चित्रकूट नगर एवं ग्रामीण केंद्रों पर योग शिविरों के आयोजन को लेकर हुआ विमर्श
चित्रकूट नगर एवं ग्रामीण केंद्रों पर योग शिविरों के आयोजन को लेकर हुआ विमर्श
कोरोना को ध्यान में रखकर बनाई गई योग शिविर की रणनीति
चित्रकूट,27 मई 2020। स्वामी विवेकानंद जी के विचार थे कि भारत को तभी नए सिरे से मजबूत किया जा सकता है, जब व्यक्तित्व निर्माण में योग को नियमित रूप से जोड़ा जाए। योग के माध्यम से एक व्यक्ति को समाज से जोड़ने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है। जिसमें शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है।
विगत 6 वर्षों से 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से योग को विश्व मंच पर पहुंचाने का कार्य हुआ है। इस दृष्टि से दीनदयाल शोध संस्थान के सहयोग से चित्रकूट के सभी मठ-मंदिरों, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता एक साथ सामूहिक रूप से मिलकर 21 जून को योग क्रियाऐं करते हैं। उसके पूर्व नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई केंद्रों पर योग का अभ्यास किया जाता है। हर वर्ष सभी संस्थाओं के सामूहिक विचार-विमर्श से अलग-अलग स्थानों पर योग क्रिया की जाती रही हैं।
इस दृष्टि से चित्रकूट नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं और मठ मंदिरों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया गया। जिसमें तय किया गया कि कोरोना के चलते तात्कालिक हालातों को देखते हुए 21 जून के सामूहिक आयोजन को ना करते हुए कोरोना से संबंधित शासन के दिशा निर्देशों एवं उससे सुरक्षा संबंधी उपायों को ध्यान में रखकर नगर के अलग-अलग स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जाए।
बैठक में कामदगिरि प्रमुख द्वार से महंत मदन गोपाल दास जी महाराज, संतोषी अखाड़ा के महंत रामजी दास जी महाराज, दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवन दास जी महाराज, रामायण कुटी से महंत राम हृदय दास जी महाराज, गायत्री शक्तिपीठ से डॉ. राम नारायण त्रिपाठी, ब्रम्हपुरी आश्रम से रामनरेशाचार्य जी महाराज, जानकी महल से सीता शरण दास जी महाराज एवं महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद गौतम, जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ योगेश चंद्र दुबे, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड से डॉ. ऋषि वोहरा, राजेंद्र मिश्रा, नगर पंचायत चित्रकूट के सीएमओ रमाकांत शुक्ला, वन विभाग के एसडीओ जी.आर.सिंह, रेंजर बृजेंद्र सिंह रावत, कामदगिरि सोसायटी से कार्तिकेय द्विवेदी, नयागांव राज महल से मयंक चतुर्वेदी गुड्डा भैया, मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट से अश्वनी अवस्थी, भागवत धाम खोही से अशोक दीक्षित, योगाचार्य गणेश गुप्ता के अलावा पार्षद विनीता शिवहरे, पार्षद गुलाब सिंह यादव सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं में दिनेश तिवारी, रवि माला सिंह, राजेश्वरी द्विवेदी, शैला देशमुख, नीरज शर्मा, विजय यादव, अशोक गर्ग, नागा राघवेंद्र दास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख आजीवन स्वास्थ्य की दिशा में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर विशेष जोर देते थे। उनका मानना था कि योग वह किया है, जिसे अपनाकर व्यक्ति जीवन भर निरोगी रह सकता है। इसी दृष्टि से नानाजी ने आरोग्यधाम में अलग से योग प्रकल्प तैयार किया है, और उसी क्रम में योगाभ्यास का यह आयोजन ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर हो सके, इसके लिए सभी के सार्थक प्रयास इस दिशा में अपेक्षित हैं।
महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि योग हमारे अच्छे स्वास्थ्य का प्रमुख घटक है इसलिए यह हमारी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनना ही चाहिए।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ योगेश चंद्र दुबे ने कहा कि योग वर्षभर चलने वाली गतिविधि है। योग की क्रियाएं आजीवन स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में नियमित चलना चाहिए।
योग शिविरों की जानकारी देते हुए दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता एवं गुरुकुल संकुल के प्रभारी संतोष मिश्र ने बताया कि पिछले वर्ष चित्रकूट नगर में 23 केंद्रों पर योग शिविर लगाए गए थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना के कारण 21 जून का बृहद सामूहिक आयोजन को स्थगित करते हुए 50 अलग-अलग केंद्रों पर योग शिविर लगाने की योजना बनी है। इसके अलावा दीनदयाल शोध संस्थान के स्वाबलंबन केंद्रों पर भी योग शिविर लगाए जाएंगे। नगर के अलग-अलग स्थानों पर शिविर के लिए प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद सभी प्रशिक्षकों का 2 से 6 जून तक आरोग्यधाम में योगा विभाग द्वारा सबको प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर 7 जून से 21 जून तक यह शिविर नगर एवं गांव के विभिन्न चयनित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। शिविर वाले सभी स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सभी अपना मास्क लगाकर आएंगे और अपना सैनिटाइजर एवं अपनी दरी साथ लेकर आएंगे।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment