अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन





अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन। 

छात्रों की प्रमुख समस्याओं को लेकर अभाविप विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष ओमराज तिवारी के नेतृत्व में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसके निम्नलिखित बिंदु है

1:- विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सभी कक्षाओं की सभी प्रकार की लगने वाली सेमेस्टर प्रवेश-शुल्क/परीक्षा-शुल्क व आदि शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली  सभी प्रकार की शुल्क को जल्द माफ् किया जाए।*
2:-सभी कक्षाएं ऑनलाइन नियमित रूप से संचालित कर  (PDF-फाईल) के माध्यम द्वारा नोट्स आदि सभी छात्र-छात्राओं को जल्द उपलब्ध जाए।*
3:-विश्वविद्यालय में नियमित अध्ययनरत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति बैंक खाते में उनको उप्लब्ध करायी जाए।
4:-ऑनलाइन कक्षाओं को नियमित रूप से संचालित करने हेतु जल्द सभी शिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाए।
5:-विश्वविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाए जिससे आने वाले समय पर विश्वविद्यालय में ऐसे सभी गरीब विद्यार्थियों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध हो सके तथा सभी।* 
 6:- विश्वविद्यालय के कन्या छात्रा वास की पूर्णतः 3 माह की शुल्क माफ की जाए।
   जिसमे प्रमुख रूप से अभाविप विश्वविद्यालय इकाई सह मंत्री सत्यम मिश्रा और इकाई उपाध्यक्ष प्रियांशु शुक्ला उपस्थित रहे।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य