य