चित्रकूट के सामान्यजन और संस्थायें ऑनलाइन सहभागिता कर सकेंगे- कुलपति प्रो गौतम
विश्व योग दिवस पर प्रातः 7 बजे से ग्रामोदय विश्वविद्यालय में ऑनलाइन योगासन होगा।
कोरोना संक्रमण प्रकोप के कारण ग्रामोदय स्टाफ इस बार अपने परिवार के साथ करेगा योगासन
चित्रकूट के सामान्यजन और संस्थायें ऑनलाइन सहभागिता कर सकेंगे- कुलपति प्रो गौतम
चित्रकूट, 18 जून 2020। विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2020 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में गतवर्षो की भांति इस बार चित्रकूट की संस्थाओं का सामूहिक योगासन कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के विश्वव्यापी प्रकोप के कारण नही होगा बल्कि योगासन का ऑनलाइन विशिष्ट आयोजन वेबिनार शैली पर होगा। ग्रामोदय का सम्पूर्ण स्टाफ अपने परिवार के साथ 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे के मध्य इस ऑनलाइन आयोजन में सहभागिता करेगा।।इस आशय का निर्णय कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों को संपन्न बैठक में लिया गया। ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठान करेगा। शारीरिक शिक्षा और खेल यूनिट में पदस्थ योग विशेषज्ञ डॉ तुषार कांत शास्त्री ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम का अनुशासन संचालन और इसी यूनिट के विद्यार्थियों द्वारा योग प्रस्तुति की जायेगी। कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि इस ऑनलाइन योगासन कार्यक्रम में सामान्यजन और संस्थानों को भी ऑनलाइन सहभागिता का अवसर उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार सहित अधिष्ठाताजन भी शामिल रहे।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment