कोविड-19 से बचाव हेतु डी.आर.आई ने ग्रामवासियों को कराया आरोग्य काढ़ा का सेवन




कोविड-19 से बचाव हेतु ग्रामवासियों को कराया आरोग्य काढ़ा का सेवन

चित्रकूट, 28 मई 2020। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित पोषित एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, चित्रकूट एवं आजीवन स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में कार्य कर रहे आरोग्यधाम के ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के उपायों पर चित्रकूट जनपद के ग्राम भरथौल के चौकीडाड़ आबादी में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का बराबर ध्यान रखा गया। 

जन जागरूकता कार्यक्रम में बचाव हेतु मास्क एवं साबुन का भी वितरण किया गया तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आरोग्यधाम द्वारा तैयार आरोग्य काढ़ा भी ग्रामवासियों को पिलाया गया। इस अवसर पर आरोग्यधाम के ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता दयालाल ने आरोग्य काढ़ा बनाने एवं उसकी उपयोगिता के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि आरोग्यधाम द्वारा निर्मित काढ़े में 10 प्रकार की स्थानीय हरी ताजी औषधियों (हरीतिकी, पुनर्नवा, अश्वगंधा, शतावरी, गुरूचि, अमिलिकी, दालचीनी, यस्टी मधु एवं त्रिकटु) का उपयोग किया गया है, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से एवं कोविड-19 से बचाव के लिए बहुत उपयोगी है। 




इस दौरान जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग एवं साबुन से हाथ धोने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि 6 फिट की दूरी बनाकर सभी को रहना है तथा घर के बाहर निकलने पर मास्क अथवा अंगौछे का उपयोग करना है। बाहर से जब वापस घर आये तो मास्क और गमझे को साबुन से धो देना है, क्योंकि कोरोना वायरस साबुन से ही मरता है। 105 ग्रामवासियों ने आरोग्य काढ़े का सेवन किया तथा भविष्य में सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग एवं साबुन से हाथ धोने की ग्रामवासियों ने शपथ भी ली। बातचीत करने पर ग्रामवासियों ने बताया कि उनके गांव में जो भी लोग बाहर से काम करके गांव वापस आ रहे हैं, उनके द्वारा सरकार के सभी नियमों का पालन किया गया है, जिसके कारण उनका गांव कोरोना मुक्त है। दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता हरीराम सोनी ने भी अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य