ग्रामोदय विश्वविद्यालय में जैविक खेती पर वेबिनार सम्पन्न
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में जैविक खेती पर वेबिनार सम्पन्न
चित्रकूट,30 मई 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही वेबीनार संखला में आज दिनांक 30 मई 20 20 को जैविक खेती को केंद्र बिंदु में रखते हुए वेबीनार का आयोजन किया गया वेबीनार के संरक्षक एवं कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रोफेसर नरेश चंद गौतम द्वारा जैविक खेती की अपरिहार्यता तथा मानव स्वास्थ्य के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए वेबीनार के प्रतिभागियों से इस विषय पर उनके मत रखे जाने का आग्रह किया ऑर्गेनिक फॉर्मिंग :एन एन्थेटिंग अल्टरनेटिव फ़ॉर हेल्थ हज़ार्डस एंड हैप्पी इंडिया शीर्षक पर प्रकाश डालते हुए वेबीनार के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय प्रोफेसर डी पी राय द्वारा इस बेबिनार में सहभागिता कर रहे भारत के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों का स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम के संयोजक डॉ पावन सिरोठिया द्वारा वेबीनार में प्रतिभाग कर रहे विद्वानों का परिचय कराया गया ।
नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय फैजाबाद से प्रतिभाग कर रहे प्रोफेसर आर के पांडे द्वारा जैविक खेती करने की आवश्यकता तथा उपयोगिता के बारे में विस्तृत से प्रकाश डालते हुए यह आह्वान किया गया कि अब वह समय आ गया है कि हमारे किसान भाई सूर्य की किरणों का अधिकाधिक प्रयोग करते हुए फसल और फल-फूल उत्पादन के विधा को सीखें ,जिससे कि गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों का उत्पादन संभव हो सके।
कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद गौतम ने अपने व्याख्यान में बताया कि जैविक खेती से उत्पादित खाद्य पदार्थ हमारी शारीरिक रक्षण तंत्र को मजबूत बनाने तथा इस करोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने में सहायक सिद्ध होंगे ।
प्रो गिरीश चंद्र पांडे अधिष्ठाता आईटीएम तथा पूर्व विभागाध्यक्ष नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जैविक खेती की महत्ता को अति विस्तार से बताया गया
प्रोफेसर पी पी दुबे ,निदेशक राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा विभिन्न आंकड़ों का उपयोग करते हुए जैविक खेती के विभिन्न सिद्धांतों तथा उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया।
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर राम अवध राम द्वारा समसामयिक तथा स्थानीय संसाधनों के उपयोग के द्वारा जैविक खेती करने के विधा को बताया गया।
बेबीनार का समापन डॉ उमाशंकर मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में प्रो के के सिंह, प्रो जे के गुप्ता , प्रो हरिशंकर गुप्ता ,डॉ सुधाकर प्रसाद मिश्र, डॉ वाई के सिंह ,प्रो नंदलाल मिश्रा, इंजीनियर अश्वनी दुग्गल, डॉ आलोक मालवीय के साथ ही विश्वविद्यालय के बहुतायत छात्र छात्राओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment