ग्रामोदय परिवार को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुलपति ने सलाह दी





 ग्रामोदय परिवार को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कुलपति ने  सलाह दी।

चित्रकूट,23 मई 2020 । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षको, अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के प्रयोग में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि उनसे  किसी भी दशा में भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान न हो। कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने जारी सूचना में कहा है कि पूरे यूनिवर्सिटी स्टाफ को फेस कवर(मास्क) लगाना अनिवार्य हैं।सार्वजनिक स्थान पर थूकने के प्रतिबंध का पालन किया जाय।कुलसचिव ने इस आदेश में लिखा है कि सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करते हुए कोविड-19 के संबंध में समय समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किया जाय।



विश्वविद्यालय के चिकित्सक डॉ आर के श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के आक्रमण से यूनिवर्सिटी कैंपस को बचाये रखने के लिए यूनिवर्सिटी मेडिकल यूनिट ने 02 थर्मल स्केनर क्रय किये हैं।आज थर्मल स्केनिंग का प्रारंभ कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों के तापमान मापन के साथ हुआ।डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सा कर्मी विनोद कुमार गुप्ता ने थर्मल स्केनिंग की।यूनिवर्सिटी मुख्य द्वार और कुलपति कार्यालय में एक एक मापन उपकरण रख कर आने वालों को अनिवार्य रूप से तापमान मापन किया जाएगा।
प्रोफेसर सूर्य कान्त चतुर्वेदी के समन्वयकता में संचालित एम एससी वन्यजीव जीवविज्ञान के छात्रों के लिए "भारत में पशु अधिकार-विधान" पर आयोजित एक विशेष ऑनलाइन  वेबिनार मे उच्चतम न्यायालय दिल्ली के अधिवक्ता  प्रवाल चतुर्वेदी ने  बताया कि किस प्रकार विधिक नियमों की अवहेलना  कोविड-19 जैसी गंभीर आपदाओं का कारण बनती है।वेबिनार में वन्य जीवों के रक्षार्थ की गई विधिक व्यवस्थाओं को विस्तार पूर्वक समझाते हुए अधिवक्ता श्री चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों की तात्कालिक जिज्ञासाओं को भी  शांत किया गया। प्रो जे के गुप्ता ने फंडामेंटल ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स पर विकास मिश्रा द्वारा संयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।प्रो गुप्ता ने दो वीडियो लेक्चर भी दिया।




ऑनलाइन अन्य गतिविधियों के क्रम में डा रविकांत श्रीवास्तव ने सिविल इंजीनियरिंग के पीएचडी कोर्स वर्क की द्वितीय सेमेस्टर की कक्षा ली। अन्य संस्थानों के वाह्य ऑनलाइन कार्यक्रमों में डॉ विजय सिंह परिहार वेबिनार के मुख्य अतिथि रहे । मुन्ना लाल सिंह ने क्विज में भाग लिया।डॉ प्रसन्न पाटकर के मार्गदर्शन में बी एफ ए की अंजली और शैलेन्द्र गुप्ता ने कोरोना के बचाव कार्य में लगे कोरोना योद्धाओं को समाविष्ट करते हुए आकर्षक पोस्टर का सृजन किया।डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल  कोरोना के विरुद्ध संघर्ष और प्रभावित लोगों के सेवाकार्य में लगी स्थानीय संस्थाओं और स्वयं सेवकों के लिए आयोजित सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे।डॉ राकेश कुमार ने ऑनलाइन पेंटिंग वर्कशॉप  में क्रिएटिव भागीदारी की।डॉ विनोद शंकर सिंह ने चकलोहासर गांव में समाजकार्य के विद्यार्थियों के साथ मास्क वितरण किया।डॉ अशोक दुबे ने जन सहयोग को साथ लेकर श्रमदान के काम को जारी रखा।श्री सुशील कुमार उपाध्याय ,संजय कुमार त्रिपाठी और संतोष जायसवाल ने कोरोना संकट के साथ संभावित सतत जीवन शैली को बताया तथा अजय सिंह ने तनाव रहित जीवन के लिए क्रोध में  नियंत्रण की बात कही।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य