ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत थीम पर बेबीनारो की सतत श्रृंखला
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत थीम पर बेबीनारो की सतत श्रृंखला
हर्बल न्यूट्रेशन सप्लीमेंट पर वेबिनार सम्पन्न
28 मई को आयोजित वेबिनार में महामहिम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन मार्गदर्शक व्याख्यान देगें
पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेजा, वैद्य के यस धीमान व प्रख्यात समाजसेवी अभय महाजन भी अपने विचार रखेगें।
*ग्रामोदय व आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के कुलपति और आरोग्य भारती के संगठन मंत्री का उदबोधन होगा।*
चित्रकूट, 27 मई 2020। आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आयोजित बेबीनारो की सीरीज में आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में हर्बल न्यूट्रिसशनल सप्लीमेंट्स फ़ॉर इम्युनिटी डेवलपमेंट अगेंस्ट कोविड-19 विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के बायोलॉजिकल साइंस के विद्द्वानो ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में हर्बल न्यूट्रिसशनल सप्लीमेंट्स के योगदान पर विचार व्यक्त किया।
28 मई, गुरुवार को विश्वविद्यालय में कोविड-19 ग्रामीण स्वास्थ्य की चुनोतियो और आयुर्वेदिक समाधान विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन इस महत्वपूर्ण वेबिनार का ऑनलाइन उद्दघाटन करेगें।ग्रामोदय विश्वविद्यालय और आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस वेबिनार के उद्घाटन सत्र में पद्मश्री वैद्य राजेश कोटेजा सचिव आयुष मंत्रालय भारत सरकार, दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन,सी सी आर यस भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल प्रो वैद्य के एस धीमान, आयुर्वेद विश्वविद्यालय उत्तराखंड के कुलपति प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी,आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ अशोक वाष्णेय बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित होंगे।अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम करेगें। तकनीकी सत्रो में देश के जाने माने चिकित्साविद, आयुर्वेदाचार्य शामिल होंगे।
# आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को लेकर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे वेबीनार श्रृंखला के अंतर्गत आज जैविक विज्ञान विभाग विज्ञान , पर्यावरण संकाय में हर्बल न्यूट्रिशन सप्लीमेंट एमेनिटी डेवलपमेंट अगेंस्ट कोविड-19 विषय पर सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर यू सी श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर ए के पांडे ,प्रोफेसर राम लखन सिंह सिकरवार एवं प्रोफेसर पी के खरे छतरपुर रहे। अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने की। इस दौरान प्रोफेसर यू सी श्रीवास्तव ने अपने सारगर्भित प्रस्तुति में बताया कि कोविड-19 की संरचना किस प्रकार की है और उन्होंने उसके भार एवं व्यवहार का वर्णन करते हुए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पौधों की सहभागिता का वर्णन किया ।प्रोफेसर ए के पांडे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने फफूंद की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उनकी भूमिका बताते हुए लाभकारी उपयोगों एवं स्वरोजगार की समस्या के हल करने में भी भूमिका पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि मशरूम के माइसीलियम का जर्म प्लाज्मा केंद्र विकसित करना चाहिए ।प्रोफेसर राम लखन सिंह सिकरवार ने रोग प्रतिरोधक क्षमता की परिभाषा ,उसका वर्णन संस्कृत ,हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में विस्तृत रूप से किया। लाभकारी पौधों का उपयोग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में क्या भूमिका अदा कर सकता है, इस पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर पी के खरे ने अपने ज्ञानवर्धक व्याख्यान में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की तथा बताया कि हमारे शरीर में इंफेक्शन होने की क्या प्रक्रिया होती है इस बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि पौधों की पोषक क्षमता का शारीरिक उपयोग किस तरह करना है और नियमानुसार उपयोग करने पर ही लाभ होता है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी अधिष्ठाता विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय ने विषय प्रतिपादन को क्रमानुसार करते हुए अपने विचार रखे। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ रविंद्र सिंह ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ने किया । कार्यक्रम में डॉ साधना चौरसिया ,प्रो सूर्यकांत चतुर्वेदी, प्रो आर सी त्रिपाठी , प्रो नंद लाल मिश्रा, आदि सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने सहभागिता की । कार्यक्रम का निगमन आई टी सेल प्रभारी डॉ भरत मिश्रा ने और तकनीकी सहयोग डॉ देवरस पांडेय ने किया।
कर्मचारियों ने ऑनलाइन विचार विमर्श किया।
# विश्वविद्यालय में संचालित अन्य ऑनलाइन गतिविधियों के क्रम में आज कोरोना महामारी एवं विश्व विद्यालय की वर्तमान परिस्थितियों पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने सोशल मीडिया ऐप पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर विचार विमर्श किया।
संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष इंजी गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान हमारा कर्मचारी स्टाफ कोविड-19 महामारी के प्रति निरंतर जागरूकता एवं विभिन्न क्षेत्रों से पलायन निरीह पशु पक्षियों के खाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कर रहा है। कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय गए निर्णयों को साझा करते हुए बताया कि
कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने विश्वविद्यालय विकास में कर्मचारियों के योगदान की प्रशंसा किए जाने की संयुक्त मोर्चा उनका आभार व्यक्त करता है औऱ कोरोना महामारी में लाॅक डाउन के दौरान कर्मचारी स्टाफ जिस प्रकार से विश्वविद्यालय के विकास में सन्निहित रहा, वह स्तुत्य योग्य है। कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की इस ऑन लाइन बैठक में अनेक पदाधिकारी और कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस आशय की जानकारी जय प्रकाश शुक्ल, जन सम्पर्क अधिकारी ने दी हैं।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment