चित्रकूटी अमावस्या के चलते लॉक डाउन में धर्मनगरी का एमपी यूपी बॉर्डर सील
धर्म नगरी चित्रकूट में कल अमावस्या होने के चलते एमपी यूपी बॉर्डर पुरानी लंका निर्मोही अखाड़ा बॉर्डर पूर्णता बंद कर दिया गया है। चित्रकूट में अमावस्या के चलते बाहरी दर्शन के उद्देश्य से श्रद्धालुओं का आना रुक नहीं रहा है। शाम के समय बांदा जनपद से 8 - 10 ग्रामीणों का ऐसा ही एक जत्था कामतानाथ परिक्रमा के उद्देश्य से पैदल ही चित्रकूट पहुंच गया। जहां एमपी बॉर्डर पर थाना नयागांव के पुलिस जवानों ने बॉर्डर से ही लौटा दिया गया। बुंदेलखंड एवं बघेलखंड क्षेत्र के विशेष रुप से भगवान कामतानाथ में अपनी आस्था रखते हैं। जो संकल्प के साथ कई वर्षों से प्रत्येक माह पड़ने वाली अमावस्या में धर्म नगरी चित्रकूट आते रहे हैं। ज्ञात हो कि आसपास इलाके से ग्रामीण एवं स्थानीय लोग भी लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में भी परिक्रमा लगाने आते रहे हैं। परंतु कोविड-19 संक्रमण के चलते नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा कामदगिरि परिक्रमा पथ मार्ग को भी विशेष रूप से बेरीकेट के माध्यम से काफी पहले से ही सील किया जा चुका है।
शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment