राष्ट्रीय परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कुलपति प्रो गौतम पैनलिस्ट रहे
विश्वविद्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर राज्यपाल से कुलपति प्रो गौतम ने चर्चा की
कोरोना के बाद की अर्थव्यवस्था में उच्च शिक्षा के प्रभाव पर ऑनलाइन राष्ट्रीय परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कुलपति प्रो गौतम पैनलिस्ट रहे।
चित्रकूट,15 मई 2020। आज मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयो के कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन की अध्यक्षता में सम्पन्न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट की स्थापना औऱ ग्रामोदय विश्वविद्यालय में इससे संबंधित अद्यतन प्रगति पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने चर्चा की।
प्रो गौतम ने इस दौरान कोरोना वायरस आपदा के कारण घोषित लॉक डाउन के दौरान संचालित ऑनलाइन गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि सतत अध्ययन-अध्यापन की रिक्तता की प्रतिपूर्ति हेतु महामहिम राज्यपाल महोदय की प्रेरणा और निर्देश पर नियमित तौर पर ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन मार्गदर्शन और यूनिवर्सिटी अधिकारियों के साथ रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है।आई ई सी के टूल्स का प्रयोग कर कोरोना संक्रमण से बचाव और उपायो पर जनजागृति अभियान भी चलाया जा रहा है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रभारी आई टी सेल प्रो भरत मिश्रा भी उपस्थित रह तकनीकी जानकारी दी।
इसके पूर्व कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कोरोना के बाद की अर्थव्यवस्था में उच्च शिक्षा का प्रभाव विषय पर आयोजित ऑनलाइन राष्ट्रीय परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पैनलिस्ट के रुप मे सम्मलित रहें।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment