राज्यसभा सांसद प्रो सुधांशु त्रिवेदी सहित यू पी, गुजरात और एम पी के कुलपतियो ने उदघाटन व्याख्यान दिये







ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में पोस्ट कोविड -19 : इनोवेटिव एप्परोंचेज फ़ॉर रूरल ट्रांस्फोर्मेशन विषय पर दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ।

राज्यसभा सांसद प्रो  सुधांशु त्रिवेदी सहित यू पी, गुजरात और एम पी के कुलपतियो ने उदघाटन व्याख्यान दिये।

चित्रकूट,16 मई 2020 । पोस्ट कोविड-19: इनोवेटिव एप्परोंचेज फॉर रूरल ट्रांस्फोर्मेशन विषय को लेकर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का शुभारंभ किया गया।उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रख्यात शिक्षा विद प्रो इंजी सुधांशु त्रिवेदी रहे। ए पी जे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के कुलपति प्रो विनय पाठक  और आई टी एम यूनिवर्सिटी बड़ौदा, गुजरात विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की। उदघाटन व्याख्यान में वेबिनार के विषय को समसामयिक  बताते हुए विद्द्वानो ने इसे महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर डिज़िटल स्मारिका का विमोचन भी अतिथियों ने किया।

मुख्य अतिथि और राज्यसभा सांसद प्रो सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण हमारे पारंपरिक कौशल का कुछ नही बिगाड़ पाएगा।  परंपरागत कौशल को प्रत्येक छेत्र में अपनाने से  प्रधानमंत्री जी  के  आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को तेजी के साथ यथार्थ का धरातल प्रदान किया जा सकेगा। प्रो त्रिवेदी ने आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना को  नए और सशक्त अभियान की संज्ञा दी।




 ग्रामोदय यूनिवर्सिटी प्रबंध मंडल के सदस्य और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी लखनऊ के कुलपति प्रो विनय पाठक ने कोरोना संकट काल मे लॉक डाउन की चर्चा करते हुए कहा कि  इस दौरान पूरे देश के शिक्षको ने ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण का कार्य कर सतत रेगुलर क्लासेस कर कोरोना योद्धा के रूप में अपना योगदान दिया है।प्रो पाठक ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्लासेस की सराहना करते हुए कहा कि रिमोट एरिया में स्थापित इस विश्वविद्यालय के अध्ययन अध्यापन के काम मे रिक्तता नही आने दी।
आई टी एम बड़ौदा,गुजरात के कुलपति प्रो योगेश उपाध्याय ने नाना जी देशमुख के रूरल डेवलपमेंट मॉडल को अपनाने की पैरवी करते हुए छोटे उद्योगों और छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने की आवश्यकता प्रगट की।
अध्यक्षता कर रहे ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने ग्रामोदय से राष्ट्रोदय म संकल्प लेते हुए लोकल टू ग्लोबल की पैरवी की।प्रो गौतम ने कहा कि भारतरत्न नाना जी के दिखाए रास्ते के माध्यम से लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे।
  केंद्र सरकार के खाद्य प्रौद्योगिकी प्रतिष्ठान में प्राध्यापक प्रो आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण छेत्रो में खाद्य प्रबंधन की अनंत संभावनाएं है इसके लिए योजना बनाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूती दी जा सकती है।
की नॉट प्रस्तुत करते हुए अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय ने कहा कि अनेक जनमाध्यम इकोनॉमी को कमजोर होने की बात कर रहे है।पोस्ट कोविड चुनौतियों से निबटने के लिए ठीक ढंग से प्लानिंग की आवश्यकता है।यह वेबिनार इस दिशा में सार्थक प्रयास होगा। प्रो अजय कुमार सक्सेना दयाल बाग आगरा एवं विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी ने वेबिनार के प्रयासों को सराहा।आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने किया।उदघाटन सत्र का संचालन जनसंचार माध्यमों के विशेषज्ञ और प्राध्यापक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने किया।उदघाटन सत्र में देश भर के 50 विद्द्वानो सहित  लगभग 400 लोगों ने सहभागिता की।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य