Posts

Showing posts from June, 2020

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पीयूष कुमार का चयन जल विज्ञानी के पद पर।

Image
Photo : Piyush Kumar Pandey   ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पीयूष कुमार का चयन जल विज्ञानी के पद पर।  जल विज्ञानी लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त कर किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने  शुभकामनाएं दी। Shubham Rai Tripathi   30 जून 2020  चित्रकूट 30 जून 2020। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने उन्हें इस सफलता पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र समय-समय पर गौरवान्वित करने का शुभ अवसर प्रदान करते रहते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पर्यावरण एवं विज्ञान संकाय के भूगर्भ वैज्ञानिक डॉ रवि चौरे, संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर आई पी त्रिपाठी ने अपने शुभकामनाएं दी हैं। 

महिलाओं को आत्मनिर्भर कर रही दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चल रही वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना

Image
Shubham Rai Tripathi #thechitrakootpost महिलाओं को आत्मनिर्भर कर रही दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चल रही वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना चित्रकूट 30 जून 2020 । भारत विभिन्न प्रकार के अनाज और फल सब्जी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यहां अनाज को भोजन के रूप में कई विधि से ग्रहण किया जाता था‌‌। साबुत अनाज को भिगोकर अंकुरित करके पकाकर इस तरह इस्तेमाल किया जाता था, जिससे उसके अंदर के पोषक तत्व खत्म नहीं हो, लेकिन अब भारत के सबसे अधिक घरों में प्रमुख भोजन केवल चावल और गेहूं बन गए हैं। अन्य अनाज और दानेदार भोजन यहां की रसोई से दूर कर दिए गए हैं। पहले लोग गेहूं के साथ मोटा अनाज जौ, चना, बाजरा मिलाकर स्वास्थ्यवर्धक भोजन तैयार किया करते थे, इसमें स्वाद भी होता था और स्वास्थ्य का राज भी रहता था। परंतु बदलते दौर में मोटे अनाज भौतिक भोजन का हिस्सा बना दिए गए हैं‌‌। जिसमें पौष्टिकता का हिसाब कंपनियों द्वारा निर्धारित किया गया है। भारत में कृषि के लिहाज से और स्वास्थ्य के हिसाब से मोटे अनाज सदैव से ही उपयोगी रहे हैं। मोटे अनाज को फिर से चलन में लाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की वैश्विक पर्य

वेस्ट के सुचारू उपयोग एवं उचित प्रबंधन द्वारा समाधान संभव

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में वेस्ट मैनेजमेंट पर वेबीनार संपन्न वेस्ट के सुचारू उपयोग  एवं उचित प्रबंधन द्वारा समाधान संभव चित्रकूट,28 जून 2020 ।आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय  के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा आयोजित वेस्ट मैनेजमेंट विषयक वेबीनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ! वेबीनार के विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ अंजनेय पांडे  ने इस वेबीनार में उपस्थित  समस्त विद्वत जनों का स्वागत किया! वेबीनार का उद्घाटन करते हुए करते हुए कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद गौतम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निश्चित तौर पर वेस्ट के प्रति लोगों की सोच को परिवर्तित करेंगे, उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए न्यूनतम परिमाण में अपशिष्ट पदार्थों का उत्सर्जन करेंगे जिससे इसके निपटान, रखरखाव आदि सुगमता से संभव हो सके! कुलपति प्रो. गौतम ने इस वेबीनार  के आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ! रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने अपने उद्बोधन में इस ओर इंगित किया कि विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों

परंपरागत कृषि में तकनीकी के समावेश से गांव बनेंगे आत्मनिर्भर : प्रोफेसर गौतम

Image
भारतीय किसान संघ द्वारा आयोजित फेसबुक लाइव के माध्यम से  आत्मनिर्भर भारत में ग्रामों की भूमिका  पर कुलपति प्रोफेसर एन सी गौतम का व्याख्यान। परंपरागत कृषि में तकनीकी के समावेश से गांव बनेंगे आत्मनिर्भर : प्रोफेसर गौतम  चित्रकूट 25 जून 2020।  भारतीय किसान संघ द्वारा  आत्मनिर्भर भारत में ग्रामों की भूमिका विषय पर फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने देश के किसानों को संबोधित किया।  कुलपति प्रोफेसर एन.सी गौतम ने आत्मनिर्भर भारत में गांव एवं ग्रामीणों की भूमिका क्या होगी , क्या उनका भविष्य होगा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने देश प्रदेश के किसानों का सर्वप्रथम अभिवादन करते हुए  प्रभु श्री राम की तपोस्थली और भारत रत्न राष्ट्रीय श्री नानाजी देशमुख की कर्म स्थली से प्रणाम किया। विषय प्रवर्तन करते हुए प्रोफेसर गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है। परंतु चित्रकूट में राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख ने वर्ष 2001

प्रवासी मजदूरों हेतु कृषि में रोजगार के अवसर विषय पर दीनदयाल शोध संस्थान ने आयोजित की राष्ट्रीय वेबिनार

Image
प्रवासी मजदूरों हेतु कृषि में रोजगार के अवसर विषय पर दीनदयाल शोध संस्थान ने आयोजित की राष्ट्रीय वेबिनार  खेती के साथ अन्य सह-व्यवसाय अपनाकर रोजगार स्थापित करने के लिए हुआ चिंतन  चित्रकूट, 25 जून 2020। भारत रत्न नानाजी देशमुख हमेशा इसी बात की चिंता प्रगट किया करते थे कि देश की समृद्धि बढ़ाने मेंअलाभकारी जोत वाले किसानों का भी उपयोग कैसे किया जाए, उनको खेती के अलावा अन्य सहायक रोजगार से कैसे जोड़ा जा सके। नानाजी का मानना था कि जिस दिन देश के कम कृषि भूमि वाले किसान समृद्धशाली हो गए उस दिन इस देश से बेकारी, गरीबी भाग जाएगी। शायद इसी सोच को लेकर उन्होंने देश के चार उन कोनों में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना कराई, जहां के किसान मुख्यधारा से सबसे दूर खड़े थे। इन्हीं सब बातों को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा एक दिवसीय नेशनल  वेबिनार " प्रवासी मजदूरों हेतु कृषि में रोजगार के अवसर" का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य रुप से ICAR के उपनिदेशक डॉ. एके सिंह, साथ में नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डॉ बृजेंद्र सिंह, K.V.K गनीवां के वरिष्ठ वैज्ञ

ग्रामोदय के कृषि प्राध्यापक जे एन के वी वी के कार्यक्रम में शामिल हुए

Image
ग्रामोदय के कृषि प्राध्यापक जे एन के वी वी के कार्यक्रम में शामिल हुए चित्रकूट, 25 जून 2020। प्रो जे के गुप्ता महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के समाधान के मामले मे हमारा देश बहुत उपयोगी एवं समस्याओं का  निदान देने वाला  देश साबित हुआ है।  फार्म एंड नान फार्मिंग सेक्टर के समस्त आस्पेक्ट्स जैसे फूड प्रोसेसिंग, एग्री एंटरप्रेन्योरशिप ,डेवलपमेंट फाइनेंस, इंस्टिट्यूशन फूड सेफ्टी, लाक प्रोडक्शन, सीड प्रोडक्शन, वर्मी कंपोस्ट ,मशरूम प्रोडक्शन, स्टार्टअप इंडिया ,हनी प्रोडक्शन एंड मार्केटिंग , मेडिसिनल एंड अरोमैटिक प्लांट्स जैसे प्रमुख रूप से शामिल है।यह  विषय आज के उन समस्त जरूरतों को भी पूरा करते हैं, जिसमें फार्मर के इनकम डेवलपिंग का प्रयास किया जा रहा है।प्रो गुप्ता ने कहा  खुद के खाने की चिंता करना तो  प्राकृतिक है मगर दूसरे की खाने की चिंता करना  हमारी संस्कृति है।  प्रो गुप्ता ने यह विचार  जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन एंटरप्रिन्योर डेवलपमेंट  एंड  ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन अवसर पर व्

बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को सभी स्थानों पर मनाने के लिए अभय महाजन ने की अपील

Image
बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को सभी स्थानों पर मनाने के लिए अभय महाजन ने की अपील चित्रकूट, 23 जून 2020। वीरांगना रानी दुर्गावती का 457 वें बलिदान दिवस के मौके पर चित्रकूट क्षेत्र में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर दीनदयाल शोध संस्थान के कई स्वाबलंबन केंद्रों में तैयारी भी की जा रही है। बुंदेलखंड की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर मनाने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने आम जनमानस से अपील की है इस दौरान अभय महाजन नेेे कहा कि कल बुंदेलखंड की आन-बान-शान रानी दुर्गावती जी का बलिदान दिवस है, उनकी शौर्य गाथा हमारी इस पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेे। इसलिए उनका जीवन चरित्र सबके सामने आ सकेे, इसकेे लिए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर आयोजन हो। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा जाए। श्री महाजन ने कहा कि भारत में जन्मी वीरांगनाओं में दुर्गावती का नाम इतिहास में अमर हो गया है। बुंदेलखंड की धरती पर जन्मी दुर्गावती ने मंडला राज्य को बचाने के साथ-साथ अकबर के हाथों मरने की

प्रो गौतम 25 जून को भारतीय किसान संघ के फेसबुक पर लाइव रहेंगे

Image
  ग्रामोदय के कुलपति प्रो गौतम का आत्मनिर्भर भारत में ग्रामो की भूमिका पर व्याख्यान होगा। प्रो गौतम 25 जून को भारतीय किसान संघ के फेसबुक पर लाइव रहेंगे। ग्रामोदय के प्राध्यापकों ने अनेक संस्थाओं में रोचक व्याख्यान दिया। चित्रकूट,23 जून 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम का लाइव व्याख्यान 25 जून 2020 को सायंकाल 5 बजे फ़ेसबुक पर देखा और सुना जा सकेगा।यह विशिष्ट व्याख्यान आत्मनिर्भर भारत मे ग्रामो की भूमिका पर होगा।भारतीय किसान संघ ने इस व्याख्यान का आयोजन किया है। हर कोई भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय फेसबुक के लिंक पर जाकर लाइव व्याख्यान से लाभान्वित हो सकता है। जन सम्पर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  एम एच आर डी द्वारा आयोजित एकदिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान प्राध्यापक प्रो यस के चतुर्वेदी ने स्वच्छता एक्शन प्लान और कोविड19 में मुख्य वक्ता के रूप में "सैनिटेशन एवं हाइजीन"विषय पर अपना रोचक व्याख्यान दिया। प्रो चतुर्वेदी ने  वैदिक ऋचाओ से लेकर अद्यतन साफ सफाई के विभिन्न आयामों क

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आनलाइन आयोजन दिब्यांग विश्वविद्यालय में

Image
चित्रकूट , 21 जुन 2020  । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आनलाइन  आयोजन दिब्यांग विश्वविद्यालय में।                         ----------------------------------------- - विश्व पटल पर ऐतिहासिक दृष्टि से ,  चित्रकूट को कीर्तिमान स्थापित करने वाले  पद्म विभूषण से संमानित एशिया के एकमात्र समवेत दिब्यांग विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति संस्थापक/  जगदगुरू रामभद्राचार्य जी ने छठवें विश्व योग दिवस पर विश्वविद्यालय परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। वैश्विक   कॉरोना  संकट काल में जगद्गुरु रामभद्राचार्य  दिव्यांग विश्वविद्यालय की ओर से छठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्वविद्यालय के योग विभाग एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त आयोजन में आज   सुबह 7:00 बजे से ऑनलाइन योगाभ्यास  योग प्रशिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने कराया । जिसमें विश्वविद्यालय परिवार से और  समाज  से  जुड़े लोगों ने एक साथ आनलाइन जुड़ कर अपने परिवार के साथ योग  किया ।आनलाईन  कार्यक्रम का संचालन योग विभाग के प्रभारी अंबरीष  राय ने किया । लगभग एक घंटे का योगाभ्यास  योग प्रशिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कराया गया ।योग प्र

दीनदयाल शोध संस्थान के स्वाबलंबन केंद्रों के साथ-साथ सियाराम कुटीर एवं जन शिक्षण संस्थान में हुआ योग का आयोजन।

Image
दीनदयाल शोध संस्थान के स्वाबलंबन केंद्रों के साथ-साथ सियाराम कुटीर एवं जन शिक्षण संस्थान में हुआ योग का आयोजन। चित्रकूट, 21 जून 2020। पूरी दुनियां में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं पुरातन योग पद्धति को साकार रूप  देने के लिये 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से जो स्वरूप तैयार हुआ है। उसमें अब गांव के लोग भी अछूते नहीं है। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा नगर के साथ-साथ ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्रों पर भी योग की बात पहुंच सके, इसके लिये लगभग दो सैकड़ा लोगों को दि. 2 जून से 6 जून तक आरोग्यधाम के योगा विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया था। जिसका प्रतिफल आज गांव-गांव में देखने को मिला। सभी जगह 21 जून की सुबह प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, सन्धियोग, योगासन और सूर्य नमस्कार की सभी क्रियायें एवं आसन कराये गये।  इस वृहद आयोजन को लेकर दीनयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने चित्रकूट नगर एवं सभी ग्रामीण केन्द्र, चित्रकूट जनपद तथा मझगवां जनपद के स्वावलम्बन केन्द्रों एवं सम्पर्कित ग्रामीण केन्द्रों पर ग्रामवासियों की भागीदारी के साथ योग के

ऑनलाइन योगासन मे ग्रामोदय परिवार भी शामिल हुआ

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विश्व योग दिवस कुलपति प्रो गौतम ने दिया मार्गदर्शक उद्द्बोधन ऑनलाइन योगासन मे ग्रामोदय परिवार भी शामिल हुआ  चित्रकूट, 21 जून 2020। आज विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम के दौरान शारीरिक शिक्षा, खेल और योग शिक्षक डॉ तुषार कांत शास्त्री के सफलता पूर्ण  संचालन के मध्य योग शिक्षा के दो विद्यार्थियों के माध्यम से योगासन, प्राणायाम, ध्यान, सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन  किया गया।इस अवसर पर योग दिवस के महत्व  और औचित्य पर प्रकाश डालते हुए  कुलपति प्रो नरेश चंद गौतम ने  विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।आज इसी परंपरा में विश्व व्यापी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ग्रामोदय परिवार द्वारा योग दिवस को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया । कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि इस बार  विश्वविद्यालय के शिक्षक,अधिकारी,कर्मचारी, शोधार्थी, स्नातक-स्नातकोत्तर स्त

ग्रामोदय स्टाफ अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ योगासन करे -- प्रो गौतम कुलपति

Image
विश्व योग दिवस पर योग प्रदर्शन की तैयारी पूर्ण। 21 जून को प्रातः सात बजे योग का ऑनलाइन प्रदर्शन होगा। ग्रामोदय स्टाफ अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ योगासन करे -- प्रो गौतम कुलपति चित्रकूट,20 जून 2020 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम वेबिनार शैली पर  21 जून को मनाया जायेगा। योग के विद्यार्थी अपने शिक्षको के के द्वारा दिये गए प्रोटोकॉल अनुशासन में योगासन करेगें।इस आयोजन से लोग ऑनलाइन जुड़ सकेंगे और विश्व विद्यालय स्टाफ एव  अन्य लोग अपने घर पर रहते हुए उत्साह के साथ यह आयोजन मनाएगे। प्रातः 7:00 से 8:00 तक इसका आयोजन किया जाना है। सभी अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी गोटोमीटिंग  एप  पर अपनी  वीडियो लाइव रखें तथा उनकी सहायता के लिए योग प्रशिक्षकों द्वारा लाइव वीडियो भी उपलब्ध रहेगा  कुलपति प्रो गौतम ने सभी से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार के साथ योग करें तथा गोटोमीटिंग पर लाइव रहे । सफेद वस्त्र जैसे कुर्ता पजामा अन्य सफेद वस्त्र में योग करने का अनुरोध किया गया है।यह जानकारी प्रो श

लॉक डाउन में वानर सेवा में लगे कोरोना वाॅरियर्स का दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा सम्मान

Image
लॉक डाउन में वानर सेवा में लगे कोरोना वाॅरियर्स का दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा सम्मान चित्रकूट,19 जून 2020 ।  कोरोना महामारी की रोकथाम  के लिए देश में लागू लाकडाउन के दौरान शुरूआती दौर से ही भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में प्रतिदिन बानर गौ सेवा असहाय गरीबो की सेवा करने वाले भाजपा जिला कमेटी के सदस्य श्री राकेश केशरवानी और वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर यादव को दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन द्वारा आज सियाराम कुटीर चित्रकूट में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने इस अवसर पर  कहा कि श्रीराम की तपोस्थली राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की कर्मस्थली चित्रकूट में मानव सेवा का व्यापक क्षेत्र है, इस धरती में सेवा करने का अपार अवसर लाकडाउन के दौरान हम सबको मिला। जिन लोगों ने अपने हितों की चिंता छोड़कर बेजुबानों, गरीबों की सेवा की है ऐसे सभी लोग बधाई के पात्र हैं। कामदगिरि परिक्रमा में वैसे तो बहुत लोगो ने सेवा की है, जिससे भी जितना बन पड़ा है करने का प्रयास किया है। ऐसे संकट का

एकात्म मानव दर्शन" हमारी हजारों वर्षों की परंपराओं व चिंतन का निचोड़ - अभय महाजन

Image
एकात्म मानव दर्शन" हमारी हजारों वर्षों की परंपराओं व चिंतन का निचोड़ - अभय महाजन चित्रकूट, 19 जून 2020। सांची बौद्ध विश्वविद्यालय द्वारा योग एवं आयुर्वेद विभाग के तत्वाधान में योग जीवन शैली कोरोना के साथ भी - कोरोना के बाद भी कार्यशाला के अंतर्गत "अपनों से अपनी बात" के विशेष व्याख्यान के रूप में "प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं परंपराएं" विषय पर ऐप के माध्यम से व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन का उद्बोधन विशेष रूप से रखा गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के शोधार्थी छात्रों द्वारा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विचार विनिमय भी हुआ। विश्वविद्यालय के योग विभाग के अखिलेश कुमार एवं उपेंद्र बाबू खत्री द्वारा संयोजन करते हुए कोरोना काल में योग जीवन शैली और इस आयोजन की महत्वता से सभी को अवगत कराया। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने अपने उद्बोधन में महारानी लक्ष्मी बाई का स्मरण किया व 2 दिन पहले लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को नमन किया, जिन्होंने अपना बलिदान देकर भारत माता का वैभव बरकरार रखा। उन्होंने ब

चित्रकूट के सामान्यजन और संस्थायें ऑनलाइन सहभागिता कर सकेंगे- कुलपति प्रो गौतम

Image
विश्व योग दिवस पर प्रातः 7 बजे से ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन योगासन होगा। कोरोना संक्रमण प्रकोप के कारण ग्रामोदय स्टाफ इस बार अपने परिवार के साथ करेगा योगासन चित्रकूट के सामान्यजन और संस्थायें ऑनलाइन सहभागिता कर सकेंगे- कुलपति प्रो गौतम चित्रकूट, 18 जून 2020।  विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2020 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में  गतवर्षो की भांति  इस बार चित्रकूट की संस्थाओं का सामूहिक योगासन कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के विश्वव्यापी प्रकोप के कारण नही होगा बल्कि  योगासन का ऑनलाइन विशिष्ट आयोजन वेबिनार शैली पर होगा। ग्रामोदय का सम्पूर्ण स्टाफ अपने परिवार के साथ  21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे के मध्य इस ऑनलाइन आयोजन में सहभागिता करेगा।।इस आशय का निर्णय कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों को संपन्न बैठक में लिया गया। ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठान करेगा। शारीरिक शिक्षा और खेल यूनिट में पदस्थ योग विशेषज्ञ डॉ तुषार कांत शास्त्री ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम का अनुशासन संचालन और इसी यूनिट के

ग्रामोदय के कुलपति सहित विश्वविद्यालय परिवार ने राज्यपाल श्री लालजी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

ग्रामोदय के कुलपति सहित  विश्वविद्यालय परिवार ने राज्यपाल श्री लालजी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की 29 जून से आयोजित ग्रामोदय की परीक्षाये स्थगित दूरवर्ती मोड़ के पाठ्यक्रम प्राध्यापकों की बैठक 18 जून को चित्रकूट, 17 जून 2020 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम सहित पूरे ग्रामोदय परिवार ने महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति श्री लाल जी टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना चित्रकूट के आराध्य प्रभु श्री कामदनाथ से की है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा संचालित नियमित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की परीक्षाये 29 जून से आयोजित थी।संकाय अधिष्ठाताओ ने परीक्षा समय सारिणी भी अधिसूचित कर दी थी, जिसे जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय की 29 जून से घोषित परीक्षाये स्थगित कर दी गई है।कुलसचिव डॉ अजय कुमार द्वारा जारी आदेश में बताया है कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार परीक्षा की नवीन तिथियां  बाद में घोषित की जायेगी। दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम के निदेशक प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि 18 जून को दूरवर्ती मोड़ स

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक नेशनल वेबिनार के मुख्य वक्ता बने

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक  नेशनल वेबिनार के मुख्य वक्ता बने चित्रकूट,18 जून 2020। महात्मा  गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के  प्रोफेसर डॉ  सूर्य कान्त चतुर्वेदी  और प्रोफेसर डॉ आर सी त्रिपाठी ने गोस्वामी तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्रकूट द्वारा आयोजित एक दिवसीय  "इम्यूनिटी इन्हैंसमेट : अ नेसेसरी वेपन टु फाइट अगेंस्ट कोविड १९" विषयक वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार व्यक्त किये। कोविड -19  में इम्यूनिटी की भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए प्रो सूर्य कांत चतुर्वेदी ने कहा कि  जनसामान्य में इम्यूनिटी विशेष भूमिका है।इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आवश्यक जीवन शैली को विस्तार पूर्वक समझाते हुए प्रो चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं खानपान के महत्व को जीवन शैली में कैसे समावेशित करें, को विस्तार पूर्वक समझाया। शोध निदेशक प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कोरोनावायरस की संरचना को समझाते हुए कहा कि वायरस की संरचना में एक विशेष प्रकार की प्रोटीन स्पाइक बनाती है जो मानव कोशिका में एंजियोटेंशिन कन्वर्टिंग एंजाइम

पूरी दुनिया में फार्मेसी में भारत की एक अच्छी पहचान - पीयूष गोयल

Image
स्थानीय उत्पादनों का प्रोत्साहन एवं विश्वव्यापी सार्वभौम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वेबिनार में हुआ चिंतन पूरी दुनिया में फार्मेसी में भारत की एक अच्छी पहचान - पीयूष गोयल चित्रकूट, 15 जून 2020।  आत्मनिर्भर भारत की जो बात माननीय प्रधानमंत्री जी ने की है, तो आत्मनिर्भर होना इसका अर्थ केवल स्वदेशी होना ऐसा अपेक्षित नहीं है। इसको लेकर लोगों में कई प्रकार की उलझन दिखाई देती है। हमें ज्यादा मात्रा में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना है, परंतु जो वस्तुएं हमारे पास उपलब्ध नहीं है या उनकी उपलब्धता ज्यादा कीमत में हो रही है, उसे हम बाहर से ले सकते हैं। लेकिन प्रधानता हमें अपनी स्वनिर्मित वस्तुओं को देना है। अधिक मात्रा में वस्तुएं तैयार करके हम पूरे विश्व को निर्यात कर सकते हैं। उपरोक्त बातें भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य अतिथि के नाते कहीं। दीनदयाल शोध सस्थान के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अतंर्गत स्थानीय उत्पादनों का प्रोत्साहन एवं विश्वव्यापी सार्वभौम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप को विहिप एवं बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि

Image
दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप को विहिप एवं बजरंग दल ने दी श्रद्धांजलि । धर्म नगरी चित्रकूट के युवाओं ने अपराधियों को जल्द पकड़ने कि मांग की । चित्रकूट 15 जून 2020। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने नयागांव थाना में पदस्थ दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शोक सभा का आयोजन एमपीटी तिराहा पर किया। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक राजू त्रिपाठी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कल सड़क दुर्घटना में मां भारती ने आपना सपूत आरक्षक प्रबल प्रताप के रूप में खो दिया । वे मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे । अपने कर्तव्य के प्रति सजग और इमानदार थे । इस घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान कामतानाथ जी से प्रार्थना है। हम सतना पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हो। दिवंगत आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह  के छायाचित्र के समक्ष दो मिनट का मौन रख  पुष्प अर्पण  एवं मोमबत्ती जलाकर अपनी

दीनदयाल शोध संस्थान में स्थानीय उत्पाद से आत्मनिर्भर भारत विषय पर कल होगा राष्ट्रीय वेबिनार

Image
दीनदयाल शोध संस्थान में स्थानीय उत्पाद से आत्मनिर्भर भारत विषय पर कल होगा राष्ट्रीय वेबिनार चित्रकूट, 14 जून 2020। दीनदयाल शोध सस्थान के द्वारा दिनांक 15 जून को प्रातः11 बजे से आत्म - निर्भर भारत के अतंर्गत स्थानीय उत्पादनों का प्रोत्साहन एवं विश्वव्यापी सार्वभौम बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय राष्ट्रीय  वेबिनार का आयोजन किया जाना है। इसमें गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न कौशल क्षेत्रों में किए जा रहे प्रशिक्षणों के द्वारा युवाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हो रहे कार्यों पर भी परिचर्चा होगी।  इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल, KVIC के चेयरमैन डॉ• विनय सक्सेना, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं पंचायती राज के पूर्व महानिदेशक डॉ वाई आर रेड्डी, कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के डायरेक्टर डॉ• आर• के• सूरा, PWC फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, सृजन के फाउंडर वेद आर्या, महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास

ग्रामोदय में "कोविद -19, आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा" पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

ग्रामोदय में  "कोविद -19, आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा" पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित चित्रकूट,14 जून 2020 । कला  संकाय, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय द्वारा  "कोविद -19, आत्मनिर्भरता और उच्च शिक्षा" पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की प्रारंभ  कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने पर कोविद महामारी के गंभीर प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए  एक आत्मनिर्भर और अभिनव स्वदेशी मॉडल पर एक गंभीर पुनर्विचार की आवश्यकता व्यक्त की थी ।  वेबिनार में विशिष्ट वक्ता प्रो सुशील कुमार शर्मा, इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रो पी बुधोलिया, सांची विश्वविद्यालय बौद्ध-इंडिक अध्ययन, भोपाल, प्रो शुभा तिवारी, ए पी एस विश्वविद्यालय, रीवा, और डॉ अवधेश कुमार सिन्हा थे।  प्रो सुशील कुमार शर्मा ने गांधीवादी सिद्धांतों के साथ जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला।  परोक्ष रूप से उन्होंने कोविद की स्थिति का उल्लेख किया, जो विकास के वर्तमान दिनों के मॉडल के गंभीर पुनर्विचार के लिए मजबूर करता है।  गांधी अतीत और

प्रो आई पी त्रिपाठी की नवरचित पुस्तक डिफ्यूज केमिकल पॉल्युशन इन सेन्ट्रल इंडिया प्रकाशित

Image
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के  विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता  प्रो आई पी त्रिपाठी की नवरचित पुस्तक डिफ्यूज केमिकल पॉल्युशन इन सेन्ट्रल इंडिया प्रकाशित चित्रकूट,12 जून 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान और पर्यावरण संकाय के अधिष्ठाता प्रो आई पी त्रिपाठी द्वारा नवरचित  पर्यावरण विषय की विशिष्ट पुस्तक *डिफ्फुज केमिकल पॉल्युशन इन सेंट्रल इंडिया* का प्रकाशन हुआ है। प्रो त्रिपाठी की इस विशेष उपलब्धि पर लोगो ने उन्हें बधाई दी है।पुस्तक की विशेषता और विषय सामग्री पर जानकारी देते हुए प्रो आई पी त्रिपाठी ने बताया कि इस पुस्तक में देश के हृदय प्रदेश के पर्यावरण पर वायु व जल की गुणवत्ता का वर्णन किया गया है। रहवासी क्षेत्रो व औधोगिक क्षेत्रो के जल में घुलित ऑक्सीजन, कठोरता, जैव ऑक्सीजन माँग, अम्लीयता, क्षारीयता, भारी धातुओं, नाइट्रेट्स, सल्फेट्स इत्यादि अवयवों तथा वायु में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फ़र के ऑक्सएड्स, नाइट्रोजन के ऑक्सएड्स, कलिल ठोस पदार्थों की मात्रा इत्यादि प्राचलों का परीक्षण, गणना व विवेचना करते हुए उनकी जल व वायु मंडल में उपस्थित स

ग्रामोदय में प्रबंधन संकाय का एल्युमिनि मीट कम वेबीनार का आयोजन

Image
ग्रामोदय में प्रबंधन संकाय का एल्युमिनि मीट कम वेबीनार का आयोजन चित्रकूट, 12 जून, 2020। महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय मे ’’ सेल्फ रिलायन्ट इंडिया: अपारचुनिटीज एण्ड चैलेंजेंज’’ विषय पर ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबन्धन संकाय के द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में प्रबंधन संकाय के पुरातन छात्रों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रो. नरेश चन्द्र गौतम कुलपति, महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कहा कि भारत के ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मनिर्भरता का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। जो कालान्तर में अनेक कारणो से प्रभावित हो गया, वर्तमान समय में इसको आत्मनिर्भर बनाने के लिये कृषि एवं ग्रामोद्योगों के लिये विशेष रणनीति निर्माण करने की आवश्यकता है। उन्होने इस अवसर पर संकाय एवं विभाग के विकास के साथ ही वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों का सहयोग देने के लिए संकाय में पूर्व अध्ययनरत छात्रों का आवाहन किया।  प्रो. योगेश उपाध्याय कुलपति आई.टी.एम विश्वविद्यालय  बड़ौदा गुजरात ने बताया कि नानाजी देशमुख एवं पंडित दीनदय

12 जून को प्रबंधन संकाय के पूर्व छात्रों का ऑनलाइन सम्मेलन होगा।

Image
ग्रामोदय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर वेबीनार का आयोजन 12 जून को प्रबंधन संकाय के पूर्व छात्रों का ऑनलाइन सम्मेलन होगा। चित्रकूट, 10 जून  2020। महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में रिस्टोरेशन आफ सेल्फ कन्टेन्ड विलेज इकोनाॅमी: द वे टू सेल्फ रिलायन्ट इंडिया विषय पर ग्रामीण विकास एवं व्यवसाय प्रबन्धन संकाय के द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. नरेश चन्द्र गौतम कुलपति  महात्मा गाॅधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कहा कि भारत के ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मनिर्भरता एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। वर्तमान समय में इसको आत्मनिर्भर बनाने के लिये कृषि एवं ग्रामोद्योगों के लिये विषेष रणनीति निर्माण करने की आवश्यकता है।  प्रधनमंत्री जी  द्वारा  20 लाख करोड़ रूपये की दी गई कोविड सहायता राशि को नियोजित ढंग से उपयोग करने की आवश्यकता है। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल के सदस्य डॉ अभय महाजन ने बताया कि नानाजी देशमुख एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय का समस्त चिंतन ग्रामीण आत्मन